
इंडिया में Samsung का A सीरीज काफी पॉपुलर है। खास कर ऑफलाइन स्टोर्स पर इसे काफी पसंद किया जाता है। ये ऑलराउंडर फोन होते हैं जो न सिर्फ स्टाइल बल्कि अपने रफ एंड टफ फीचर्स से यूजर्स को काफी आकर्षित करते हैं। हाल में कंपनी ने Samsung Galaxy A73 को भारत में लॉन्च किया है। यह फोन पिछले साल लॉन्च Galaxy A72 का अपग्रेड मॉडल है। हालांकि अक्सर देखा जाता है कि अपग्रेड के नाम पर कंपनियां एक या दो फीचर नए देकर उसे अपग्रेड कहती हैं लेकिन Galaxy A73 में आपको ऐसा नहीं मिलेगा। कंपनी ने काफी कुछ बदल दिया है। हालांकि आपके पास सवाल जरूर होगा कि यह बदलाव कैसा है? क्या फोन का परफॉर्मेंस पहले से बेहतर हो गया है और अपग्रेड करने के लायक है या फिर पहले से ज्यादा डाउनग्रेड कर दिया गया है? अपने इस रिव्यू में हमने आपकी इन्हीं सवालों के जवाब देने की कोशिश की है। तो चलिए शुरुआत डिजाइन से करते हैं।
ऑसम डिजाइन
सबसे पहले Samsung Galaxy A73 के बारे में यही कहूंगा कि इसे देखने के बाद आपको फोन को हाथ में लेने का मन जरूर करेगा। इसकी बॉडी मैटल फ्रेम पर बनी है लेकिन बैक पैनल पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक का है। हालांकि क्वालिटी बहुत ही अच्छी है। फोन का पैनल मैट फिनिश में है और इसकी वजह से हाथों से फिसलता भी नहीं है। वहीं पहले जहां सैमसंग फोन साइड से थोड़े कर्व्ड होते थे। वहीं इस बार बॉक्स डिजाइन है। ऐसे में आपको नयेपन का अहसास करता है। यह काफी स्लिम भी है और आज के भारी भरकम फोन के मुकाबले थोड़ा हल्का है। इसका वजन 181 ग्राम है। ऐसे में यह न सिर्फ हाथों को काफी आराम देता है बल्कि इसकी बॉडी पकड़ने पर बेहतर अहसास भी कराता है। यह फोन भारतीय बाजार में Awesome Mint, Awesome Grey और Awesome White सहित तीन रंगों में उपलब्ध है। बहुत सारे लोगों को Awesome Mint पसंद आएगा। परंतु अगर मेरी पसंद पूछी जाए जो इस बार Awesome White मुझे काफी अच्छा लगा। इसे भी पढ़ें : ASUS ROG Phone 5s रिव्यू: गेमिंग में है बेस्ट लेकिन नयापन नहीं
हार्डवेयर बटन और पोर्ट को देखें तो फोन के दाईं ओर कंपनी ने वॉल्यूम और पावर बटन दिया है। वहीं उपर की ओर सिम कार्ड स्लॉट और नीचे की ओर लाउडस्पीकर ग्रिल और USB Type-C पोर्ट मिलेगा। फोन में डुअल कार्ड स्लॉट दिया गया है जहां दूसरा स्लॉट हाइब्रिड है।
डिजाइन के मामले में फोन काफी अच्छा है लेकिन कहा जा सकता है कि इस प्राइस में ग्लास बॉडी होती तो और बेहतर होता। वहीं 3.5 एमएम ऑडियो जैक की कमी भी खलती है। परंतु इन कमियों को दूर करता है IP67 रेटिंग। अर्थात फोन में बहुत हद तक पानी और धूल अवरोधक है। यह फोन 1 मीटर पानी में 30 मिनट तक रह सकता है। इसे भी पढ़ें : Samsung Galaxy S22 Ultra रिव्यू : हर मामले में परफेक्ट फोन है
क्रिस्प डिसप्ले
सैमसंग फोन की जब भी बात होती है तो लोग डिसप्ले को लेकर काफी चर्चा करते हैं और गैलेक्सी ए73 के डिसप्ले की भी बातें जरूर होंगी। फोन का डिसप्ले काफी अच्छा है। इसमें आपको सेंटर पंच होल डिसप्ले देखने को मिलेगा जो कि काफी छोटा है। कंपनी ने 6.7 इंच की स्क्रीन दी है जो 1080 x 2400 पिक्सल रेजल्यूशन यानी कि एचडी+ रेजल्यूशन के साथ आता है। वहीं स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass v5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। जैसा कि देखा जाता है ए सीरीज के साथ कंपनी अपने फ्लैगशिप फीचर्स को भी पेश करती है इसमें भी आपको 120 रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन देखने को मिलेगी। हालांकि सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि कंपनी ने सुपर एमोलेड प्लस डिसप्ले का उपयोग किया है।
