
Samsung ने साल की अपनी सबसे बड़ी गैलेक्सी एस25 सीरीज को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। हाइएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस इस सीरीज के मोबाइल फोन Galaxy S25, S25+ और S25 Ultra फ्लैगशिप सेगमेंट में लाए गए हैं। इन तीनों स्मार्टफोंस का प्राइस कितना है तथा कंपनी नए गैलेक्सी एस25 फोन पर क्या ऑफर दे रही है, इसकी पूरी जानकारी तथा तीनों गैलेक्सी फोन की सेल डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज की कीमत
Samsung Galaxy S25 प्राइस
- 12GB RAM + 256GB Storage – ₹80,999
- 12GB RAM + 512GB Storage – ₹92,999
सैमसंग गैलेक्सी एस25 5जी फोन का रेट 80,999 रुपये है जो बेस वेरिएंट का प्राइस है। इस मोबाइल को Icyblue, Silver Shadow, Navy और Mint कलर सहित ऑप्शन में भी खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy S25 Plus प्राइस
- 12GB RAM + 256GB Storage – ₹99,999
- 12GB RAM + 512GB Storage – ₹1,11,999
सैमसंग गैलेक्सी एस25 प्लस की कीमत 99,999 रुपये से शुरू होती है तथा बड़े वेरिएंट का का रेट 1,11,999 रुपये है। यह फोन Blueblack, Coralred और Pinkgold सहित Silver Shadow और Navy कलर में बिकेगा।
Samsung Galaxy S25 Ultra प्राइस
- 12GB RAM + 256GB Storage – ₹1,29,999
- 12GB RAM + 512GB Storage – ₹1,41,999
- 12GB RAM + 1TB Storage – ₹1,65,999
गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा इस सीरीज का अकेला फोन है जो 1टीबी मेमोरी पर आया है। इस फोन की 1,29,999 रुपये से शुरू होकर 1,65,999 रुपये तक जाती है। S25 Ultra को Titanium Silverblue, Titanium Black, Titanium Whitesilver और Titanium Gray कलर में खरीदा जा सकेगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज पर ऑफर
Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ और S25 Ultra तीनों स्मार्टफोन आज यानी 23 जनवरी 2025 से भारतीय बाजार में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गए हैं तथा इन्हें 7 फरवरी से खरीदा जा सकेगा।
गैलेक्सी एस25 प्री-ऑर्डर करने पर अगर आप HDFC Bank Credit Card से फोन की फुल पेमेंट करते हैं तो 10,000 रुपये तथा ईएमआई बनवाने पर 7,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं किसी पुराने फोन के बदले यह नया सैमसंग फोन खरीदा जाता है तो 11,000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस भी प्राप्त होगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस25 प्लस को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को बेहद जी धांसू स्कीम मिलेगी। कंपनी तकरीबन 15 दिनों के लिए ‘डबल स्टोरेज अपग्रेड ऑफर’ दे रही है जिसमें 256GB स्टोरेज के रेट पर 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट पाया जा सकता है। यानी 512जीबी वाला S25+ 12,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। एचडीएफसी कार्ड का डिस्काउंट यहां भी मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा को खरीदते वक्त अगर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल होता है तो फुल पेमेंट पर 8,000 रुपये तथा ईएमआई पर 7,000 रुपये की छूट मिलेगी। इस फोन भी डबल स्टोरेज अपग्रेड ऑफर मिल रहा है जिसमें 512जीबी वेरिएंट 12 हजार रुपये सस्ते में यानी 256जीबी वेरिएंट के रेट पर खरीदा जा सकता है। इस फोन पर कंपनी 9,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।
गैलेक्सी एस25 सीरीज के किसी भी स्मार्टफोन मॉडल के साथ Galaxy Watch7, Watch Ultra या Galaxy Buds3 खरीदा जाता है तो सैमसंग अपने ग्राहकों को 18,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी देगी। इन सभी ऑफर्स की विस्तृत जानकारी जानने के लिए यहां क्लिक करें।
सैमसंग एस25 सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए क्लिक करें : Galaxy S25/S25+ , Galaxy S25 Ultra









