जल्द लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2017)

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2016/12/samsung.jpg

सैमसंग अपनी ‘ए’ सीरीज़ के तहत आने वाले नए साल में सैमसंग गैलेक्सी ए3 (2017), गैलेक्सी ए5 (2017) और गैलेक्सी ए7 (2017) को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है। हालांकि कंपनी की ओर से इनमें से किसी भी फोन को लेकर कोई खुलासा नहीं किया हैं लेकिन एक ताजा लीक में सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2017) को वाईफाई सर्टिफाईड दिखाया है।

गौरतलब है कि हाल ही में गैलेक्सी ए7 (2017) के मीडिया इन्वाईट लीक के ज​रिये सामने आए थे और अब वाई फाई अलाईन्स पर इस डिवाईस को वाई फाई सर्टिफाईड बताया है। डब्ल्यूएफए पर सर्टिफिकेट के साथ फोन का मॉडल नंबर एसएम-ए720एक्स दर्शाया गया है। आपको बता दें कि पहले सामने आई जान​कारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2017) के इंटरनेशनल वेरिएंट का मॉडल नंबर एसएम-ए720एफ बताया गया था। इसलिए इस बात की प्रबल उम्मीद है कि वेब पर सर्टिफाईड फोन गैलेक्सी सीरीज का ए7 (2017) ही है।

सैमसंग के इस नये डिवाइस को कुछ दिनों पहले गोल्ड कलर में है दिखाया गया था। जिसमें फोन के फ्रंट पैनल के ऊपर सेल्फी कैमरा के लैंस ​तथा नीचे की ओर होम बटन दिखाए गए थे।

गैलेक्सी ए7 (2017) के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो इसमें 5.5 या 5.7 इंच की 1080 x 1920 रेज्यूलेशन वाली डिस्प्ले हो सकती है। यह एंडरॉयड 6.0.1 पर रन कर सकता है। ए7 (2017) को एक्सनोस 7880 चिपसेट पर पेश किया जा सकत है। फोन में आपको 1.8 गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।

4जीबी रैम और 32मैमोरी के साथ लॉन्च हुआ माटो एम, जानें फीचर, स्पेसिफिकेशन और कीमत

इसके साथ ही फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी उपलब्ध होने की उम्मीद है। साथ ही इसमें टाईप-सी यूएसबी पोर्ट भी हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा तथा पावर बैक के लिए इसमें 3,600 एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। गैलेक्सी ए7 2017 को आईपी68 रेटेड बताया गया है अर्थात यह फोन का वॉटर प्रूफ भी हो सकता हैं।