Samsung Galaxy A72 होगा कंपनी का पहला 5 रियर कैमरे वाला फोन, देखें कितनी होगी पावर

Join Us icon

Samsung ने इस साल की शुरूआत में 64 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरे से लैस अपना पावरफुल स्मार्टफोन Samsung Galaxy A71 टेक मंच पर पेश किया था। अपनी लुक और स्पेसिफिकेशन्स के चलते यह सैमसंग फोन भारतीय यूजर्स द्वारा भी काफी पसंद किया गया है जो फिलहाल रुपये की शुरूआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। आज खबर आई है कि सैमसंग इस स्मार्टफोन का अपग्रेडेड मॉडल Samsung Galaxy A72 के रुप में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और यह सैमसंग का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें 5 रियर कैमरा सेंसर्स दिए जाएंगे।

Samsung Galaxy A72 जानकारी एक लीक के जरिये सामने आई है। लीक में दावा किया गया है कि गैलेक्सी ए72 को सैमसंग द्वारा पेंटा रियर कैमरा सेटअप के साथ बाजार में उतारा जाएगा। गौरतलब है कि सैमसंग ने अभी तक अपने किसी भी स्मार्टफोन में 5 रियर कैमरा सेंसर्स नहीं दिए हैं, ऐसे में गैलेक्सी ए72 पेंटा कैमरा वाला सैमसंग का पहला स्मार्टफोन होगा। इस लीक में फोन के सभी रियर कैमरा सेंसर्स के साथ ही सेल्फी कैमरे की डिटेल भी सार्वजनिक की गई है।

Samsung Galaxy A72 will support penta rear camera and 32 mp selfie

लीक की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी ए72 के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 3एक्स ज़ूम क्षमता वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 5 मेगापिक्सल का मोनो लेंस और 5 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करेगा। इसी तरह सेल्फी के लिए Samsung Galaxy A72 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात कही गई है।

Samsung Galaxy A71

सैमसंग गैलेक्सी ए72 का लॉन्च तो अभी दूर मालूम पड़ता है लिहाजा गैलेक्सी ए71 की बात करें तो यह स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में 30,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस फोन में 6.7-इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर ऐमोलेड इनफिनिटी-ओ डिसप्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसके अलावा फोन में दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टा-कोर एसओसी है, जिसमें 8जीबी रैम और 128जीबी की स्टोरेज मौजूद है।

यह भी पढ़ें : 6000mAh बैटरी और 64MP कैमरे वाले Samsung Galaxy M31s की कीमत हुई कम, जानें क्या है नया प्राइस

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर f/1.8 लेंस और 12-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर f/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस होगा। इसके अलावा फोन में 5-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर f/2.2 लेंस और 5-मेगापिक्सल सेंसर f/2.4 मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy A72 will support penta rear camera and 32 mp selfie

कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसेक अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 4,500mAh बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग ऑप्शन दिया गया है। वहीं, फोन एंडरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here