Samsung Galaxy F22 जल्द होगा लॉन्च, कंपनी की साइट पर सपोर्ट पेज हुआ लाइव

Join Us icon

Samsung Galaxy F22 काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। वहीं, अब तक सामने आई कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह फोन मार्केट में पिछले महीने लॉन्च हुए गैलेक्सी A22 के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर आएगा। वहीं, इसी बीच टेक वेबसाइट Mysmartprice ने खुलासा किया है कि सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर लाइव हो गया है। सपोर्ट पेज के लाइव होने से माना जा रहा है कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, अभी लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Samsung Galaxy F22 सपोर्ट पेज

सैमसंग इंडिया के सपोर्ट पेज के अनुसार गैलेक्सी F22 का मॉडल नंबर SM-E225F/DS है। सपोर्ट पेज पर इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, इस हफ्ते की शुरुआत में सैमसंग का यह फोन ब्लूटूथ SIG पर भी स्पॉट हुआ था। इस लिस्टिंग के आधार पर माना जा रहा है कि फोन में मिलने फीचर और स्पेसिफिकेशन काफी हद तक गैलेक्सी A22 वाले ही होंगे। इसे भी पढ़ें: Exclusive : Samsung Galaxy Tab S7 FE और Galaxy Tab A7 Lite भारत में इस कीमत में होंगे लॉन्च
samsung-galaxy-f22-sm-e225f-india

Samsung Galaxy A22 4G और 5G की स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें Samsung Galaxy A22 4G वेरिएंट की तो इसमें 6.4-इंच AMOLED HD+ डिसप्ले दिया गया है। यह डिसप्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। गैलेक्सी A22 5G वेरिएंट की बात करें तो इसमें 6.6-इंच IPS एलसीडी डिसप्ले दिया गया है जो कि 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वहीं, 4G वेरिएंट में MediaTek Helio G80 SoC और 5G वेरिएंट में MediaTek Dimensity 700 5G SoC है।

samsung-galaxy-a22-5g-4g-launched

फोटोग्राफी के लिए फोन के 4G वेरिएंट के रियर पर क्वाड कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में अपर्चर F/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में अपर्चर F/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर, अपर्चर F/2.4 के साथ दो 2-मेगापिक्सल के डेप्थ और मैक्रो सेंसर हैं। इसके अलावा फोन में फ्रंट पर कॉलिंग और सेल्फी के लिए अपर्चर F/2.4 के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसे भी पढ़ें: इंडिया आ रहा है सैमसंग का कम कीमत वाला सस्ता स्मार्टफोन Samsung Galaxy A02, Xiaomi – Realme को देगा चुनौती

फोटोग्राफी के लिए फोन के 5G वेरिएंट के रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में अपर्चर F/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में अपर्चर F/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर और अपर्चर F/2.4 के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर हैं। इसके अलावा फोन में फ्रंट पर कॉलिंग और सेल्फी के लिए अपर्चर F/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके अलावा दोनों वेरिएंट में 5,000एमएएच की बैटरी है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here