29 तारीख को लॉन्च होगा Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन और इस दिन से शुरू होगी प्री-बुकिंग : रिपोर्ट

Join Us icon

Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन सिर्फ सैमसंग फैंस ही नहीं बल्कि पूरी टेक जमात के लिए ‘बीरबल की खिचड़ी’ जैसा हो गया है। विभिन्न लीक्स में इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स व अन्य डिटेल्स सामने आती रही है लेकिन फोन के लॉन्च को लेकर हॉं – ना जैसी स्थिति भी बनी रही है। कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि यह फोन इस साल लॉन्च नहीं होगा, तो कई लीक्स में इस फोन की लॉन्च टाईमलाईन शेयर की गई है। सैमसंग ने तो हालांकि अभी तक गैलेक्सी ए21 एफई को लेकर कोई बयान नहीं दिया है लेकिन एक ताजा लीक में दावा किया गया है कि Samsung Galaxy S21 FE आने वाली 29 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा।

Samsung Galaxy S21 FE यानी Fan Edition के लॉन्च से जुड़ी यह जानकारी टिपस्टर Jon Prosser के जरिये सामने आई है। इस टिपस्टर ने दावा किया है कि सैमसंग कंपनी अगले महीने की 29 तारीख को गैलेक्सी एस21 एफई स्मार्टफोन टेक मंच पर पेश कर देगी। टिपस्टर की मानें तो 29 अक्टूबर को लॉन्च होने से एक सप्ताह पहले 20 अक्टूबर को यह फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। बताया गया है कि इस फोन की सेल और उपलब्धता के लिए सैमसंग ने अपने रिटेल पार्टनर्स से भी बातचीत शुरू कर दी है। टिपस्टर ने 29 अक्टूबर को ग्लोबल लॉन्च डेट बताया है, उम्मीद है कि ग्लोबल लॉन्च के साथ ही यह फोन इंडियन मार्केट में भी एंट्री ले लेगा।

Samsung Galaxy S21 FE की स्पेसिफिकेशन्स

विभिन्न लीक्स और सर्टिफिकेशन्स साइट पर मिली जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई को 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली लार्ज फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जिसमें स्क्रीन का साईज़ 6.4 इंच का दिया जाएगा। इस मोबाइल फोन में पंच-होल इनफिनिटी ‘ओ’ एमोलेड डिसप्ले देखने को मिल सकती है। लीक की मानें तो यह स्मार्टफोन White, Graphite, Lavender और Olive Green कलर में बाजार में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह भी पढ़ें : Samsung ने भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab S7 FE टैबलेट का Wi-Fi वेरिएंट, जानें क्या है कीमत

Samsung Galaxy S21 FE एंड्रॉयड 11 पर पेश किया जाएगा जो सैमसंग वन यूआई 3.1.1 के साथ काम करेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर और क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा और फोन में 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 660 जीपीयू दिए जाने की बात लीक में सामने आई है।

Samsung Galaxy S21 FE Might Launch on 29 October

सैमसंग गैलेक्सी ए21 फैन एडिशन की लीक हुई फोटोज़ से पता चला है कि इस डिवाईस के लोवर पैनल पर स्पीकर ग्रिल और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ सिम ट्रे भी दिया जाएगा। वहीं वॉल्यूम रॉकर और पावन बटन फोन के दाएं पैनल पर देखने को मिलेंगे। लीक के अनुसार Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफ़ोन इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगा और पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,500एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here