
एक बार फिर दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला पॉप्युलर एंडरॉयड स्मार्टफोन Samsung Galaxy A51 भारत में फिर सस्ता हो गया है। इस बार ‘A’ सीरीज के गैलेक्सी ए51 के साथ कंपनी ने गैलेक्सी ए71 की कीमत में भी कटौती की है। इन फोन्स को कम कीमत के साथ ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स पर खरीदा जा सकेगा। आइए आगे आपको बताते हैं कि प्राइस कट के बाद दोनों फोन्स किस कीमत पर सेल किए जा रहे हैं।
91मोबाइल्स को दोनों फोन्स की कीमत में कटौती की जानकारी मोबाइल रिटेल स्टोर्स द्वारा मिली है। सैमसंग ने Galaxy A-सीरीज के इन दोनों ही डिवाइस को इस साल के शुरुआती महीनों में पेश किया था। वहीं, इनमें Samsung Galaxy A51 को कुछ समय पहले दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाले पॉप्युलर एंडरॉयड स्मार्टफोन का अवॉर्ड मिला था। इसे भी पढ़ें: भारत में बदल रही Samsung की सूरत, जानें क्यूं बन रही यह कंपनी खास
नया प्राइस
सबसे पहले बात करते हैं सैमसंग गैलेक्सी ए51 की तो इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब ऑफलाइन 23,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ग्राहक इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन को 25,999 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, इन्हीं कीमत के साथ फोन कंपनी की साइट पर भी लिस्ट है।
इसके अलावा अगर बात करें गैलेक्सी ए71 की तो यह सिर्फ 8GB रैम और 128GB मैमोरी के साथ आता है। इस डिवाइस को अब ऑफलाइन स्टोर्स पर 30,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन को इसी कीमत में सेल किया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: बेस्ट कैमरा वाले टॉप 5 Samsung स्मार्टफोन, जिनकी कीमत है 20,000 रुपये से कम
इन फोन्स की कीमत में भी हुई कटौती
बता दें कि जीएसटी दरों में बदलाव के बाद दूसरी मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों के साथ ही सैमसंग ने भी अपने फोन्स की कीमत में बढ़ोतरी की थी। लेकिन, काफी समय से कंपनी अपने फोन्स की कीमत में कटौती कर रही है। जीएसटी के बाद कई कंपनियों द्वारा फोन्स की कीमत में कटौती की गई थी। जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

बता दें कि Galaxy A71 और Galaxy A51 के साथ कंपनी ने इंडस्ट्री फर्स्ट इनोवेशन Quick Switch को पेश किया था, इसके साथ ही “On-Device AI” आधारित Content Suggestions भी प्राइवेसी को और सिक्योर बनाता है। GenZ और Millennials आज हर रोज प्राइवेसी इश्यू को फेस करते हैं और इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए Quick Switch जैसा एक बेहद ही यूनिक सॉल्यूशन तैयार किया गया था।
Samsung Galaxy A71 की फुल स्पेसिफिकेशन्स के लिए यहां क्लिक करें।
Samsung Galaxy A51 की फुल स्पेसिफिकेशन्स के लिए यहां क्लिक करें।



















