
Samsung Galaxy Note 20 सीरीज़ को लेकर काफी समय से खबर सामने आ रही है। वहीं, अब सामने आई जानकारी के अनुसार पूरे विश्व में इस समय फैली कोरोना वायरस महामारी के कारण इस सीरीज़ के लॉन्च पर कोई असर नहीं होगा। माना जा रहा है कि कंपनी गैलेक्सी नोट 20 को तय समय पर लॉन्च करेगी।
यह सीरीज़ इस साल अगस्त में लॉन्च होने वाली है। वहीं, दूसरी ओर मार्च और अप्रैल में लॉन्च होने वाले कुछ स्मार्टफोन्स की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। या फिर COVID-19 को देखते हुए कंपनियां अपने फोन्स को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लॉन्च कर रही हैं।
दरअसल, Korea Herald की रिपोर्ट के Samsung ने अभी से Galaxy Note 20 लॉन्च इवेंट की तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह लॉन्च इवेंट अगस्त महीने में आयोजित किया जा सकता है, जिसमें Samsung Galaxy Fold 2 स्मार्टफोन भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा रही है। इसे भी पढ़ें: 25एमपी सेल्फी और 48एमपी रियर कैमरे के साथ Samsung Galaxy A41 हुआ ग्लोबली लॉन्च
रिपोर्ट में इंसाइडर सूत्रों से कहा जा रहा है कि कंपनी अपने अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी नोट सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में लग गई है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। वहीं, अभी लॉन्च डेट को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
हाल ही में बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर Galaxy Note 20 Plus 5G को देखा गया था। वेबसाइट पर फोन को मॉडल नंबर SM-N986U के साथ स्पॉट किया गया था। इस मॉडल नंबर से माना जा रहा है कि यह Galaxy Note 20+ होगा क्योंकि Galaxy Note 10+ 5G का मॉडल नंबर SM-N976U था। इसे भी पढ़ें: Samsung का सरप्राइज़, एक साथ लॉन्च किए Galaxy A21, Galaxy A11 और Galaxy A01 स्मार्टफोन
लिस्टिंग के अनुसार सैमसंग का यह फोन एंडरॉयड 10 के साथ आएगा। वहीं, डिवाइस में 8GB की रैम और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम का प्रोसेसर होगा। वहीं, गीकबेंच पर फोन को सिंगल-कोर में 985 स्कोर मिला है। दूसरी ओर मल्टी-कोर में इसका स्कोर 3220 है। इससे अलावा फिलहाल यहां से और कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं, इसके मदरबोर्ड का नाम Kona बताया गया है।
लिस्टिंग के अनुसार सैमसंग का यह फोन एंडरॉयड 10 के साथ आएगा। वहीं, डिवाइस में 8GB की रैम और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम का प्रोसेसर होगा। वहीं, गीकबेंच पर फोन को सिंगल-कोर में 985 स्कोर मिला है। दूसरी ओर मल्टी-कोर में इसका स्कोर 3220 है। इससे अलावा फिलहाल यहां से और कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं, इसके मदरबोर्ड का नाम Kona बताया गया है।


















