Samsung Galaxy S22 Ultra रिव्यू : हर मामले में परफेक्ट फोन है

Join Us icon

Samsung के गैलेक्सी नोट सीरीज और गैलेक्सी एस सीरीज का अलग फैन फॉलोइंग है। इन फोंस को लेकर लोगों की दीवानगी देखते बनती है। परंतु पिछले साल कंपनी ने नोट को नहीं किया था इस वजह से यूजर्स थोड़े निराश जरूर थी लेकिन इस साल Galaxy S22 Ultra के साथ नोट फीचर्स की वापसी से एक बार फिर से माहौल बन गया है। इतना ही नहीं Samsung Galaxy S22 Ultra के साथ कंपनी ने और भी कई बदलाव किए जिसकी मांग यूजर्स काफी दिनों से कर रहे थे। अब सवाल यही है था कि क्या नोट फीचर के साथ सैमसंग का एस सीरीज ज्यादा स्मार्ट हो गया है या फिर नोट को नोट ही रहना चाहिए था? सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा जब हमारे पास आया तो हमने भी इन्हीं सवालों के जवाब जानने की कोशिश की। साथ ही साथ फोन के परफॉर्मेंस, कैमरा और डिजाइन को लेकर भी काफी टेस्ट किया। इस टेस्ट के जो भी परिणाम मिले वो आपके सामने हैं।

डिजाइन : देखते ही रह जाएंगे
samsung-galaxy-s22-ultra-review-in-hindi

अगर आप Samsung Galaxy S22 Ultra के डिजाइन की तुलना पुराने किसी भी एस सीरीज के मॉडल से करें तो कहेंगे कि फोन काफी ज्यादा बदल गया है। कंपनी ने गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में जहां कैमरा ब्रैकेट दिया था जहां बैक पैनल पर दिया गया यह ब्रैकेट साइट में बॉडी के साथ मर्ज होता था। वहीं इस बार उस डिजाइन को हटा दिया गया है और आपको बॉडी पर ही चार बड़े कैमरा होल के साथ एक फ्लैश देखने को मिलेगा। हां! इतना जरूर कहूंगा कि यह डिजाइन 2020 में लॉन्च गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा की याद जरूर दिलाता है। इसे भी पढ़े : Noise ColorFit Caliber Smartwatch Review: जानें, बॉडी टेंप्रेचर बताने वाली इस वॉच में कितना है दम

फोन की बॉडी ग्लास की बनी है लेकिन देख कर इसे आप नहीं कह सकते है कि यह शीशा है। कंपनी ने अगल तरह के मटेरियल का उपयोग किया है जो कि काफी अलग अहसास करता है। वहीं अच्छी बात कही जा सकती है कि क्वालिटी इतनी प्रीमियम है कि दस पर जल्दी उंगलियों के निशान भी नहीं पड़ते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने बैक पैनल पर भी Corning Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन दिया है। ऐसे में पिछले पैनल में आपको जल्द स्क्रैच देखने को नहीं मिलेगा और यह काफी साफ सुथरा लगता है। एक कमी है जहां साधारण ग्लास हाथों में चिपक जाते हैं वहीं यह थोड़ा फिसलता है। ऐसे में आपको काफी केयर करने की जरूरत है।

samsung-galaxy-s22-ultra-review-in-hindi

फोन की बॉडी बॉक्स डिजाइन में है जहां साइड पैनल्स काफी कर्व्ड हैं और पकड़ने पर यह हाथों में चुभता नहीं है। इसके साथ ही दाहिने तरफ वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन है जबकि नीचे की ओर आपको एसपेन, लाउडस्पीकर ग्रिल, चार्जिंग स्लॉट और सिम ट्रे मिल जाता है। इस बार भी कंपनी ने 3.5 एमएम ऑडियो जैक को नहीं दिया है और आपको यूएसबी टाइप-सी वाले ईयरफोन पर ही निर्भर रहना होगा। रही बात एसपेन को उसे प्रेस कर आप निकाल सकते हैं।

