लॉन्च से पहले सामने आई Samsung Galaxy S25 FE की इमेज, देखें कैसा है लुक

Join Us icon
Highlights

  • Galaxy S25 FE में Qi2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है।
  • इसमें सेंटर पंच-होल कैमरा और स्लिम बेजल्स मिल सकते हैं।
  • फोन के बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिला है।

Samsung ने बीते दिन अपने Galaxy Unpacked इवेंट कई डिवाइस पेश किए हैं लेकिन अभी भी और प्रोडक्ट्स आना बाकि है। दरअसल ब्रांड का Samsung Galaxy S25 FE लगातार लीक में आने से सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच एक फोन Wireless Power Consortium (WPC) डाटाबेस में देखा गया है। जिसमें रियल दिखने वाली तस्वीर सामने आई है। इसे Galaxy S25 FE माना जा रहा है। उम्मीद है कि यह जल्द ही लॉन्च हो सकता है। आइए, आगे डिजाइन और संभावित खूबियां विस्तार से जानते हैं।

Samsung Galaxy S25 FE लिस्टिंग

WPC लिस्टिंग से यह पुष्टि होती है कि आगामी स्मार्टफोन Qi2 वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। यह फीचर Samsung के हाल के फ्लैगशिप फोंस के जैसा है। हालांकि लिस्टिंग केवल इस स्पेसिफिकेशन तक सीमित नहीं है। इसमें डिवाइस की लाइव इमेज भी शामिल है।

Samsung Galaxy S25 FE डिजाइन

  • आप नीचे दी गई तस्वीर में देख सकते हैं कि यह किसी प्रोफेशनल प्रेस रेंडर जैसी साफ नहीं है, लेकिन इससे डिवाइस के हार्डवेयर डिजाइन की पहली झलक जरूर नजर आ रही है।
  • मोबाइल के फ्रंट साइड में आपको सेंटर पंच-होल सेल्फी कैमरा और पतले बेजल्स देखने को मिलते हैं जो Samsung के लेटेस्ट लुक के अनुसार है।
  • बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जो वर्टिकली दिया गया है,यह भी पिछले मॉडल की तरह ही है।

Samsung Galaxy S25 FE स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

डिस्प्ले

पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, Galaxy S25 FE में 6.7-इंच की OLED स्क्रीन दी जा सकती है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और संभवतः FHD+ रिजॉल्यूशन प्रदान किया जा सकता है।

प्रोसेसिंग

Samsung Galaxy S25 FE डिवाइस को हाल ही में Geekbench पर भी देखा गया था, जहां यह Exynos 2400 चिपसेट मिलने की बात सामने आई है। स्टोरेज के मामले में 8GB RAM दी जा सकती है। वहीं, ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 दिया जा सकता है। इससे साफ है कि इस फोन को लेटेस्ट परफॉर्मेंस के लिए तैयार किया जा रहा है।

बैटरी और चार्जिंग

Galaxy S25 FE में लंबे बैकअप के लिए ब्रांड द्वारा 4,700mAh की बैटरी लगाई जा सकती है। इसे चार्ज करने के लिए 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है।

कैमरा सेटअप

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो यह अपने पुराने वर्जन जैसा ही हो सकता है इसमें बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रावाइड लेंस और 8MP टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए 12MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here