
Samsung के बारे में पिछले महीने ही 91मोबाइल्स ने अपनी एक्सक्लूसिव खबर में बताया था कि यह कोरियन कंपनी ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोंस पर काम कर रही है जिन्हें Samsung Galaxy M31s और Samsung Galaxy M51 नाम के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा। दो दिन पहले ही इनमें से एक गैलेक्सी एम51 को बेंचमार्किंग साइट पर स्पॉट किया गया था, जहां फोन की स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ था। वहीं आज दूसरा फोन गैलेक्सी एम31एस की गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है।
Samsung Galaxy M31s को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट कर दिया गया है। गीकबेंच की यह लिस्टिंग आज यानि 12 जून की ही है जहां गैलेक्सी एम31एस को SM-M317F मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। एमएसपी वेबसाइट ने इस बेंचमार्क लिस्टिंग को स्पॉट किया है जहां लॉन्च से पहले ही Galaxy M31s की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है।
Samsung Galaxy M31s
सैमसंग गैलेक्सी एम31एस को बेंचमार्किंग साइट पर एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 से लैस दिखाया गया है। लिस्टिंग में पता चला है कि यह फोन 1.74गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट पर रन करेगा। गीकबेंच पर Galaxy M31s को 6 जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया है। यह भी पढ़ें : Android 11 के बेस्ट 11 फीचर्स, जो बदल देंगे स्मार्टफोन यूज करने का अंदाज
हालांकि इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता है कि सैमसंग गैलेक्सी एम31एस एक से अधिक वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो Samsung Galaxy M31s को सिंगल-कोर में जहां 347 स्कोर दिया गया है वहीं मल्टी-कोर में इस फोन को 1256 स्कोर प्राप्त हुआ है। गीकबेंच पर फोन ही उपरोक्त डिटेल्स की ही जानकारी मिल पाई है तथा अन्य स्पेसिफिकेशन्स के सामने आने का इंतजार किया जा रहा है।
आपको याद दिला दें कि 91मोबाइल्स ने ही सबसे पहले यह खबर छापी थी कि सैमसंग जल्द ही Samsung Galaxy M31s और Galaxy M51 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना बना रही है। ये दोनों ही फोन भारतीय बाजार के ही जरिये टेक मार्केट में डेब्यू करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार Samsung Galaxy M31s आने वाले कुछ ही दिनों देश में लॉन्च किया जा सकता है और लॉन्च के तुरंत बाद यह डिवाईस सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। यह भी पढ़ें : 5000एमएएच बैटरी और 8 जीबी रैम के साथ OPPO A52 हुआ इंडिया में लॉन्च, देखें क्या है प्राइस
वहीं Samsung Galaxy M51 को लेकर खबर है कि कंपनी इस डिवाईस को जून के अंतिम दिनों में लॉन्च करेगी और यह फोन जुलाई के शुरूआत से ही भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। हालांकि कोरोना वायरस के चलते इन दोनों फोंस की स्थिति पर शत-प्रतिशत सही की मुहर नहीं लगाई जा सकती है। स्टॉक व प्रोडक्शन के अनुसार लॉन्च और सेल की तारीखों में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एम31एस और गैलेक्सी एम51 दोनों ही फोन 64 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सपोर्ट करेंगे।




