कुल मिलाकर डिजाइन की बात करें तो आपको जरूर पसंद आएगा। वहीं क्वालिटी तो अच्छी है ही। हां! यदि आप छोटी हथेली वाले इंसान हैं तो फिर आपको साइज से थोड़ी समस्या हो सकती है। फोन थोड़ा लंबा और भारी भी है। इसका वजन 228 ग्राम है और लंबाई 163 एमएम से भी ज्यादा। ऐसे में आप एक हाथ से इसका उपयोग नहीं कर पाएंगे।  इसे भी पढ़े : ASUS ROG Phone 5s रिव्यू: गेमिंग में है बेस्ट लेकिन नयापन नहीं

Samsung Galaxy S22 Ultra Unboxing

एक बात जो सैमसंग के फ्लैगशिप में सबसे अच्छी कही जा सकती है कि पिछले कई संस्करण से कंपनी ने वाटर और डस्ट प्रूफ पर काफी ध्यान दिया है और इस बार भी आपको IP68 की रेटिंग मिल जाती है। जहां यह फोन पानी और धूल से बहुत हद तक सुरक्षित है। यह फोन 1.5 मीटर पानी में 30 मिनट तक रहने पर भी खराब नहीं होगा। फोन को Phantom White, Phantom Black और Burgundy कलर में पेश किया गया है। बरगंडी कलर बेहद ही यूनिक है और हमारे पास यही मॉडल आया था रिव्यू के लिए।

डिसप्ले : क्रिस्टल व्यू कराएगा बेस्ट अहसास

samsung-galaxy-s22-ultra-review-in-hindi

जब आप सैमसंग स्मार्टफोन के बारे में लिख रहे होते हैं तो डिसप्ले सेग्मेंट में आपके पास बताने के लिए काफी कुछ होता है और अगर यह फोन कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है तो फिर आप बड़ी कहानी बना सकते हैं। गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा में तो यह सेग्मेंट और भी खास हो गया है। कंपनी ने 6.8 इंच की स्क्रीन दी है जो Quad HD+ रेजल्यूशन (3088 x 1440 पिक्सल) के साथ आता है। वहीं इस बार Dynamic AMOLED 2X पैनल का उपयोग किया गया है जो पहले से कहीं बेहतर हो गया है। पिछले मॉडल की तरह इसमें भी आपको अडैप्टिव 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा जो कि कंटेंट के जरूरत के हिसाब से खुद ही 30Hz, 60Hz और 120Hz तक एडजस्ट कर देता है ताकी आपको स्मूथ एक्सपीरियंस मिल सके।

रिफ्रेश रेट के साथ आज ब्राइटनेस की भी काफी बातें होती हैं जिससे के कम रोशनी हो या फिर तेज घूप आपको बेहतर व्यू मिल सके। इस मामले में भी एस22 अल्ट्रा आपको निराश नहीं करेगा। यह फोन 1,750 nits पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है जो कि फिलहाल बाजार में उपलब्ध सबसे बेस्ट ब्राइटनेस है। कितनी भी तेज रोशनी हो फोन में आपको बेहतर डिसप्ले ही मिलेगा। इसके साथ ही जो अच्छी बात कही जा सकती है यह कि इसका पंच होल कट आउट बेहद ही छोटा है। ऐसे में वीडियो देखने या गेम खेलने के दौरान आपको कोई परेशानी नहीं होगी। इतना ही नहीं यदि फोन का एमोलेड पैनल इतना शानदार है कि स्क्रीन ऑफ के दौरान पंच होल कटआउट कहीं से दिखाई तक नहीं देता और फुल ब्लैक स्क्रीन नजर आता है। यदि आप वीडियो स्ट्रीमिंग करते हैं तो भी आपके लिए काफी अच्छा कहा जाएगा। इसमें एचडीआर 10़+ का सपोर्ट मिल जाता है। रही बात सुरक्षा की तो फ्रंट में भी कंपनी ने Corning Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन दिया है।  इसे भी पढ़े : Rapoo V280 और VT 200 गेमिंग माउस रिव्यू : शानदार डिज़ाइन और दमदार परफॉर्मेंस वाले पॉकेट फ्रेंडली ऑप्शन

samsung-galaxy-s22-ultra-review-in-hindi

कुल मिलाकर कहें तो आपको डिसप्ले सेग्मेंट में कोई भी कमी नहीं मिलेगी। हां! समस्या यह आ सकती है कि यदि आपने पहले कर्व्ड डिसप्ले का उपयोग नहीं किया है तो फिर बार-बार साइड में टच होने की वजह से अक्सर ऐप्स खुल जाते हैं।

