Samsung Galaxy Note 10 में नहीं होगा हेडफोन जैक, 7 अगस्त को धमाका करेगा ये फोन

Join Us icon

सैमसंग की गैलेक्सी नोट सीरीज के अंदर अपने फ्लैगशिप डिवाइस Galaxy Note 10 के लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रही है। इस डिवाइस के लॉन्च में लगभग एक महीने का समय बचा है। लेकिन, इस हैंडसेट से जुड़े लीक्स व रेंडर्स सामने आ रहे हैं।

कंपनी ने पिछले महीने ऑफिशियल तौर पर इस बात की पुष्टी कर दी थी कि कंपनी इस फोन से 7 अगस्त को पर्दा उठाएगी। इसे इवेंट को कंपनी ने अनपैक्ड का नाम दिया है। वहीं, इस इवेंट को कंपनी अपनी वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम भी करेगी। वहीं, हाल ही में सैमसंग इंडोनेशिया ऑफिशियल ट्विटक हैंडल पर गैलेक्सी नोट सीरीज को लेकर एक टीजर जारी किया है। हालांकि, इस टीजर में फोन से जुड़ी किसी खास स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी है।

अब तक इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई लीक व जानकारी सामने आ चुकी है। वहीं, अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार सामने आए एक लीक में डिवाइस के हार्डवेयर डिजाइन से जुड़ा एक फीचर सामने आया है। वहीं, इसमें 3.5mm हेडफोन जैक नहीं होगा। इसे भी पढ़ें: 7 अगस्त को लॉन्च होगा सैमसंग का सबसे दमदार फोन Galaxy Note 10, जानें क्या होगा खास

वहीं, टिप्सटर Ice Universe की ओर से आए लेटेस्ट लीक में नोट 10 के केस के रेंडर्स सामने आए हैं, जिसमें दिखाई दिया है कि डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक देखने को नहीं मिलेगा। वहीं, अब तक सामने आई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सैमसंग की नोट सीरीज के डिवाइस यूनिवर्सल जैक के साथ लॉन्च होंगे। इसके अलावा रेंडर्स में एक छोटा सा कटआउट दिखाई दिया है। इसके चलते संकेत मिले हैं कि नोट 10 स्मार्टफोन में IR-ब्लास्टर दिया जा सकता है। इससे लग रहा है कि हेडफोन जैक की जगह डिवाइस में IR-ब्लास्टर देखने को मिले। इसे भी पढ़ें: 7 अगस्त को लॉन्च होगा सैमसंग का सबसे दमदार फोन Galaxy Note 10, जानें क्या होगा खास

इसके अलावा टिप्सटर ने गैलेक्सी नोट 10 स्मार्टफोन के स्क्रीन प्रोटेक्टर्स की फोटो भी शेयर की हैं। इन स्क्रीन प्रोटेक्टर्ट पर बीच में पंच-होल सेल्फी कैमरा के लिए गोल कटआउट दिखाई दे रहा है। वहीं, फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल कैमरा सेटअप के अलावा एक 3D ToF सेंसर के लिए भी कटआउट दिया गया है। इसे भी पढ़ें: और भी सस्ता हुआ Samsung Galaxy M10, कंपनी ने कीमत में की 1,000 रुपये की कटौती

पिछले दिनों सामने आई एक विदेशी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सैमसंग के आगामी नोट डिवाईस बटनलेस होंगे। यानि इनमें कोई भी फिजिकल बटन नहीं दिया जाएगा। फोन के साइड पैनल्स पर जहां वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया जाता है। वहीं Galaxy Note 10 मॉडल्स में ये बटन मौजूद नहीं होंगे। Samsung अपने इस आगामी डिवाईस को बटन की बजाय टच सेंसर्स से साथ लॉन्च कर सकती है जिसमें फोन बॉडी का दबाने से ही पावर ऑन व ऑफ होगी तथा वॉल्यूम कंट्रोल होगी।

Samsung Galaxy Note 10 की स्पेसिफिकेशन्स

Samsung को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी अपने Galaxy Note 10 को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश करेगी जो पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करेंगे। इन दोनों मॉडल्स में डिसप्ले साईज़ का अंतर देखने को मिल सकता है। लीक्स की मानें तो Galaxy Note 10 में जहां 6.4-इंच की डिसप्ले देखने को मिल सकती है वहीं Galaxy Note 10 Pro में 6.7-इंच की बड़ी डिसप्ले दी जा सकती है। ये दोनों ही मॉडल एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करेंगे। Galaxy Note 10 में 586पीपीआई तो Galaxy Note 10 Pro में 498पीपीई पिक्सल डेनसिटी वाली स्क्रीन देखने को मिल सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here