सैमसंग गैलेक्सी ए6 की कीमत​ फिर हुई कम, मिल रहा है लॉन्च प्राइज़ से 6,500 रुपये सस्ता

Join Us icon

सैमसंग कंपनी साल 2019 की शुरूआत से ही एग्रेसिव नज़र आ रही है। कंपनी ने हाल ही में इं​डियन मार्केट में गैलेक्सी एम सीरीज़ की शुरूआत करते हुए गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जो स्मार्टफोन यूजर्स द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं। वहीं अब अपने फैन्स को तोहफा देते हुए सैमसंग इंडिया ने अपने हिट स्मार्टफोन गैलेक्सी ए6 की कीमत में भी बड़ी कटौती की है। कंपनी की ओर से गैलेक्सी ए6 की कीमत सीधे 4,500 रुपये कम कर दी गई है और आज से ही इस फोन को कम दाम पर खरीदा जा सकता है।

शाओमी रेडमी और सैमसंग गैलेक्सी एम10 को टक्कर देने आ रहा है एलजी के12+

सैमसंग की ओर गैलेक्सी ए6 की कीमत में सीधे 4,500 रुपये की कटौती की गई है। सबसे पहले आपको बता दें कि यह दूसरी बार है जब कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी ए6 का दाम कम किया है। इससे पहले गैलेक्सी ए6 में 2,000 रुपये की कटौती की जा चुकी है। नए प्राइज़ कट के बाद फोन का 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट जो 21,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था उसे अब 15,490 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं 22,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए गैलेक्सी ए6 के 64जीबी मैमोरी वेरिएंट का मूल्य सैमसंग द्वारा 4,000 रुपये कम किया गया है और इस वेरिएंट को अब 16,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

samsung galaxy a6 price cut in india rs2000 in hindi

सैमसंग गैलेक्सी ए6 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन इ​नफिनिटी डिसप्ले के साथ मैटल यूनिबॉडी डिजाईन पर पेश किया है। इस फोन में 5.6-इंच की एचडी+ सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है। यह फोन एंडरॉयड ओरियो आधारित है तथा सैमसंग के ही एक्सनॉस 7 सीरीज़ के चिपसेट पर कार्य करता है। कंपनी की ओर से इस फोन में 4जीबी की रैम मैमोरी दी गई है तथा दोनों ही स्टोरेज वेरिएंट की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।

6जीबी रैम और 5,000एमएएच बैटरी से लैस होगा 3 रियर कैमरे वाला सैमसंग गैलेक्सी एम30

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो गैलेक्सी ए6 के बैक तथा फ्रंट दोनों पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर दिए गए हैं। बेसिक क्नेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी ए6 को कंपनी की आॅफिशियल वेबसाइट के साथ ही अमेज़न इंडिया और पेटीएम, सैमसंग शॉप तथा सैमसंग स्टोर से नई कीमतों पर खरीदा जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here