परफॉर्मेंस : नहीं है कोई जोड़

इंडिया में जितने सैमसंग एस सीरीज फैन हैं उनके लिए यह बेहद ही खुशी की बात है कि कंपनी ने इस बार अपने फ्लैगशिप को स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पर पेश किया है। इससे पहले के सभी फ्लैगशिप फोन एक्सीनोस पर लॉन्च किए जाते थे लेकिन 2022 में यह बदलाव कंपनी ने की है। Samsung Galaxy S22 Ultra को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट पर पेश किया गया है। यह एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जो 4nm फैब्रिकेशन पर तैयार है। प्रोसेसर मैक्सीमम क्लॉक स्पीड 3 GHz को सपोर्ट करता है और यह Cortex X1 आर्किटेक्चर पर तैयार है। इसके साथ ही आपको LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज का साथ मिल जाता है। ऐसे में मैं कह सकता हूं कि उपयोग के दौरान आपको मज़ा आ जाएगा और यह फिलहाल सैमसंग का सबसे फास्ट फोन में से एक है। आप इसमें मल्टी टास्किंग करें या फिर हैवी गेमिंग कहीं से कोई शिकायत नहीं मिलेगी। इतना ही नहीं बेंचमार्क स्कोर भी आपको इस बार काफी सरप्राइज करेगा।

samsung-galaxy-s22-ultra-review-in-hindi

हमारे एनटूटू बेंचमार्क टेस्ट पर यह फोन 912577 तक का स्कोर कर पाया, जबकि जीएफएक्स में मैनहटन स्कोर 120 एफपीएस में 7435 फ्रेम का रहा, वहीं टीरेक्स स्कोर 6669 फ्रम तक गया जो कि काफी बेस्ट कहा जा सकता है। रही बात गीकबेंच की तो सिंगल कोर पर 1142 और मल्टी कोर स्कोर 3293 रहा।

यूज के दौरान हमने फोन की गेमिंग टेस्ट भी की और वहां भी यह डिवाइस काफी बेहतर परफॉर्म कर पाया। हमने इस फोन में लगभग 30 मिनट गेम खेला। जब हमने गेम की शुरुआत की तो फोन का तापमान 27 डिग्री के आस-पास था जबकि गेम के बाद 34 डिग्री तक गया। यह बिल्कुल तय पैमाने के हिसाब से ही है। वहीं जैसा कि हर बार हम अपने टेस्ट में 100 परसेंट बैटरी से गेमिंग की शुरुआत करते हैं और इसमें भी ऐसा ही किया। आधे घंटे के गेमिंग में लगभग 7 पर्सेंट का ड्रॉप देखा गया। यानी कि कुल मिलाकर टेम्परेचर और बैटरी को अच्छे से मैनेज कर रहा था। वहीं पीसी मार्क पर भी यह फोन साढ़े दस घंटे से ज्यादा का स्कोर कर पाय। ऐसे में आप परफॉर्मेंस में कहीं से कोई कमी नहीं कह सकते और यह सबसे दमदार फोन में से एक है। परंतु यदि आप बेस्ट गेमिंग फोन की तलाश में हैं तो यह फिलहाल टॉप 5 में जरूर होगा, परंतु इसे सबसे बेस्ट आप नहीं कह सकते।

सॉफ्टवेयर : S-Pen है यूनिक
samsung-galaxy-s22-ultra-review-in-hindi

Samsung Galaxy S22 Ultra का सॉफ्टवेयर इस बार इसलिए भी खास है क्योंकि फोन के साथ एसपेन जुड़ गया है। यह फोन One UI v4.0 पर काम करता है जो कि Android 12 आधारित है। हालांकि कस्टम यूआई में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है ऐसे में आपको स्टॉक के समान ही अहसास करता है।  फोन के साथ कई प्रीलोडेड ऐप उपलब्ध हैं जिनमें कुछ तो काम के हैं परंतु कुछ बिना उपयोग के हो सकते हैं। ऐसे में कई ऐप को आप अनइंस्टॉल कर सकते हैं जबकि कुछ को डिसेबल किया जा सकता है। परंतु हमें जो अच्छी बात लगी यह कि इसमें चाइनीज फोन की तरह भर-भर के ऐड और नोटिफिकेशन नहीं मिलेंगे। हालांकि गैलेक्सी ऐप आपको कुछ ऐप सजेस्ट करता है लेकिन उतना मैनेज किया जा सकता है।

