
Samsung ने कुछ दिनों पहले ही घोषणा की थी कि कंपनी इंडिया की लो बजट स्मार्टफोन मार्केट में अपनी नई पेशकश Samsung Galaxy M12 के रूप में लेकर आ रही है। सैमसंग का यह नया स्मार्टफोन 11 मार्च को लॉन्च होगा। वहीं आज फोन लॉन्च से पहले इसका प्रोडक्ट पेज शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर भी लाईव हो गया है। अमेज़न लिस्टिंग से एक ओर जहां फोन की स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई है वहीं दूसरी ओर यह भी साफ हो गया है कि Samsung Galaxy M12 इस ई-कॉमर्स साइट पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा।
सैमसंग गैलेक्सी एम12 स्मार्टफोन का लॉन्च ईवेंट 11 मार्च की दोपहर 12 बजे शुरू होगा। इस ईवेंट को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और कंपनी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ ही शॉपिंग साइट अमेज़न पर भी लाईव देखा जा सकेगा। सैमसंग अपने इस फोन को लो बजट में ही उतारेगी ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि गैलेक्सी एम12 एक से अधिक वेरिएंट्स में लॉन्च होगा और इस फोन की शुरूआती कीमत 10,000 रुपये से कम होगी।
Samsung Galaxy M12
सैमसंग गैलेक्सी एम12 के इस प्रोडक्ट पेज पर फोन की फोटो के साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है। सैसमंग का यह स्मार्टफोन 6.5 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है जिसे कंपनी ने इनफिविटी ‘वी’ डिसप्ले का नाम दिया है। फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी जो स्मूथ व्यूइंग एक्सपीरियंस देगी। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 8एनएम तकनीक पर बना सैमसंग एक्सनॉस चिपसेट दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : MediaTek Dimensity 1200 SoC वाला वर्ल्ड का पहला फोन होगा Realme GT Neo, लॉन्च से पहले सामने आई अहम जानकारी
फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद रहेगा। बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाले 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक डेप्थ सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy M12 को इंडियन मार्केट में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ 15वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। कंपनी की ओर से बता दिया गया है कि 11 मार्च को लॉन्च होने के बाद सैमसंग गैलेक्सी एम12 को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया और रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा। वहीं फोन की कीमत के लिए अभी लॉन्च डेट का इंतजार किया जा रहा है।



















