
Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च का ऐलान कर दिया है। साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग Galaxy M52 5G स्मार्टफोन को भारत में 19 सितंबर को लॉन्च करेगा। सैमसंग का यह स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। अमेजन पर सैमसंग के अपकमिंग Galaxy M52 5G स्मार्टफोन का पेज लाइव हो गया है। इस पेज में सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन के ऑफिशियल लॉन्च डेट शेयर की गई है। यहां हम आपको अपकमिंग Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स और क़ीमत के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।
Samsung Galaxy M52 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 6.7-इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन Full HD+ 1080 x 2400 पिक्सल है। इसके साथ ही इस फोन की डिस्प्ले को Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन के साथ पेश किया गया है। डिस्प्ले का रिफ़्रेश रेट 120Hz है। सैमसंग के अपकमिंग Galaxy M52 5G स्मार्टफोन को Qualcomm के ऑक्टा-कोर Snapdragon 778G SoC के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही सैमसंग के इस फोन को 6GB/8GB RAM के ऑप्शन में 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। Galaxy M52 5G स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित One UI 3.1 पर रन करेगा।
कैमरा स्पेक्स की बात करें तो Galaxy M52 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा, जिसके साथ 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 5MP का डेप्थ कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। सैमसंग के इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में डुअल सिम सपोर्ट, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, 4G VoLTE, 5G, GPS, Bluetooth v5.1, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट दिया जाएगा। सैमसंग के इस फोन को 5000mAh की बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Apple event 2021 : iPad और iPad mini 2021 लॉन्च, दमदार परफॉर्मेंस के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर
Samsung Galaxy M52 5G कीमत (लीक)
Samsung ने भारत में पिछले साल Galaxy M51 स्मार्टफोन को 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया था। अपकमिंग Galaxy M52 5G स्मार्टफोन पिछले साल आए Galaxy M51 5G का सक्सेसर स्मार्टफोन है जो कि 25,000 रुपये के आस-पास पेश किया जा सकता है। सैमसंग का यह फोन 19 सितंबर को लॉन्च होगा। यह भी पढ़ें : iPhone 13 series लॉन्च के साथ भारत में 14,000 रुपये तक सस्ते हुए iPhone 11, iPhone 12 mini, और iPhone 12



















