Samsung Galaxy A52 5G फोन आ रहा है इंडिया, लॉन्च से पहले ही जानें क्या होगा प्राइस

Join Us icon

Samsung ने तकरीबन दो महीने पहले भारत में अपनी गैलेक्सी ‘ए’ सीरीज़ के तहत दो मोबाइल फोन Samsung Galaxy A52 और Samsung Galaxy A72 लॉन्च किए थे। ये स्मार्टफोन 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ मार्केट में उतारे गए थे, जिन्हें यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया है। वहीं अब खबर आ रही है कि इनमें से ही एक गैलेक्सी ए52 का 5जी मॉडल भी सैमसंग द्वारा बेहद जल्द इंडिया में लाया जाने वाला है। ताजा रिपोर्ट में भारत में लॉन्च होने वाले Samsung Galaxy A52 5G फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी दी गई है।

Samsung Galaxy A52 5G फोन के इंडिया लॉन्च की खबर सैममोबाइल वेबसाइट द्वारा दी गई है। इस वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि सैमसंग कंपनी गैलेक्सी ए52 का 5जी वेरिएंट भारत में लॉन्च करने वाली है और यह फोन SM-A526B मॉडल नंबर के साथ मार्केट में एंट्री लेगा। रिपोर्ट के अनुसार इस फोन का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और बेहद जल्द यह मार्केट में उतार दिया जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो गैलेक्सी ए52 5जी की कीमत 30,000 रुपये के करीब होगी और यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750 चिपसेट पर रन करेगा।

Samsung Galaxy A52

अगर बात करें डिजाइन की तो Samsung Galaxy A52 के 5G और 4G वेरिएंट दोनों एक समान ही हैं। इस फोन को कंपनी ने को होल-पंच डिसप्ले पर लाॅन्च किया गया है जो कि बीच में स्थित है। इस होल-पंच से स्क्रीन के तीन किनारें बेजल लेस हैं। वहीं, बॉटम में हल्का सा बाॅडी पार्ट मौजूद है। साथ ही फोन के रियर पर क्वाड कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में तीन कैमरे लेंस और उनके साइड में एक कैमरा लेंस व एलईडी लाइट है। सैमसंग गैलेक्सी ए52 का डायमेंशन 75.1 x 159.9 x 8.4एमएम है और फोन का वज़न 189 ग्राम है। इस फोन ने Awesome Black, Awesome White, Awesome Blue और Awesome Violet कलर में एंट्री ली है। इसके अलावा यह फोन वाटर और डस्ट रसिस्टेंस सेटिंग के साथ आता है।

Samsung Galaxy A52 5G phone India launch soon Price Sale specs

Samsung Galaxy A52 4G के साथ फास्ट 90Hz रिफ्रेश रेट वाला FHD पैनल और इसी फोन के 5G वेरिएंट के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है जिससे यूजर्स को अभूतपूर्व स्मार्टफोन एक्सपीरियंस मिलता है। हाई क्वालिटी, यूजर-फ्रेंडली और फास्ट स्मार्टफोन है जिसे आप बिना रुके ब्राउजिंग, बिंज-वॉच, गेम खेलने, मल्टीपल ऐप को यूज करने के अलावा कई दूसरी चीजों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इन दोनों वेरिएंट मेें 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है।

यह भी पढ़ें : 5G ट्रायल्स को इंडिया में मिली मंजूरी, सभी चीनी कंपनियां लिस्ट से बाहर

फोटोग्राफी के लिए Galaxy A52 5G और 4G वेरिएंट में एक जैसे ही कैमरा स्पेसिफिकेशन्स दी गई हैं। फोन में कुल 5 कैमरे दिए गए हैं, जिसमें से चार रियर पर और एक फ्रंट पर मौजूद है। अगर बात करें पहले रियर पर मौजूद क्वाड कैमरा सेटअप की तो इसमें अपर्चर F1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, अपर्चर F2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, अपर्चर F2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ और अपर्चर F2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में अपर्चर F2.2 के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy A52 5G phone India launch soon Price Sale specs

इस फोन में जरूरी सेंसर्स और पोर्ट्स जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं। फोन में एक्सेलेरोमीटर, ग्रिप सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर, 5G और LTE नेटवर्क सपोर्ट दिया गया है। इतना ही है, इसमें आपको मिलेगा डॉल्बी अट्मॉस, जिसका अनुभव आप हेडफोन के साथ ले सकते हैं। इसके अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसे लेकर कंपनी का वादा है कि एक बार चार्ज करने पर यह दो दिन का बैकअप देगी। साथ ही फोन Android 11 पर आधारित OneUI 3.1 पर काम करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here