नए अवतार में आ रहा Samsung Galaxy M21, लॉन्च से पहले वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

Join Us icon

सैमसंग आज इंडिया में अपने एम-सीरीज के नए स्मार्टफोन Galaxy M32 को लॉन्च कर दिया है। वहीं, ऐसा लग रहा है कि इस फोन के अलावा कंपनी की एम-सीरीज की लिस्ट अभी और भी लंबी होने वाली है। दरअसल, कुछ हफ़्ते पहले हमने BIS पर मॉडल नंबर SM-M215G वाले सैमसंग के नए फोन को देखा था जो कि Samsung Galaxy M21 2021 Edition बताया जा रहा था। वहीं, इसी मॉडल नंबर के साथ इस डिवाइस का सपोर्ट पेज सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर भी लिस्ट हो चुका है। अब इस फोन को Google Play की अपडेटे लिस्टिंग पर सैमसंग गैलेक्सी M21 2021 नाम के साथ स्पॉट किया गया है। इससे साफ हो गया है कि इस अपकिंग फोन का नाम Samsung Galaxy M21 2021 Edition होगा। ऐसा पहली बार किसी लीक में फोन का नाम की पुष्टी हुई है।

Samsung Galaxy M21 2021 Edition

हालांकि सैमसंग अभी तक इस फोन के लॉन्च की कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि गैलेक्सी एम21 प्राइम एडिशन 2021 जल्द ही मार्केट में कदम रखेगा। उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग गैलेक्सी एम21 प्राइम एडिशन को भारत में 12,499 रुपए में लॉन्च किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Samsung ने मिलाया Xiaomi, Oppo और Vivo से हाथ, जानें क्या है पूरा मामला

samsung-galaxy-m21-2021-edition-google-play

Samsung Galaxy M21 स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन में 6.4-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में फ़्रंट कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉल दिया गया है। डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसके साथ ही डिस्प्ले का रेजलूशन 2400 × 1080 पिक्सल है। वहीं डिस्प्ले में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलता है। Galaxy M21 स्मार्टफोन में सैमसंग का Exynos 9611 चिपसेट दिया है। इस स्मार्टफोन को Android 10 के साथ कंपनी के कस्टम यूआई पर पेश किया था। इसे भी पढ़ें: 6,000mAh बैटरी, 20MP सेल्फी + 64MP रियर कैमरे वाला Samsung Galaxy M32 इंडिया में लॉन्च, कीमत 14,999 रुपये से शुरू

Samsung Galaxy M21 स्मार्टफ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन का प्राइमेरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है, जिसके साथ फोन में 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है।इसके साथ ही फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Galaxy M21 में 20-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सैमसंग के इस स्मार्टफ़ोन में 6000mAh की बैटरी और 15W का फास्ट चार्जर दिया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here