
Samsung ने मार्च महीने में भारतीय बाजार में अपनी ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ के तहत Galaxy M21 लॉन्च किया था। यह फोन 6,000एमएएच वाली बड़ी बैटरी व ट्रिपल रियर कैमरे के साथ मिड बजट में उतारा गया था, जिसे स्मार्टफोन यूजर्स द्वारा काफी पंसद किया गया है। पिछले दिनों में देश में बढ़ी जीएसटी दरों के चलते अन्य ब्रांड्स की तरह सैमसंग को भी इस फोन के दाम बढ़ाने पड़े थे। लेकिन अब अपने फैंस को तोहफा देते हुए कंपनी ने Samsung Galaxy M21 की कीमत में कटौती कर दी गई है। सैमसंग के इस फोन के सभी वेरिएंट्स के दाम कम कर दिए हैं, जो आज से ही नई कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हो रहे हैं।
Samsung Galaxy M21 को कंपनी की ओर से दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट जहां 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जीएसटी के वृद्धि होने के बाद फोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14,222 रुपये और 6 जीबी रैम वेरिएंट का मूल्य 16,329 रुपये हो गया था। लेकिन अब कंपनी प्राइस कट किए जाने के बाद फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी वेरिएंट को 13,199 रुपये तथा 6 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट को 15,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
लुक व डिजाईन
Samsung Galaxy M21 की लुक और डिजाईन की बात करें तो गैलेक्सी एम21 को ‘यू’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नाच पर बना है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस दिए गए हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट मौजूद है। फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो वर्टिकल शेप में है। इस सेटअप में एक ओर तीन सेंसर दिए हैं तथा दूसरी ओर फ्लैश लाईट के साथ पिक्सल डिटेल्स लिखी गई है। फोन के बैक पैनल पर ओवल शेप का फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है। इसी तरह लोवर पैनल पर यूएसबी टाईपी-सी पोर्ट के साथ स्पीकर ग्रिल व 3.5एमएम जैक दिया गया है। यह भी पढ़ें : Vivo S1 की कीमत में हुई कटौती, देखें क्या है नया प्राइस
स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy M21 को आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च हुआ है जो सैमसंग वन यूआई पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए गैलेक्सी एम21 में सैमसंग का ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट दिया गया है तथा ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली जी72 जीपीयू सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy M21 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस सपोर्ट के साथ आता है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी एम21 में 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000एमएएच की बैटरी दी गई है।



















