Samsung Galaxy F52 5G स्मार्टफोन TENAA पर हुआ लिस्ट, जानें क्या होगा खास

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/04/Samsung-Galaxy-F52-5G.jpg

सैमसंग चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रहा है। सैमसंग जल्द ही एक और अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर कर रहा है। सैमसंग का यह अपकमिंग स्मार्टफोन कंपनी Galaxy F सीरीज का स्मार्टफोन होगा। सैमसंग का यह स्मार्टफ़ोन Samsung Galaxy F52 5G के नाम से लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले सैमसंग का यह स्मार्टफ़ोन अलग अलग सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया है। सैमसंग का अपकमिंग Galaxy F52 स्मार्टफोन BIS के बाद TEENA की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग के ज़रिए सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स, डिजाइन से जुड़ी कई जानकारी लीक हुई हैं।

64MP कैमरे के साथ आएगा सैमसंग का ये फोन

Samsung Galaxy F52 5G स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए फोन के डिस्प्ले में पंच होल कटआउट दिया जा सकता है। इसके साथ ही इस फोन के बैक में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन में प्राइमेरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। हालांकि इस फोन में दिए जाने वाले दूसरे कैमरा सेंसर के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। TENAA की लिस्टिंग में सैमसंग के इस स्मार्टफोन की डाइमेनशन 164.63mm×76.3mm×8.7mm भी पता चलती है। इसके साथ ही सैमसंग के इस फोन में 4,350mAh की बैटरी दी गई है। 3C लिस्टिंग की माने तो सैमसंग का यह स्मार्टफोन 25W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : सुपर परफॉर्मेंस वाला फोन Oppo K9 अगले महीने Enco Air और Oppo Band के साथ होगा लॉन्च

मिलेगा डुअल बैंड वाई-फाई सपोर्ट

सैमसंग का यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में भी लॉन्च होगा। सैमसंग का यह फोन Bluetooth SIG की लिस्टिंग में भी स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग में सैमसंग का यह फोन मॉडल नंबर SM-E5260 के साथ लिस्ट है। मिली जानकारी के मुताबिक सैमसंग का यह फोन Bluetooth 5.1 और डुअल-बैंड Wi-Fi कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Realme X7 Max आ रहा है भारत, लॉन्चिंग से पहले सामने आए रैम, स्टोरेज और दूसरी डिटेल्स

Galaxy F32 4G ही होना है लॉन्च

सैमसंग Galaxy F सीरीज का एक और स्मार्टफोन Galaxy F32 के लॉन्च की तैयारी कर रहा है। DEKRA सर्टिफिकेशन में कथित गैलेक्सी F32 4G स्मार्टफोन की बैटरी की जानकारी सामने आई थी। डिवाइस में 6000mAh की बैटरी होने की संभावना है। गैलेक्सी F52 के समान, गैलेक्सी F32 की अन्य जानकारी जैसे डिस्प्ले साइज, हार्डवेयर स्पेक्स और कैमरा की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।