
Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S20 के सस्ते मॉडल यानी Galaxy S20 FE को लेकर काफी समय से जानकारी सामने आ रही है। इस फोन को Galaxy S20 Fan Edition के नाम से जाना जाएगा। हाल ही में पता चला है कि एफई मॉडल 4 जी और 5 जी दो वर्जन में अलग-अलग बाजारों में उपलब्ध होगा। वहीं, अब Samsung Philippines वेबसाइट पर फोन के ऑफिशियल लॉन्च से पहले Galaxy S20 FE लिस्ट हो गया है। वेबसाइट पर डिवाइस का प्रोडक्ट पेज बना दिया गया है, जिसमें डिवाइस की इमेज, कलर ऑप्शन और स्टोरेज की जानकारी दी गई है। हालांकि, Samsung Galaxy S20 FE प्रोडक्ट पेज में फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं हुआ है।
Philippines में जल्द होगा लॉन्च
कंपनी की ऑफिशियल साइट पर प्रोडक्ट पेज बनने के बाद उम्मीद की जा रही है कि Samsung जल्द ही Philippines में इस हैंडसेट को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, लॉन्च से पहले फोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक के जरिए सामने आ चुकी हैं। इसे भी पढ़ें: 5,000एमएएच बैटरी और 5 कैमरों के साथ लॉन्च हुआ Samsung का पावरफुल फोन Galaxy A42 5G
128GB स्टोरेज से होगा लैस
वहीं, कंपनी की साइट के अनुसार Samsung Galaxy S20 FE को Cloud Navy और Cloud Lavender कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। प्रोडक्ट पेज पर फोन 128GB स्टोरेज के साथ देखा गया है। इसके अलावा फोन डुअल सिम कार्ड सपोर्ट के साथ आएगा।
डिजाइन
वेबसाइट पर सामने आई तस्वीर के अनुसार डिवाइस में सेंटर पर होल-पंच कटआउट होगा, जिसमें सेल्फी कैमरा प्लेस किया जाएगा। वहीं, डिवाइस के राइट और लेफ्ट में काफी कम बेजल्स होंगे। साथ ही बॉटम पर चिन पार्ट दिखाई देगा। इसके अलावा रियर पर फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप रैक्टेंगुलर मॉड्यूल में प्लेस होगा। बैक में नीचे की ओर कंपनी का नाम प्रिंट होगा। इसे भी पढ़ें: भारत में बदल रही Samsung की सूरत, जानें क्यूं बन रही यह कंपनी खास
स्पेसिफिकेशन्स
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस 20 फैन एडिशन में 6.5 इंच सुपर AMOLED पैनल हो सकता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगी। फोन को लेकर उम्मीद की जा रही है कि इसे Snapdragon 865 चिपसेट और 6GB रैम से लैस किया जाएगा।
वहीं, फोटोग्राफी के लिए फोन के पीछे ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा जिसमें OIS सपोर्ट वाला 12-मेगापिक्सल का मुख्य शूटर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा। इसके अलावा वीडियो और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
लीक के अनुसार इसमें 4500 एमएएच की बैटरी होगी जो 15वॉट के चार्जर को सपोर्ट करेगी। अंत में, सैमसंग गैलेक्सी एस 20 एफई को अलग-अलग बाजार में 4 जी और 5 जी वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी कंपनी ने फोन के लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है।




















