भारत में 25 अगस्त को लॉन्च होगा सस्ता 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy M32, जानिए खास फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी एम32 5जी की सेल अमेजन इंडिया पर होगी।

Join Us icon

स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग (Samsung) इंडियन मार्केट में एक और सस्ता 5G फोन (5G Phone) लॉन्च करने के लिए अपनी कमर कस चुकी है। कंपनी इस नए फोन को Samsung Galaxy M32 5G के नाम 25 अगस्त को लॉन्च करेगी। दरअसल स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की जानकारी खुद कंपनी ने दी है। वहीं, फोन लॉन्चिंग से पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर लिस्ट हो गया है, जिससे साफ है फोन की सेल अमेजन पर होगी। वहीं, अमेजन पर बनी इस माइक्रो साइट पर फोन के कई फीचर्स की जानकारी भी सामने आई है। आइए आगे आपको इस अपकमिंग फोन के फीचर्स और बाकि की जानकारी देते हैं।

Samsung Galaxy M32 5G का इंडिया लॉन्च

Samsung Galaxy M-सीरीज़ का नया फोन भारत में 25 अगस्त को लॉन्च होगा। सैमसंग ने अमेज़न इंडिया के माध्यम से डिवाइस के कुछ प्रमुख स्पेक्स भी सामने आए हैं। टीज़ किए गए स्पेक्स के आधार पर, ऐसा लगता है कि डिवाइस एक रीबैज्ड गैलेक्सी A32 5G होगा। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M52 5G और Galaxy F42 5G इंडिया में इस महीने होंगे लॉन्च, कर लें तैयारी

galaxy-m32-5g-india-launch

Samsung Galaxy M32 5G का डिजाइन

Samsung Galaxy M32 5G को इनफिनिटी ‘वी’ डिसप्ले पर लाॅन्च किया जाएगा है जिसमें स्क्रीन के तीन किनारें बेजल लेस हैं और नीचे की ओर हल्का सा बाॅडी पार्ट दिया गया है। इसके अलावा सैमसंग के इस फोन में के रियर पर क्वाड कैमरा होगा, जिसमें तीन कैमरा एक साथ एक लाइन में प्लेस होंगे। इसके अलावा इन ट्रिपल कैमरा के साइड में एक कैमरा सेंसर और एलईडी फ्लैश लाइट दी जाएगी।

samsung-galaxy-m32-5g-india-launch-date

Samsung Galaxy M32 5G की स्पेसिफिकेशन

अमेजन इंडिया की लिस्टिंग के अनुसार फोन 16.5cm HD+ इनफिनिटी-वी डिसप्ले से लैस होगा। इसके अलावा 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ ही फोन में MediaTek डाइमेंशन 720 SoC दिया जाएगा। वहीं, फोन 12 5G बैंड और दो साल के सॉफ्टवेयर सपोर्ट के साथ एंट्री करेगा। इतना ही नहीं डिवाइस को Android 11-आधारित OneUI 3 पर लॉन्च किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: सिर्फ 11,499 रुपये में लॉन्च हुआ लेटेस्ट Samsung Galaxy A03s स्मार्टफोन, Xiaomi – Realme को देगा चुनौती
galaxy-m32-5g-price

फोन के पिछले हिस्से पर क्वाड-कैमरा सेटअप दिया जाएगा। सैमसंग के नए फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा प्लेस किया जाएगा। अन्य तीन सेंसर की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। लेकिन, हम उम्मीद कर सकते हैं कि फोन में 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस, 5MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर होगा। सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इतना ही नहीं फोन में 5000 एमएएच की बैटरी होगी। इसके अलावा फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।

Samsung Galaxy M32 5G प्राइस

सैमसंग द्वारा इस डिवाइस को 4GB रैम और 6GB रैम विकल्पों के साथ लॉन्च करने की उम्मीद है। भारत में इस डिवाइस की कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है। हालांकि, अभी रैम व स्टोरेज की जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here