
सैमसंग कंपनी लो बजट स्मार्टफोन से लेकर हाईएंड फ्लैगशिप डिवाईस बनाती है। इस कोरियन कंपनी ने अपने हर सेग्मेंट में महारथ हासिल की हुई है। गैलेक्सी एस सीरीज सैमसंग की ऐसी सीरीज़ है जिसका इंतजार हर साल स्मार्टफोन यूजर्स व टेक प्रेमियों द्वारा किया जाता है। सैमसंग की इस स्मार्टफोन सीरीज़ का इंतजार अब की बात पहले से कहीं ज्यादा खास है। क्योंकि कंपनी इस साल गैलेक्सी एस सीरीज़ में गैलेक्सी एस10 के साथ ही कुल 4 पावरफुल मॉडल लाने वाली है और इनमें सैमसंग का पहला 5जी फोन भी शामिल होगा। वहीं आज एक और नई खबर में सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज़ की लॉन्च डेट का भी खुलासा हो गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज़ को लेकर कोरियन मीडिया ने नई खबर पब्लिश की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसंग मार्च की 8 तारीख को अपनी नई सीरीज़ के गैलेक्सी एस10, गैलेक्सी एस10 ई और गैलेक्सी एस10+ स्मार्टफोन बाजार में उतार देगी। वहीं इस ग्लोबल लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद 29 मार्च के दिन सैमसंग अपना पहला 5जी स्मार्टफोन गैलेक्सी एस10 एक्स भी लॉन्च कर देगी। उम्मीद की जा सकती है कि इन्हीं तारीखों पर सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज़ के फोन भारत में भी दस्तक दे सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग के 5जी स्मार्टफोन गैलेक्सी एस10 एक्स की अंर्तराष्ट्रीय कीमत 1400 यूएस डॉलर के करीब होगी। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 1 लाख से भी उपर जाने वाली है। यानि सैमसंग का 5जी फोन सैमसंग फैन्स के लिए काफी मंहगा पड़ सकता है। इसी तरह मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि गैलेक्सी एस10, गैलेक्सी एस10 ई और गैलेक्सी एस10+ मॉडल्स में सबसे कम कीमत वाला फोन भी तकरीबन 700 यूएस डॉलर की कीमत पर बिकेगा। यह मूल्य 50,000 रुपये के करीब होगा।
आज से बिकेंगे शाओमी के ये दोनों लेटेस्ट स्मार्ट टीवी, सैमसंग-सोनी को फिर लगेगा झटका
सैमसंग गैलेक्सी एस10 एक्स की बात करें तो यह फोन गैलेक्सी एस10 सीरीज़ का एकमात्र 5जी सपोर्ट वाला फोन होगा। इस फोन को विभिन्न मार्केट्स में गैलेक्सी एस10 एक्सपीरियंस या गैलेक्सी एस10 एक्सपेंड नाम के साथ उतारा जा सकता है। लीक्स के अनुसार सैमसंग अपने इस फोन को कंपनी के ही एक्सनॉस 5100 5जी मॉडम से लैस करेगी। यही मॉडल फोन में 5जी सपोर्ट को इनेबल करेगा और फोन में 5जी स्पीड पर इंटरनेट चलाया जा सकेगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस10 एक्स में 6.7-इंच की बड़ी सुपर एमोलेड डिसप्ले देखने को मिल सकती है। बताया जा रहा है इस फोन को 10जीबी और 12जीबी की रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है तथा फोन में 512जीबी तथा 1टीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी एस10 एक्स में 4 रियर कैमरा और 2 फ्रंट सेल्फी कैमरे देखने को मिल सकते हैं। यानि यह फोन 6 कैमरा सेंसर से लैस होगा।
ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस10 एक्स में 5,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी जाएगी। बताया जा रहा है कि गैलेक्सी एस10 एक्स सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज़ का सबसे एडवांस और सबसे महंगा स्मार्टफोन होगा। वहीं दूसरी ओर गैलेक्सी एस10 ई इस सीरीज़ को सबसे सस्ता फोन होगा। गौरतलब है कि गैलेक्सी एस10 सीरीज़ के इन दोनों स्मार्टफोंस की कीमत में दुगने दाम का अंतर देखने को मिल सकता है।











