
Samsung लगातार लो बजट में अपने डिवाईस जोड़ता जा रहा है। भारतीय बाजार में आज अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए सैमसंग ने एक साथ दो नए फोन Samsung Galaxy M01 और Samsung Galaxy M11 इंडिया में लॉन्च किए हैं। ये दोनों ही फोन लो बजट सेग्मेंट में उतारे गए हैं। गैलेक्सी एम01 जहां एक ही वेरिएंट में लॉन्च हुआ है वहीं गैलेक्सी एम11 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। पंच-होल डिसप्ले, 5000एमएएच बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा लो बजट में सैमसंग गैलेक्सी एम11 को मजबूती के साथ प्रस्तुत करती है जो अन्य चीनी ब्रांड्स के सामने कड़ी टक्कर बन सकता है।
लुक व डिजाईन
Samsung Galaxy M11 के लुक व डिजाईन की बात करें तो इस फोन को पंच-होल डिजाईन पर लॉन्च किया गया है। फोन के तीन किनारे जहां नैरो बेजल्स वाले हैं वहीं नीचे की ओर थोड़ा बड़ा चिन पार्ट दिया गया है। डिसप्ले के उपरी बाईं होल मौजूद है और इसी में फोन का सेल्फी कैमरा फिट है। गैलेक्सी एम11 का डायमेंशन 161.4×76.3×9.0एमएम और वज़र 197 ग्राम बताया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एम11 के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस सेटअप में तीन कैमरा सेंसर्स जहां एक ही कतार में लगे हुए हैं वहीं साईड में फ्लैश लाईट दी गई है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसी तरह डिवाईस के दाएं पैनल पर पावर बटन और बाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर दिया गया है एवं लोवर पैनल पर यूएसबी पोर्ट के साथ 3.5एमएम जैक मौजूद है।
स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy M11 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1560 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की एचडी+ इनफिनिटी-ओ डिसप्ले सपोर्ट करता है। सैमसंग ने यह फोन लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया है जो वनयूआई 2.0 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 4450 चिपसेट दिया गया है। यह भी पढ़ें : सिर्फ 8,999 रुपये में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M01, Xiaomi – Realme को मिलेगी टक्कर
सैमसंग गैलेक्सी एम11 फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Galaxy M11 एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy M11 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एम11 में 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। यह भी पढ़ें : Flipkart पर दिखा Samsung Galaxy A31, 5,000एमएएच बैटरी के साथ 4 जून को होगा लॉन्च
सैमसंग गैलेक्सी एम11 दो वेरिएंट्स में इंडिया में लॉन्च हुआ है। फोन का बेस वेरिएंट जहां 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ 32 जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की मैमोरी दी गई है। इस दोनों वेरिएंट्स को क्रमश: 10,999 रुपये तथा 12,999 रुपये की कीमत पर मैटालिक ब्लू, ब्लैक और वायलेट कलर में खरीदा जा सकता है।




















