6000mAh बैटरी और 64MP कैमरे वाले Samsung Galaxy M31s की कीमत हुई कम, जानें क्या है नया प्राइस

Join Us icon

Samsung ने अपने दो लो बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M01 और Samsung Galaxy M11 की कीमतों में कटौती की है जिसके बाद ये फोन आज से ही नए दामों पर सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर अपने फैन्स के लिए सैमसंग ने ऑफलाईन मार्केट में मौजूद अपने 6,000एमएएच बैटरी और 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले पावरफुल फोन Samsung Galaxy M31s पर भी प्राइस कट की घोषणा कर दी गई है। सैमसंग ने इस फोन कीमत सीधे 1,000 रुपये कम कर दी है।

सैमसंग गैलेक्सी एम31एस को इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था जिनमें से फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ऑफलाईन मार्केट में 20,499 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 22,499 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। लेकिन अब इस फोन का दाम 1,000 रुपये करने के बाद रिटेल स्टोर्स पर गैलेक्सी एम31एस के 6 जीबी रैम वेरिएंट को 19,499 रुपये तथा 8 जीबी रैम वेरिएंट को 21,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy M31s price cut by rs 1000 in india offline stores

Samsung Galaxy M31s

फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी की ओर से गैलेक्सी एम31एस को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोले​ड डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन बेजल लेस है जिसमें उपर की ओर ठीक बीच में पंच-होल दिया गया है। सैमसंग ने इस स्क्रीन को इनफिनिटी ‘ओ’ डिसप्ले का नाम दिया है। यह भी पढ़ें : Redmi Note 10 स्मार्टफोन 4,820एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च

Samsung Galaxy M31s को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया गया है जो सैमसंग वनयूआई पर काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग का ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एम31एस को इंडिया में दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिसमें से बेस वेरिएंट जहां 6 जीबी रैम सपोर्ट करता है वहीं दूसरे में 8 जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। दोनों ही वेरिएंट 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy M31s क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो फोन के बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर स्क्वायर शेप में स्थित है। कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX682 सेंसर दिया गया है जिसके साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : और भी सस्ते हुए Samsung Galaxy M01 और Galaxy M11 स्मार्टफोन, कीमत में हुई 1000 रुपये की कटौती

Samsung Galaxy M31s डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के दाएं पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं फोन फेस अनलॉक फीचर से लैस है। इसी तरह पावर बैकअप के​ लिए यह सैमसंग फोन 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। इस फोन को Mirage Black और Mirage Blue कलर में खरीदा जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here