Samsung Galaxy S22 और S22 Ultra की स्पेसिफिकेशन्स फिर हुए लीक, जानें क्या हैं खासियत

Join Us icon

Samsung Galaxy S22 सीरीज के लॉन्च में अब कम ही दिन बचे हैं। रूमर्स की माने तो सैमसंग के अपकमिंग Galaxy S22 सीरीज के तीन स्मार्टफोन 8 फरवरी को लॉन्च किए जा सकते हैं। सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की बिक्री 18 फरवरी से शुरू हो सकती है। सैमसंग के ये स्मार्टफोन भारत में ग्लोबल लॉन्च के बाद पेश किए जा सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने Galaxy Unpacked 2022 इवेंट के ऑफिशियल डेट का ऐलान नहीं किया है। सैमसंग इस इवेंट में तीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन – Galaxy S22, S22+ और S22 Ultra लॉन्च करेगा। लॉन्च से ठीक पहले Galaxy S22 और Galaxy S22 Ultra मॉडल से जुड़ी जानकारी सामने आ चुकी है।

Samsung Galaxy S22, S22 Ultra स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

Samsung Galaxy S22 Ultra कंपनी का इस साल का सबसे प्रीमिमय स्मार्टफोन होगा। सैमसंग फरवरी 2022 में Galaxy S22 सीरीज के तीन स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। लॉन्च से ठीक पहले Galaxy S22 और Ultra मॉडल के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। सैमसंग के अल्ट्रा मॉडल की बात करें तो, XEETechCare ने पिछले कुछ लीक में बताया था कि यह सैमसंग के नोट सीरीज़ की तरह बॉक्सी डिज़ाइन में पेश किए जा सकता है। सैमसंग के इस स्मार्टफ़ोन में 6.8-इंच का QHD+ Dynamic 2X AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 3080 x 1440 पिक्सल है। इस फोन में पंच होल कटआउट और कर्व डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। फ़ोन के वजन की बात करें तो यह 228 ग्राम का होगा।

प्रोसेसर की बात करें तो अगल अगल देशों में यह फोन Exynos 2200 या Snapdragon 8 Gen 1 SoC के साथ पेश किया जा सकता है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 8GB/ 12GB RAM और 128GB/ 256/ 512GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। सैमसंग के इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी जा सकती है। रूमर्स की माने तो सैमसंग का अल्ट्रा मॉडल 45W फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है।

samsung-galaxy-s22

सैमसंग के इस फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 108MP “Super Clear Lens” होगा। इसके साथ 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा और दो 10MP टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिए जाएंगे, जो 3x और 10x जूम के साथ OIS सपोर्ट के साथ आएंगे। फोन में 40MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। यह फोन फैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट, ग्रीन और बर्गन्डी कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : Nubia RedMagic 7 स्मार्टफोन लॉन्च से पहले वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ होगा लॉन्च

वहीं Galaxy S22 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.1-इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। सैमसंग का यह फोन ग्रीन, फैंटम व्हाइट और फैंटम ब्लैक कलर में पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : Xiaomi Redmi K50 सीरीज को कंपनी ने किया टीज, Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट, 120W चार्जिंग से होंगे लैस

लेटेस्ट वीडियो : 2022 में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफ़ोन

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here