सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2017) को ब्लूटूथ ​सर्टिफिकेशन, जल्द हो सकता है लॉन्च

Join Us icon

फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 को लॉन्च करने के बाद अब कोररियन कंपनी सैमसंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 (2017) लॉन्च कर सकती है। पिछले दिनों जहां इस फोन की फोटोज़ सामने आई थी वहीं अब सैमसंग के इस फोन को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन्स अॅथारिटी द्वारा ​सर्टिफाईड किया गया है।

एंडरॉयड हैडलाईन्स ने इस खबर का खुलासा करते हुए सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2017) को ब्लूटूथ सर्टिफिकेट का सार्वजनिक किया है। इस ​सर्टिफिकेट में गैलेक्सी जे7 (2017) को एसएम-जे730एफएम मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है।

galaxy-j7

सैमसंग के इस फोन को लेकर पहले सामने आए लीक्स के अनुसार कंपनी द्वारा इसे 5.5-इंच की फुलएचडी स्क्रीन पर पेश किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफोन एंडरॉयड नुगट आधारित होगा जो 1.6गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर पर कार्य करेगा।

जेडटीई ने लॉन्च किया प्रेस्टीज़ 2, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स</strong>

गैलेक्सी जे7 के 2017 वर्जन को 3जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर पेश किया जा सकता है। लीक के ​अनुसार फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है।

6जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर काम करेगा एचटीसी यू

हालांकि अभी यह कहना मुश्किल है कि कंपनी द्वारा यह फोन कब और कितनी कीमत पर लॉन्च किया जाएगा, लेकिन आशा है कि यह फोन मध्यम बजट श्रेणी का स्मार्टफोन होगा।

No posts to display