अच्छी बात यह कही जा सकती है कि फोन का पीक ब्राइटनेस 800 nits है। ऐसे में तेज रोशनी के दौरान भी स्पष्ट व्यू पा सकेंगे। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि यदि आप OTT सर्विस स्ट्रीम करते हैं तो यह फोन आपको काफी पसंद आने वाला है। क्योंकि इसमें आप Netflix जैसे ऐप्स से HDR content को स्ट्रीम कर सकते हैं। फोन का डिसप्ले काफी क्रिस्प है और बेज़ल बेहद कम। ऐसे में फुल व्यू का मजा आता है और आव वीडियो और गेमिंग को अच्छे से एन्जॉय कर पाएंगे। डिसप्ले के मामले में हमें कोई कमी नहीं मिली। इसे भी पढ़ें : Sennheiser CX Plus रिव्यू: जानें प्रीमियम कैटेगरी वाले इस TWS earbuds में कितना है दम
परफॉर्मेंस कैसा है!
इस सेगमेंट में आप samsung Galaxy A73 को थोड़ा साधारण कह सकते हैं। कंपनी ने इसे Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ पेश किया है। वैसे तो यह प्रोसेसर परफॉर्मेंस के मामले में काफी अच्छा है लेकिन इस बजट में इससे भी बेस्ट प्रोसेसर वाले फोन उपलब्ध हैं। बल्कि खुद सैमसंग का ही एम सीरीज का फोन 25 हजार रुपये के बजट में इस प्रोसेसर के साथ आता है। ऐसे में यहां पर यूजर्स को थोड़ी निराशा जरूर हो होती है। 6nm फैब्रिकेशन पर तैयार इस फोन में आपको 20.4 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलेगा जो कि क्रयो आर्किटेक्चर पर बना है। इसके साथ ही ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो Adreno 642L जीपीयू मिलेगा। इसे 8GB, LPDDR4X रैम का साथ प्राप्त है। फोन में रैम प्लस सपोर्ट है जहां आप 8GB के वर्चुअल रैम का उपयोग कर पाएंगे। यानी कि कुल 16GB रैम सपोर्ट आपको मिल जाता है। ऐसे में आपको परफॉर्मेंस में कोई शिकायत नहीं मिलेगी।
परफॉर्मेंस की बात हो रही है तो बता दूं कि इसमें हमारे बेंचमार्क टेस्ट में एनटूटू पर 5,30,293 का स्कोर कर पाया। वहीं ग्राफिक्स बेंचमार्क जीएफएक्स पर यह मैनहटन पर 4,278 का स्कोर 69 फ्रेम और टीरेक्स पर 6089 109 फ्रेम तक गया। इसी तरह सीपीयू परफॉर्मेंस के लिए अपने गीकबेंच रन किया और वहां सिंगल कोर पर यह 725 और मल्टी कोर पर 2,796 तक का स्कोर कर पाया। कुल मिलाकर कहें तो इस बजट में अच्छा है लेकिन कई फोन फ्लैगशिप ग्रेड परफॉर्मेंस के साथ उपलब्ध हैं और वहीं यह थोड़ा पीछे रह जाता है।
हालांकि एक बात जिसके लिए मैं इसकी बड़ाई करना चाहूंगा और वह है गेमिंग परफॉर्मेंस। हमने इसमें आधे घंटे से ज्यादा गेम खेला और हमें फ्रेम ड्रॉप या लैग देखने को नहीं मिला। वहीं हीटिंग की समस्या भी ज्यादा नहीं मिली। रही बात स्टोरेज की तो कंपनी ने इसे 128GB और 256GB के साथ पेश किया है। आपको मैमोरी कार्ड सपोर्ट देखने को मिल जाएगा।
कैमरे में है दम
