Samsung Galaxy M42 5G का लॉन्च आया करीब, स्पेसिफिकेशन्स के साथ वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

Join Us icon

Samsung कंपनी इंडिया में अपना नया मोबाइल फोन Samsung Galaxy M42 लॉन्च करने की तैयारी में है जो 5G सपोर्ट के साथ बाजार में एंट्री लेगा। पिछले दिनों खबर आई थी कि सैमसंग का यह फोन कंपनी की आधिकारिक इंडियन वेबसाइट पर देखा गया है जहां फोन का सपोर्ट पेज लाईव कर दिया गया है। इस पेज के सामने आने के बाद सैमसंग गैलेक्सी एम42 का इंडिया लॉन्च कंफर्म माना जा रहा है। वहीं दूसरी ओर अब Samsung Galaxy M42 5G के बाजार में आने से पहले ही इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गई है।

Samsung Galaxy M42 5G को दरअसल बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। गीकबेंच पर यह फोन SM-M426B मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड हुआ है और इसी मॉडल नंबर के साथ फोन का सपोर्ट सैमसंग इंडिया पर स्पॉट हुआ था। मॉडल नंबर ने साफ कर दिया है कि बेंचमार्किंग साइट पर सामने आया यह मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी एम42 5जी है। वहीं दूसरी ओर लिस्टिंग में फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स से भी पर्दा उठ गया है।

गीकबेंच पर हुआ खुलासा

Samsung Galaxy M42 5G को गीकबेंच पर एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 11 से लैस दिखाया गया है जिसके साथ 1.8गीगाहर्ट्ज़ बेस क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात कही गई है। लिस्टिंग में मदरबोर्ड सेक्शन में चिपसेट का नाम तो साफ नहीं किया गया है लेकिन कोडनेम के हिसाब से रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह फोन क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट सपोर्ट करेगा।

Samsung Galaxy M42 5G geekbench listing specs leaked India launch soon Price

गीकबेंच पर गैलेक्सी एम42 5जी को 4 जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया है। यह इस फोन को का सबसे छोटा वेरिएंट हो सकता है और उम्मीद है कि सैमसंग बाजार में एक से अधिक रैम वेरिएंट लॉन्च करेगी। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 619 जीपीयू देखने को मिल सकता है। वहीं बेंचमार्किंग स्कोर की बात की जाए तो गैलेक्सी एम42 5जी को सिंगल-कोर में 650 प्वाइंट्स तथा मल्टी-कोर में 1779 स्कोर प्राप्त हुआ है। यह भी पढ़ें : 32MP सेल्फी और 48MP रियर कैमरे के साथ आया Vivo X60t, 8GB रैम और डायमनसिटी 1100 चिपसेट पर होगा लॉन्च

यह होगी स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy M42 5G फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो विभिन्न लीक्स व मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन 6.6 इंच की एचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। मार्केट में इस फोन को तीन वेरिएंट में पेश किया जा सकता है जिनमें 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज शामिल होगी।

Samsung Galaxy M42 5G geekbench listing specs leaked India launch soon Price
Samsung Galaxy A42

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया जा सकता है तथा सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन को 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस किया जा सकता है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here