रही बात फोन के यूजर इंटरफेस की तो यह काफी अच्छा है और उपयोग में आसान भी है। बेवजह कस्टमाइजेशन नहीं मिलेगा। एंड्रॉयड फोन में जो चीजें जहां होती हैं वहीं मिलेंगी।

samsung-galaxy-s22-ultra-review-in-hindi

फोन के S-Pen फीचर्स की बात करें तो वही फीचर्स हैं जो आपको गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में मिलते थे। एक चीज में बदलाव है और वह है लेटेंसी रेट। यह पहले से ज्यादा फास्ट और एक्यूरेट हो गया है ऐसे में लिखने का मज़ा आ जाता है।

हालांकि जहां गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में फोन कलर का ही S-Penन था, वहीं इस बार कंपनी ने द्वारा काला रंग के पेन का उपयोग किया गया है। हालांकि नोट फीचर के साथ इसके एयर कमांड फीचर भी आपको काफी इम्प्रेस करेंगे। इसमें ऑनलाइन नोट भी सपोर्ट है जहां फोन स्क्रीन ऑन किए बिना भी सीधा एसपेन निकालकर आप नोट बना सकते हैं।

यदि फोन ऑन है तो ऐसपेन निकालने के बाद नोट फीचर ऑन हो जाता है और आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसका उपयोग कर सकते हैं। वहीं यदि आप चाहें तो दिए गए डिफाल्ट फीचर्स को एडिट कर आप अपनी जरूरत के हिसाब से फीचर्स को जोड़ सकते हैं या हटा सकते हैं।

samsung-galaxy-s22-ultra-review-in-hindi

यह पेन भी रिमोट की तरह काम करता है। आप पेन से ही फोन के ऐप को कंट्रोल कर सकते हैं। पेन में दिए गए बटन को आप कुद देर प्रेस कर कैमरा ऐप को ऑन कर सकते हैं। इतना ही नहीं रिमोट से ही कैमरे को बहुत हद तक कंट्रोल किया जा सकता है। बटन को सिंगल क्लिक से पिक्चर क्लिक किया जा सकता है। इसके अलावा पेन को ऊपर से नीचे या नीचे से उपर करके आप कैमरा बदल सकते हैं रियर से फ्रंट और फ्रंट से रियर कैमरे पर शिफ्ट कर सकते हैं। वहीं पेन को प्रेस करके दाएं से बाएं या बाएं से दाएं करके आप कैमरा फीचर्स बदल सकते हैं। सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि इन सभी फीचर्स का उपयोग आप 30 फुट तक की दूरी से कर सकते हैं।

ज़ूम फीचर भी आपको काफी इम्प्रेस करेगा जहां S-Pen के बटन को प्रेस करके आप अपने हाथ को बाएं से दाएं घुमाते हैं तो कैमरा ज़ूम होगा। वहीं दाएं से बाएं घुमाने पर ज़ूम आउट होता है। इसके साथ ही फोन का एसपेन ब्राउजर और यूट्यूब सहित दूसरे ऐप में भी काफी अच्छे से काम करता है। टेक्सट सलेक्शन और ट्रांसलेशन में भी यह काफी खास साबित होता है।

पेन का प्वाइंट बदलना, ब्रश का साइज और कलर आदि बदलना सभी एसपेन के साथ बहुत पहले से हैं लेकिन स्क्रीन में प्रेशर सेंसिटिव प्वाइंट सपोर्ट इसे और बेहतर बनाता है। जहां प्रेशर के अनुसार यह पेन का प्वाइंट बदल देता है। यदि आप हल्के हाथों से लिखते हैं तो पतली लिखावट मिलेगी जबकि थोड़ा प्रेशर देकर लिखते हैं तो मोटी लिखावट मिलेगी। इससे किसी खास किसी खास प्वाइंट को लिखने या फिर अंडरलाइन व मार्क करने में काफी सहायक होता है। फोन का एस—पेन फोन में लगाते ही उसे रजिस्टर करके कनेक्ट हो जाता है।

