Android 16 पर लॉन्च होगा Samsung Galaxy S25 FE! यहां देखें फुल स्पेसिफिकेशन्स, सभी डिटेल्स हुई लीक

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/04/galaxy-s25-offer.jpg

सैमसंग अभी तक अपनी गैलेक्सी ‘एस25’ सीरीज के तहत चार पावरफुल स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+, S25 Edge और S15 Ultra लॉन्च कर चुकी है। खबर है कि कंपनी इस सीरीज में पांचवा मॉडल भी लेकर आने वाली है जिसे Samsung Galaxy S25 FE नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। ब्रांड की ओर से हालांकि अभी एस25 एफई की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन नए लीक में इसकी लॉन्च टाइमलाइन और फोन स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई है।

Samsung Galaxy S25 FE लॉन्च टाइमलाइन (लीक)

सामने आए लीक के अनुसार सैमसंग कंपनी सितंबर महीने में अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एस25 एफई को मार्केट में उतार सकती है। गौरतलब है कि आमतौर पर सितंबर में आयोजित होने वाले Galaxy Unpacked ईवेंट में कंपनी अपने फोल्डेबल फोन लेकर आती थी, लेकिन इस बार Galaxy Z Fold7 और Galaxy Z Flip7 को जुलाई में ही अनाउंस कर दिया गया है। बहरहाल हो सकता है कि इस बार सिर्फ Samsung Galaxy S25 FE अकेला ही सितंबर में लॉन्च किया जाए। कंफर्मेशन के लिए कंपनी की घोषणा का इंतजार करना होगा।

Samsung Galaxy S25 FE स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई को लेकर बताया जा रहा है कि यह मोबाइल 6.7-इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के अनुसार यह फ्लैट स्क्रीन होगी जो एलटीपीओ टेक्नोलॉजी पर बनी होगी और इसके लिए ओएलइडी पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन डिस्प्ले पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जा सकता है। इस फोन की थिकनेस 7.8mm बताई गई है और इसका वजन 190 ग्राम हो सकता है।

लीक के अनुसार Galaxy S25 FE स्मार्टफोन सैमसंग के इनहाउस मोबाइल चिपसेट एक्सीनोस 2400 पर लॉन्च किया जाएगा। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना 8-कोर प्रोसेसर है जो 1.95GHz से लेकर 3.21GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यह सैमसंग स्मार्टफोन सबसे नए और एडवांस एंड्रॉयड 16 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है जिसमें One UI 8 मिल सकता है। लीक के मुताबिक गैलेक्सी एस25 फैन एडिशन में LPDDR5X RAM और UFS4.0 Storage तकनीक मिल सकती है।

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy S25 FE 5G फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस कर मार्केट में उतारा जा सकता है। लीक के अनुसार इस मोबाइल फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया जाएगा जो OIS तकनीक से लैस होगा। इसके साथ ही 12 मेगापिक्सल Ultra-wide एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम की क्षमता वाला 8 मेगापिक्सल telephoto लेंस फोन में मिल सकता है। लीक के अनुसार सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह सैमसंग स्मार्टफोन 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोट करेगा।

सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई इस सीरीज के अन्य मॉडल्स की ही तरह कॉम्पैक्ट बैटरी वाला मोबाइल होगा। लीक में सामने आया है कि पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 4,900एमएएच बैटरी दी जा सकती है। वहीं इस बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए डिवाइस को 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया जा सकता है। लीक के अनुसार यह Samsung 5G फोन वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट करेगा। इसमें रिवर्स चार्जिंग मिलेगी या नहीं, यह अभी सामने नहीं आया है।

Samsung Galaxy S25 प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

कीमत

सैमसंग गैलेक्सी एस25 5जी फोन (रिव्यू) भारतीय बाजार में 12GB RAM पर सेल के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 74,999 रुपये से शुरू होती है जिसमें 128GB स्टोरेज मिलती है। वहीं फोन के 256GB मेमोरी वेरिएंट का लॉन्च प्राइस 80,999 रुपये और 512GB स्टोरेज वेरिएंट का रेट 92,999 रुपये है।

डिस्प्ले

Samsung Galaxy S25 में 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.2-इंच की FHD+ पंच-होल स्क्रीन दी गई है। यह डायनामिक एमोलेड 2एक्स डिस्प्ले है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 1300निट्स पिक ब्राइटनेस और HDR10+ आउटपुट प्रदान करने की क्षमता रखती है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी मौजूद है तथा मोबाइल स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसे गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्ट किया गया है।

परफॉर्मेंस

यह फ्लैगशिप फोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 एलिट पर काम करता है। यह 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना 8-कोर Orion CPU है जो 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। कंपनी के अनुसार यह मोबाइल चिपसेट फोन NPU को 40% तक, CPU को 37% तक तथा GPU को 30% तक बूस्ट करके फोन परफॉर्मेंस को बढ़ा सकता है। स्मूथ ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 740 जीपीयू और फास्ट मोबाइल गेमिंग के लिए Gen 2 AI Engine मौजूद है।

फोटोग्राफी

यह सैमसंग स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल OIS मेन सेंसर दिया गया है जो 120 डिग्री एफओवी तथा सुपर नाइट मोड सपोर्ट करने वाले 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस तथा 3X ऑप्टिकल जूम वाले 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस25 5जी फोन को 4,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इस फोन का PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर 11 घंटे, 49 मिनट का रहा है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। यह मोबाइल फास्ट वायरलेस चार्जिंग तथा वायरलेस पावरशेयर फीचर भी सपोर्ट करता है।

अन्य फीचर्स

गैलेक्सी एस25 5जी फोन एंड्रॉयड 15 आधारित One UI 7 पर लाया गया है जो 7 साल की सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ आया है। यानी यह मोबाइल अभी से ही Android 21 OS के लिए तैयार है। इसमें Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, और IP68 जैसे कनेक्टिविटी विकल्प मिलते हैं। वहीं सैमसंग की ओर से Samsung Pay, Samsung DeX और Bixby जैसे स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं।

Samsung Galaxy S25 Price
Rs. 80,999
Go To Store
Rs. 80,999
Go To Store
See All Prices
See Full Specs