
साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग अगले साल के लिए चुपचाप बड़ी तैयारी कर रही है। इस साल की तरह ही कंपनी नए साल में भी नए फोन्स को पेश कर ग्राहकों के लिए अलग-अलग बजट में ढेरों ऑप्शन उपलब्ध कराने वाली है। कुछ समय से नए साल में आने वाले Samsung Galaxy A72 को लेकर जानकारी सामने आ रही है, जिसे अबतक कई सर्टिफिकेशन साइट पर भी स्पॉट किया जा चुका है। वहीं, अब इस फोन को कथित तौर पर गीकबेंच लिस्टिंग में देखा गया है, जिससे पता चलता है कि स्मार्टफोन के 4G वेरिएंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट होगा।
गीकबेंच लिस्टिंग
गीकबेंच पर लिस्टिंग के अनुसार, मॉडल नंबर SM-A725F के साथ एक सैमसंग फोन, जिसे Galaxy A72 4G माना जा रहा है। इसके अलावा फोन को सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमश: 526 और 1,623 स्कोर मिले हैं। साथ ही लिस्टिंग में पता लगा है कि डिवाइस क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसका नाम ‘atoll’ है। इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट के साथ जोड़ा गया है। उम्मीद की जा रही है कि फोन 8 जीबी रैम और एंडऱयड 11 पर काम करेगा। इसे भी पढ़ें: Exclusive: Samsung Galaxy A32 की लाइव इमेज आई सामने, ऐसा होगा डिजाइन
गैलेक्सी ए52 4जी और सैमसंग गैलेक्सी ए72 4जी
आपको याद दिला दें कि कुछ समय पहले ही Galaxy A52 4G को हाल ही में स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट के साथ बेंचमार्किंग वेबसाइट पर भी देखा गया था। वहीं, गैलेक्सी ए52 4जी और सैमसंग गैलेक्सी ए72 4जी के गीकबेंच के रिज़ल्ट सामन लग रहे हैं।
डिजाइन
वहीं, हाल ही एक रिपोर्ट में बताया गया था कि स्मार्टफोन 4जी और 5जी दो कनेक्टिविटी वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही एक टिपस्टर ने इस फोन के कुछ रेंडर भी लीक किए थे, जिसमें फोन के डिजाइन की जानकारी सामने आई थी। रेंडर्स से पता लगा था कि फोन में फ्लैट होल-पंच कटआउट होगा। इसे भी पढ़ें: Samsung ला रहा अपना सबसे सस्ता 5G फोन Galaxy A22, क्या OnePlus Nord की होगी छुट्टी?
इसके अलावा फोन में बैक पैनल पर रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल चार सेंसर और एक एलईडी फ्लैश है जो कि सैमसंग की ब्रांडिंग के साथ आता है। फोन में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन राइट साइड में प्लेस हैं। साथ ही डिवाइस में 3.5mm ऑडियो जैक, सपीकर ग्रिल, माइक्रोफोन और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट बॉटम में हैं। इसके अलावा फोन के टॉप पर सिम ट्रे की जगह दी गई है।
कैमरा और लॉन्च डेट
गैलेक्सी ए72 4जी में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। सैमसंग गैलेक्सी A72 5G लॉन्च 2021 की पहली छमाही में आने की उम्मीद है। हालांकि, अभी कंपनी की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।




