कैमरा : हर फोटो बनेगा यादगार
samsung-galaxy-s22-ultra-review-in-hindi

वैसे तो सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा इस बार काफी पावरफुल होकर आया है लेकिन मैं कह सकता हूं उन सभी में सबसे ताकतवर इसका कैमरा है। फोन किसी भी कंडीशन में बेहतर फोटोग्राफी करने का दम रखता है। कंपनी ने इसे क्वाड कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है और इसका मेन कैमरा 108MP का है जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। यह सेंसर वाइड एंगल सपोर्ट करता है। मेन कैमरे के साथ PDAF, Laser AF और OIS जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। वहीं इसका दूसरा सेंसर 10MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है जो f/2.9 अपर्चर के साथ आता है और यह 10 एक्स ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट करता है। इसमें आपको  dual pixel PDAF और OIS सपोर्ट भी है। फोन का तीसरा लेंस भी 10 MP का ही है और यह भी टेलीफोटो लेंस भी है। इस लेंस के साथ आपको dual pixel PDAF, OIS और 3x ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट करता है। आप सोच सकते हैं कि स्टेबलाइजेशन के लिए कंपनी ने कितने फीचर्स दिए गए हैंं। इसके अलावा भी फोन का जो चौथा सेंसर है वह है 12 MP का Ultra-Wide Angle कैमरा और इसमें भी आपको वीडियो स्टेबलाइजेशन फीचर मिलता है।

इस बार फोन के कैमरा मेन्यू में भी थोड़ा अंतर है। पहले जहां पोर्टेट मोड अंदर दिया जाता था। वहीं अब उसे बाहर मेन्यू पैनल पर ही कर दिया गया है। वहीं कैमरा मेन्यू सेक्शन में आपको स्लो मोशन और अल्ट्रा स्लो मोशन जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

फोटो क्वालिटी की बात करें तो कह सकता हूं कि यह सैमसंग का अब तक का सबसे बेहतर कैमरा फोन है। इससे पहले गैलेक्सी एस21 भी खास था लेकिन नया मॉडल काफी अपग्रेड है। इसमें ना सिर्फ आपको बेहतर डिटेलिंग मिलेगी बल्कि डायनेमिक रेंज भी कमाल का है। ज़ूम के दौरान भी हमें अच्छी डिटेलिंग देखने को मिली। 10 एक्स ज़ूम आते-आते थोड़े न्वाइस मिलते हैं लेकिन वह भी काफी अच्छा कहा जाएगा। इतना ही नहीं डिटेलिंग और स्टेबलाइजेशन के मामले में यह आईफोन को भी पीछे छोड़ने का दम रखता है।

हमें जो सबसे खास लगा वह है इसका पोर्ट्रेट मोड। इसमें यह फोन कामल की फोटो क्लिक कर रहा है। वहीं आप बैकग्राउंड को फोटो लेने से पहले और फोटो लेने के बाद भी एडजस्ट कर सकते हैं। रही बात एचडीआर की तो वहां भी यह काफी बेहतर है।

Samsung Galaxy S22 Ultra Camera Review

फोन में OIS तीन सेंसर के साथ है और वीडियो के लिए भी स्टेबलाइजेशन है और कहा जा सकता है कि यह इस मामले में फिलहाल सबसे बेहतर फोन में से एक है। वहीं वीडियो के लिए भी इसकी बराबरी करना मुश्किल है। प्रो ग्रेड कैमरा आपको हर तरह के फीचर्स देता है। वीडियो के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा फुल एचडी और UHD में 60 फ्रेम प्रति सेकेंड तक रिकॉर्ड कर सकता है। वहीं आप जानते ह्रैं पिछले कई सीरीज से कंपनी 8के रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दे रही है और इसमें भी आपको 24 फ्रेम प्रति सेकेंड के रेट से वीडियो रिकॉर्डिंग मिल जाता है। वीडियो के दौरान यह साउंड भी काफी अच्छे से कैप्चर करता है और वास्तव में आपको मज़ा आ जाएगा।