कैमरे के मामले में Samsung Galaxy A73 5G आपको जरूर इम्प्रेस करेगा। हालांकि आज ट्रेंड देखा जा रहा है कि कंपनियां सिर्फ डुअल या ट्रिपल कैमरे के साथ ही फोन को लॉन्च कर रही हैं लेकिन सैमसंग ने यहां कंजूसी नहीं की है और फोन में आपको 108MP का मेन कैमरा मिलेगा जो कि f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। वहीं 12 MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है जिसे f/2.2 अपर्चर के साथ पेश किया गया। तीसरा ल और चौथा लेंस 5 MP के हैं जो Macro और Depth के लिए दिए गए है। ये दोनों लेंस f/2.4 अपर्चर के हैं।
बड़े मेगापिक्सल के साथ कंपनी ने इसे OIS और VDIS जैसे फीचर्स से लैस किया है। ओआईएस न सिर्फ पिक्चर क्लिक करने के दौरान बेहतर स्टेबलाइजेशन देगा बल्कि नाइट फोटोग्राफी में भी काफी बेहतर काम करता है। वहीं VDIS वीडियो शूटिंग के दौरान अच्छा स्टेबलाइजेशन में आपकी मदद करता है।
पिक्चर क्वालिटी की बात करें तो फुल डिटेलिंग में फोटो क्लिक कर रहा था। परंतु थोड़ा सा ओवर एक्सपोज देखने को मिला। हालांकि कैमरे के साथ एचडीआर है लेकिन तेज रोशनी में फोटो थोड़े ओवर एक्सपोज तो हो रहे थे। हालांकि कलर कॉम्बिनेशन काफी बेहतर थे और पोट्रेट फोटो तो बेहद ही शानदार ले रहा था।
रही बात वीडियो की तो पोट्रेट वीडियो भी आपको पसंद आएगार। परंतु मुझे सैमसंग का स्लो मोशन वीडियो काफी पसंद है और इसमें भी यह काफी शानदार रहा।
रियर के साथ ही फोन का फ्रंट कैमरा भी आपको काफी इम्प्रेस करेगा। कंपनी ने इसे 32 एमपी की कैमरे के साथ पेश किया है जो f/2.2 अपर्चर वाला है और सिंगल कैमरे के साथ ही वाइड एंगल सपोर्ट दिया गया है। फ्रंट में भी आपको पोर्ट्रेट मोड मिलता है और काफी इम्प्रेसिव है। सैमसंग के इस फोन की सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि स्किन टोन को काफी अच्छे से मेंटेन रखता है। फोन में फ्रंट और बैक दोनों में आपको 4के रिकॉर्डिंग मिल जाता है।
बैटरी कनेक्टिविटी
सैमसंग गैलेक्सी ए73 5जी में आपको 5000 mAh की बैटरी दी गई है। सबसे अच्छी बात लगी कि बड़ी बैटरी के बावजूद कंपनी ने फोन के वजन को काफी मेंटेंन किया है। फोन में 25 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है लेकिन कंपनी ने फोन के साथ चार्जर नहीं दिया है। आपको सिर्फ यूएसबी Type-C केबल मिलेगा। रही बात बैटरी की तो काफी अच्छा है। पीसी मार्क टेस्ट पर यह फोन साढ़े बारह घंटे से भी ज्यादा तक सरवाइव कर पाया जो कि बहुत ही अच्छा स्कोर कहा जाएगा।
Samsung Galaxy A73 5G में आपको डुअल सिम सपोर्ट मिलेगा। फोन में डुअल 4G के साथ डुअल 5G सपोर्ट है और दोनों स्लॉट में आप 5जी का लाभ ले सकते हैं। वहीं कंपनी ने इसमें डुअल बैंड wiFi का सपोर्ट दिया है और आप फास्ट 5 गीगाहर्ट्ज वाईफाई का उपयोग कर सकते हैं। वहीं इसमें आपको ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिल जाता है।
निष्कर्ष
सभी कुछ देखने के बाद बात आती है निष्कर्ष की तो बता दूं कि भारतीय बाजार में Samsung Galaxy A73 5G की कीमत है 41,999 रुपये। यदि आप सिर्फ प्रोसेसर और गेमिंग की बात करें तो इस प्राइस में यह फोन थोड़ा महंगा कहा जा सकता है। परंतु यदि आप ओवर ऑल फोन के लुक, कैमरा और डिजाइन की बात करें तो कहा जा सकता है कि इस फोन को आप ले सकते हैं। हल्का और स्टाइलिश लुक, बड़ी बैटरी और शानदार कैमरे के साथ OIS और वॉटर व डस्ट प्रूफ आईपी रेटिंग इसे दूसरों से अलग बना देता है।


























