
Samsung कंपनी एक ओर जहां फ्लैगशिप सेग्मेंट में अपना दम दिखा रही है वहीं साथ-साथ लो बजट मोबाइल फोन की जरूरत रखने वाले लोगों के लिए भी एक से बढ़कर एक ऑप्शन ला रही है। पिछले दिनों में Samsung Galaxy M02 और Samsung Galaxy M02s जैसे फोन लॉन्च किए थे जिन्हें काफी पसंद किया गया है, वहीं अब लो बजट चाहने वाले मोबाइल यूजर्स के लिए कंपनी एक और नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M12 भी लेकर आ रही है जो 11 मार्च को इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा।
91मोबाइल्स ने सैमसंग गैलेक्सी एम12 के बारे में कुछ दिनों पहले ही बता दिया था कि इस फोन का प्रोडक्शन नोएडा स्थित फैक्ट्री में शुरू हो गया है और कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में डिवाईस को लॉन्च कर देगी। वहीं अब कंपनी ने सैमसंग इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर Samsung Galaxy M12 का प्रोडक्ट पेज लाईव कर दिया है। इस पेज पर फोन की फुल फोटो और स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही बता दिया गया है कि गैलेक्सी एम12 आने वाली 11 मार्च की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।
Samsung Galaxy M12
सैमसंग गैलेक्सी एम12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.5 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है जिसे कंपनी ने इनफिविटी ‘वी’ डिसप्ले का नाम दिया है। फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी जो स्मूथ व्यूइंग एक्सपीरियंस देगी। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 8एनएम तकनीक पर बना सैमसंग एक्सनॉस चिपसेट दिया जाएगा।
फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद रहेगा। बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाले 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक डेप्थ सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : हीरो बनकर आ रहे हैं OPPO F19 Pro और OPPO F19 Pro+ 5G फोन, वरूण धवन ने शेयर की फोटो
Samsung Galaxy M12 को इंडियन मार्केट में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ 15वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। कंपनी की ओर से बता दिया गया है कि 11 मार्च को लॉन्च होने के बाद सैमसंग गैलेक्सी एम12 को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया और रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा



















