
सैमसंग अपने मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को आगे बढ़ा सकता है। कंपनी का नया डिवाइस Samsung Galaxy A57 5G होने की उम्मीद है क्योंकि डिवाइस IMEI डेटाबेस पर लिस्ट हुआ है। जिससे इसके जल्द बाजार में आने की उम्मीद बढ़ गई है। हालांकि लिस्टिंग में स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इससे डिवाइस का मॉडल नंबर SM-A576U1 सामने आया है। आइए, आगे संभावित डिटेल्स जानते हैं।
अगस्त के महीने में इस डिवाइस की बेंचमार्क लिस्टिंग में इसके ग्राफिक्स परफॉरमेंस की जानकारी सामने आई थी। Galaxy A57 5G ने OpenCL में 6580 का स्कोर प्राप्त किया था। जो Exynos 1580 में इस्तेमाल हुए Xclipse 540 GPU के समान है, लेकिन इसमें AMD की RDNA 3.5 माइक्रोआर्किटेक्चर का उपयोग किया गया है, जो Exynos 2500 से ली गई है यानी बेहतर ग्राफिक्स परफॉरमेंस का वादा करती है।
आगामी Samsung Galaxy A57 5G फोन में 8GB RAM वाला बेस मॉडल आने की उम्मीद है। जबकि 12GB RAM वाला विकल्प भी उपलब्ध हो सकता है। यह कॉन्फिग्रेशन पूर्व मॉडल Galaxy A56 जैसा ही है। वहीं, अब तक आई लिस्टिंग के अनुसार आने वाले साल 2026 में यह सैमसंग डिवाइस मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन में अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
पूर्व मॉडल सैमसंग गैलेक्सी ए56 5जी फोन 1080 x 2340 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाले 6.7-इंच की फुलएचडी+ इनफिनिट-ओ एचडीआर डिस्प्ले के साथ आता है। इस पर 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1900निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट है। साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन मिलता है। Galaxy A56 5G फोन Android 15 आधारित One UI 7 पर रन करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें सैमसंग का ही 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना एक्सीनोस 1580 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। वहीं, ग्राफिक्स के लिए इसमें AMD Xclipse 540 GPU मौजूद है। यह सैमसंग फोन 6 साल की सिक्योरिटी अपडेट व 6 जेनरेशन की ओएस अपडेट देता है।
फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन OIS सेंसर, 12 मेगापिक्सल ultra-wide एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। बैटरी के मामले में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 45वॉट फास्ट चार्जिंग है। अन्य फीचर्स के रूप में 5GHz Wi-Fi, Bluetooth 5.3 और NFC, 3.5एमएम हेडफोन जैक USB Type-C ऑडियो और Stereo स्पीकर मिल जाएंगे।
अपकमिंग Samsung Galaxy A57 5G के लॉन्च के बाद इसका मुकाबला Xiaomi 14 Civi, Realme 15 5G और iQOO Neo 10 जैसे डिवाइस से हो सकता है। हालांकि सैमसंग का A-सीरीज फोन बेहतर सॉफ्टवेयर सपोर्ट और मजबूत ब्रांड वैल्यू प्रदान कर सकता है। इसलिए इसे ग्राहक ज्यादा पसंद कर सकते हैं। हालांकि असल टक्कर डिवाइस के असल स्पेसिफिकेशंस और कीमत आने के बाद ही समझ आ सकेगी।
Samsung Galaxy A57 5G उन यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प बन सकता है। जो सैमसंग ब्रांड को पसंद करते हैं और मिड रेंज में नया फोन ढूंढ रहे हैं। यदि आप भी आने वाले साल 2026 में नया डिवाइस लेने का मन बना रहे हैं तो आगामी मोबाइल का इंतजार किया जा सकता है। हम आपको इससे जुड़े और भी अन्य अपडेट लगातार देते रहेंगे। हमारे साथ बने रहें। (सोर्स)










