सिर्फ 8,999 रुपये में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy F02s, इसमें है 5,000एमएएच बैटरी, ट्रिपल कैमरा और 4जीबी रैम

Join Us icon

फ्लैगशिप सेग्मेंट में धमाल मचाने वाली टेक कंपनी Samsung इन दिनों लो बजट सेग्मेंट में भी काफी एग्रेसिव नज़र आ रही है। और हो भी क्यों ना, भारत में सबसे ज्यादा डिमांड इसी सेग्मेंट के स्मार्टफोंस की है। सस्ते स्मार्टफोन पसंद करने वाले लोगों के लिए सैमसंग ने आज दो नए फोन बाजार में उतारे हैं जिन्होंने Samsung Galaxy F02s और Samsung Galaxy F12 नाम के साथ मार्केट में एंट्री ली है। सैमसंग गैलेक्सी एफ12 की फुल डिटेल्स (यहां क्लिक) करके जान सकते हैं तथा सिर्फ 8,999 रुपये में लॉन्च हुए कंपनी के Samsung Galaxy F02s की पूरी जानकारी आगे दी गई है।

लुक व डिजाईन

Samsung Galaxy F02s का फ्रंट डिजाईन तो गैलेक्सी एफ12 जैसा ही है लेकिन बैक पैनल पर डायमंड कट डिजाईन पैटर्न बनाया गया है। इस फोन को वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर लॉन्च किया गया है जिसमें स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है। सैमसंग ने इसे इनफिनिटी ‘वी’ डिसप्ले का नाम दिया है। फोन के बैक पैनल पर उपरी दाईं और आयाताकार शेप का रियर कैमरा सेटअप बनाया गया है जिसमें तीन कैमरा सेंसर वर्टिकल शेप में लगे है तथा साईड में फ्लैश लाईट मौजूद है। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन जहां दाएं पैनल पर दिए गए हैं वहीं बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है।

फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy F02s को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ इनफिनिटी ‘वी’ डिसप्ले पर सपोर्ट करता है। सैमसंग गैलेक्सी एफ02एस ने एंडरॉयड 10 ओएस आधारित वन यूआई 2.5 के साथ बाजार में एंट्री ली है जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर रन करता है।

samsung galaxy F12 F02s India Launch Price battery camera display Specs Sale offer

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो गैलेक्सी एफ02एस ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy F02s India Launch at Price rs 8999 Specs Sale Offer

 

Samsung Galaxy F02s एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

वेरिएंट व प्राइस

Samsung Galaxy F02s ने दो वेरिंएट्स में मार्केट में एंट्री ली है। फोन का बेस वेरिएंट 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। इसी तरह फोन के दूसरे वेरिएंट को 9,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह फोन आने वाली 9 अप्रैल से Diamond Blue, Diamond White और Diamond Black कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here