
Samsung ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपनी ‘एम’ सीरीज़ के तहत Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह मोबाइल फोन 6,000mAh battery और 6GB RAM के साथ ही 48MP ट्रिपल कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं अब 91मोबाइल्स को खबर मिली है कि सैमसंग इस गैलेक्सी फोन का अपग्रेडेड वर्ज़न Samsung Galaxy M21 2021 Edition नाम के साथ इंडिया में लॉन्च करने वाली है और फोन के बाजार में आने से पहले ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आ गई है।
Samsung Galaxy M21 2021 Edition इंडिया लॉन्च
91मोबाइल्स को टिपस्टर इशान अग्रवाल के जरिये एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि Samsung Galaxy M21 2021 Edition आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। सैमसंग फैंस के लिए यह खबर थोड़ी निराशाजनक हो सकती है कि एम21 के इस नए एडिशन में पुराने एडिशन वाली ही स्पेसिफिकेशन्स दी जाएगी तथा पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy M21 और इस साल आने वाले एम21 में एकमात्र फर्क एंडरॉयड ओएस का होगा। गैलेक्सी एम21 2021 एडिशन एंडरॉयड 11 पर लॉन्च होगा और वनयूआई 3.1 पर काम करेगा।
Samsung Galaxy M21 2021 Edition की स्पेसिफिकेशन्स
पिछले साल आया Samsung Galaxy M21 को आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च हुआ है जो सैमसंग वन यूआई पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए गैलेक्सी एम21 में सैमसंग का ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट दिया गया है तथा ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली जी72 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : JioPhone Next के बाद अब आई Micromax की बारी, ला रहा है कम कीमत वाले दो सस्ते 4G SmartPhone
सैमसंग गैलेक्सी एम21 को कंपनी की ओर से दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था। फोन का बेस वेरिएंट जहां 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कीमत की बात करें तो फोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट को 13,499 रुपये में तथा 6 जीबी रैम वेरिएंट को 15,499 रुपये में बाजार में उतारा गया था। ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि Samsung Galaxy M21 2021 Edition में भी 6 जीबी रैम और यही प्राइस ब्रैकेट देखने को मिलेगा।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy M21 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस सपोर्ट के साथ आता है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी एम21 में 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000एमएएच की बैटरी दी गई है।



















