Samsung Galaxy S22 सीरीज 9 फरवरी को हो सकती है लॉन्च, जानें क्या होंगी खूबियां

सैमसंग जल्द ही अपने फ़्लैगशिप Samsung Galaxy S22 सीरीज को लॉन्च करेगा। सैमसंग की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को लेकर रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह 9 फरवरी को लॉन्च किए जा सकते हैं। इससे पहले साउथ कोरिया से सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि सैमसंग की यह सीरीज 8 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर 9 फरवरी और डिलीवरी 21 फरवरी से शुरू होंगे। फिलहाल सैमसंग ने कुछ भी ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है।
Samsung Galaxy S22 कब होगा लॉन्च?
सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर लेटेस्ट जानकारी टिपस्टर IceUniverse ने शेयर की हैं, जो पहले भी सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेकर विश्वसनीज जानकारी शेयर कर चुके हैं। ऐसे में संभव है कि सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज चीन में 9 फरवरी को लॉन्च हो सकती है। वहीं ग्लोबल लॉन्च 8 फरवरी को हो सकता है। इसके साथ ही टिपस्टर का कहना है कि इस फोन के साथ साथ-साथ कंपनी Galaxy Tab S8 सीरीज को भी लॉन्च कर सकती है। आने वाले दिनों में इसे लेकर और भी जानकारी सामने आएंगी। संभव है कि सैमसंग भी फ्लैगशिप Galaxy S22 सीरीज़ के लॉन्च डेट का ऑफिशियल ऐलान कर सकता है।
Samsung आमतौर पर Galaxy S22 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए Unpacked इवेंट आयोजित करता है। इस साल Galaxy S22 लाइनअप में तीन स्मार्टफोन Galaxy S22, Galaxy S22+, और Galaxy S22 Ultra हो सकते हैं। इनमें से Ultra वेरिएंट सबसे पावरफुलर होगा, जो Galaxy Note लाइनअप को रिप्लेस करेगा। इस फोन में बिल्ट-इन S-Pen का सपोर्ट दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : iPhone SE 5G मॉडल जल्द करेगा एंट्री, लॉन्च डेट और डिजाइन से लेकर स्पेसिफिकेशन्स आए सामने
Galaxy S22 सीरीज को लेकर कई तरह के लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन के डिजाइन रेंडर भी सामने आ चुके हैं। 91mobiles ने भी Galaxy S22+ के एक्सक्लूसिव रेंडर और स्पेसिफिकेशन्स शेयर कर चुका है। सैमसंग के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, Exynos 2200 प्रोसेसर और 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। अल्ट्रा वेरिएंट की बात करें तो इस फोन में LTPO डिस्प्ले, 5,000mAh बैटरी, 108-मेगापिक्सल SuperClear लेंस और S-Pen का सपोर्ट मिलेगा। यह भी पढ़ें : Realme 9 Pro Plus स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन हुए लीक, जानें क्या होंगी खासियत