
स्मार्टफोन्स के लिए प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी Qualcomm ने कुछ दिनों पहले अपने फ़्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 1 को लॉन्च किया है। इस प्रोसेसर के लॉन्च के साथ ही तमाम स्मार्टफोन कंपनियों ने इस चिपसेट के साथ अपने-अपने स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। सैमसंग को लेकर खबर सामने आ रही है कि कंपनी Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ आने वाले स्मार्टफ़ोन को लेकर कुछ बदलाव करने वाला है।
साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग अपने फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन को दोनों Snapdragon और इन-होम Exynos चिपसेट के साथ लॉन्च करती है। सैमसंग भारत में अब तक Exynos चिपसेट के साथ अपना फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन लॉन्च करता है। खबरों की माने तो Galaxy S22 series को भारत में Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। यह जानकारी पॉपुलर टिपस्टर Tron ने शेयर की है।
India S22 Series will be getting a Snapdragon 8 Gen 1 chip, instead of an Exynos 2200 chipset.
— Tron ❂ (@FrontTron) December 5, 2021
बता दें कि सैमसंग अपने अपकमिंग Exynos 2200 SoC के लिए AMD के साथ मिलकर काम कर रहा है, जिसमें टीम रेड का Radeon ग्राफिक्स दिया गया है। सैमसंग के अपकमिंग चिपसेट के बारे में बताया जा रहा है कि यह शानदार ग्राफिक्स और दमदार परफ़ॉर्मेंस ऑफ़र करेगा। हालांकि कंपनी ने अपकमिंग चिपसेट के बारे में ज़्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। हालाँकि ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही हैं कि सैमसंग को अपने अपकमिंग फ़्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लिए क्वालकॉम पर ज़्यादा भरोसा दिखा सकता है। यह भी पढ़ें : Xiaomi 12 Lite और Xiaomi 12 Lite Zoom स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें क्या होंगी खूबियां
भारत में सैमसंग फैन्स के लिए यह शानदार हो सकता है। अक्सर क्वालकॉम के चिपसेट को आमतौर पर एक्सनोस चिपसेट से बेहतर माना जाता है। ऐसे में सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफ़ोन दमदार परफ़ॉर्मेंस के साथ पेश कर सकते हैं। हालांकि हम इस ख़बर की पुष्टि नहीं करते हैं। सैमसंग ने फ़िलहाल इसे लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है। यह भी पढ़ें : इंजीनियरिंग के छात्र ने बनाई रेट्रो लुक वाली शानदार इलेक्ट्रिक कार, 30 रुपये में चलती है 185 किमी


