हां! थोड़ी शिकायत आपको वाइड एंगल मोड में मिल सकती है। कॉर्नर में पिक्चर की डिटेलिंग बहुत अच्छी नहीं मिल पाती है।

फ्रंट में आपको 40 एमपी का सेल्फी कैमरा मिलता है और वहां भी आपको पोर्ट्रेट और वाइड एंगल का सपोर्ट मिल जाता है और पिक्चर क्वालिटी में कहीं से कोई शिकायत नहीं मिलेगी।

बैटरी : निभाएगा साथ

Samsung Galaxy S22 Ultra में बैटरी एक्सपीरियंस कुछ मिला-जुला रहा। कंपनी ने इसे 5,000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया है। हालांकि इसमें 45 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। इसके साथ ही कंपनी ने वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है। जहां आप 15 वॉट तक के चार्जर का उपयोग कर सकते हैं। परंतु फोन के साथ चार्जिंग अडॉप्टर ही नहीं  है। परंतु बैटरी बैकअप आपको इम्प्रेस करेगा। एक बार फुल चार्ज होने पर यह एक दिन निकाल देता है यदि आप अच्छे से उपयोग करें तो। परंतु गेमिंग या कैमरे का उपयोग ज्यादा करते हैं तो फिर मुश्किल हो जाता है। यह फोन पीसी मार्क पर 10 घंटे से ज्यादा तक सर्वाइव किया जो कि अच्छी बात कही जा सकती है।

कनेक्टिविटी : एडवांस है

सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा में आपको 4G के साथ 5G सपोर्ट मिलता है। वहीं कंपनी ने इसे ब्लूटूथ 5.2 के साथ पेश किया है जहां यह लो पावर पर भी डाटा और म्यूजिक ट्रांसफर करने में सक्षम है। इसके साथ ही वाईफाई 2.5गीगाहर्ट्ज के साथ 5 गीगाहर्ट्ज और लेटेस्ट 6 गीगाहर्ट्ज बैंड सपोर्ट भी दिया गया है।
samsung-galaxy-s22-ultra-review-in-hindi

कीमत : कीमती है यह फोन

Samsung Galaxy S22 Ultra भारतीय में तीन मैमोरी वेरियंट के साथ लॉन्च हुआ है। 12GB रैम के साथ 256GB मैमोरी जिसकी कीमत 1,09,999 रुपये है। वहीं 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज जिसकी कीमत 1,18,999 रुपये है और 12GB के साथ 1TB स्टोरेज इसकी कीमत 1,34,999 रुपये है। एक लाख से ऊपर के फोन को सस्ता तो नहीं कहा जा सकता। परंतु पिछले मॉडल से प्राइस की तुलना करें तो इस बार 5,000 का इजाफा किया गया है और फीचर्स के लिहाज से इसमें काफी अपग्रेड है। फोन में नोट फीचर का होना एक अच्छा संयोग कहा जाएगा और कह सकते हैं कि नोट फैंस के लिए यह एक अच्छा विकल्प बनकर आया है जहां परफेक्ट स्टाइल और दमदार फीचर्स के साथ नोट का अहसास करता है।

रही बात कॉम्पिटिटर की तो इसकी तुलना आप सिर्फ आईफोन से कर सकते हैं। स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर वाला फिलहाल कोई भी फोन इसकी बराबरी नहीं कर सकता। हां यदि थोड़े कम रेंज में आप इस प्रोसेसर वाला फोन लेना चाहते हैं तो आप वनप्लस 10 प्रो, आईकू 9 प्रो और मोटो ऐज 30 प्रो को देख सकते हैं।

अंत में एक बात जरूर कहना चाहूंगा कि किसी का गेम इससे अच्छा हो सकता है तो किसी का ओएस लेकिन S-Pen वाला नोट फीचर सिर्फ गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा के पास मिलेगा और इसकी बराबरी करना फिलहाल मुश्किल है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here