
साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Samsung अपनी एक नई Note सीरीज पर काम कर रही है। इस सीरीज के अंदर Galaxy Note 20 Plus 5G को पेश किया जा सकता है जो कि काफी दिनों से चर्चा में है। हालांकि, गैलेक्सी नोट 20+ को लेकर वैसे तो अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, अब इस फोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर स्पॉट किया गया है।
बेंचमार्किंग वेबसाइट पर इस फोन के बारे में कुछ अहम जानकारियां मिली हैं। वेबसाइट पर फोन को मॉडल नंबर SM-N986U के साथ स्पॉट किया गया है। इस मॉडल नंबर से माना जा रहा है कि यह Galaxy Note 20+ होगा क्योंकि Galaxy Note 10+ 5G का मॉडल नंबर SM-N976U था। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Tab S6 Lite प्री-ऑर्डर के लिए हुआ उपलब्ध, जानें क्या है प्राइस
लिस्टिंग के अनुसार सैमसंग का यह फोन एंडरॉयड 10 के साथ आएगा। वहीं, डिवाइस में 8GB की रैम और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम का प्रोसेसर होगा। वहीं, गीकबेंच पर फोन को सिंगल-कोर में 985 स्कोर मिला है। दूसरी ओर मल्टी-कोर में इसका स्कोर 3220 है। इससे अलावा फिलहाल यहां से और कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं, इसके मदरबोर्ड का नाम Kona बताया गया है।
The Galaxy Note20 + will use the Snapdragon 865+ processor. Why do you say this? Because from the Geekbench results, we found that the processor’s large core frequency is as high as 3.09GHz, and the 865 frequency is 2.84GHz, so we have reasons to think that it is 865+ . pic.twitter.com/I9bU87RPRD
— Ice universe (@UniverseIce) April 2, 2020
इस लिस्टिंग के अलावा फेम टिप्सटर Ice Universe ने ट्वीट कर Galaxy Note 20+ की स्पेसिफिकेशऩ्स की जानकारी दी है। ट्विट के अनुसार फोन में स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर दिया जा सकता है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसके प्रोसेसर की लार्ज कोर फ्रीक्वेंसी 3.09 गीगाहर्ट्ज जितनी है और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर की फ्रीक्वेंसी 2.84 गीगाहर्ट्ज है। इसे भी पढ़ें: ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M11, जानें क्या हैं दमदार फीचर्स
इसके अलावा कुछ समय पहले आइस यूनिवर्स ने ही अपने ट्विटर हैंडल से सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 का डिजाइन शेयर किया था। इस रेंडर तस्वीर से अपकमिंग फ्लैगशिप फोन के डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता था।
डिजाइन
अगर बात करें गैलेक्सी नोट 20 के डिजाइन की तो फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश करेगी। गैलेक्सी नोट 20 के बॉटम में यूएसबी टाइप-C कनेक्टर और स्टायलस कंपार्टमेंट होगा है। फोन का फ्रंट लुक कैसा होगा इस बारे में पक्के तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। फोन के कंट्रोल बटन्स बाईं तरफ दिए जा सकते हैं। गैलेक्सी S20 में ये दाईं तरफ आते हैं।


















