
भले ही सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में आई ख़ामियों के बाद सैमसंग की साख पर बट्टा लग चुका हो पंरतु गैलेक्सी एस सीरीज़ के तहत कपंनी के फोन्स स्मार्टफोन यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। और यही वजह है कि कंपनी के नए फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस8 को लेकर अभी से ही चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं।
इस फोन के बारे में कुछ दिन पहले भी खबर आई थी जिसके मुताबिक गैलेक्सी एस8 में 5.5-इंच की 4के स्क्रीन डुअल कर्व डिसप्ले में देखने को मिल सकती है। वहीं खबर यह भी सामने आई थी कि गैलेक्सी एस7 की तरह यह भी दो चिपसेट मॉडल के साथ लॉन्च होगा। जिनमें एक मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 830 चिपसेट पर उपलब्ध होगा जबकि दूसरा एक्सनोस 8895 पर आधारित होगा सकता है। ये दोनों चिपसेट 10एनएम प्रोसेसर तकनीक पर बने हुए हैं।
Samsung Galaxy S8 models are indeed skipping SM-G94* model numbers, will ship as SM-G950 & SM-G955. Know what else is in the works? SM-N950.
— Evan Blass (@evleaks) November 9, 2016
इन सबके बीच ही आज एक और रोचक ख़बर लीक हुई है। फोन का मॉडल नंबर लीक किया गया है। जिसके अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस8 के वेरिएंट्स का मॉडल नंबर एसएम-जी950 और एसएम-जी955 हो सकता है। इस खबर को टेक्नो वर्ल्ड के जाने माने ख़बरी इवन ब्लॉस ने ट्वीटर के माध्यम से दी है। जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस8 के वेरिएंट एसएम-जी950 और एसएम-जी955 मॉडल नबंर में लान्च होंगे। इसी के साथ ईवान के ट्वीटर हैंडल से यह भी पता लगा है कि कंपनी एसएम-एन950 मॉडल नंबर के साथ किसी फोन के निर्माण में लगी हुई है जोकि गैलेक्सी नोट सीरीज़ का आगामी सैट हो सकता है।
अगर एस सीरीज़ के मॉडल नंबर पर गौर करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस6 के वेरिएंट्स का मॉडल नंबर एसएम-जी920 और एसएम-जी925 और सैमसंग गैलेक्सी एस7 के वेरिएंट्स का मॉडल नंबर एसएम-जी930 और एसएम-जी935 है। इसलिए उम्मीद के अनुसार नए गैलेक्सी एस8 के वेरिएंट्स का मॉडल नंबर एसएम-जी940 और एसएम-जी945 न होना एक बड़ी ख़बर मानी जा रही है।
आपको बता दें कि सैमसंग की एस सीरीज़ में आने वाला नया फ्लैगशिप फोन स्लीक डिजाइन में होगा और कैमरा भी पहले से बेहतर होगा। इसमें आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्विस पहले की अपेक्षा बेहतर मिलेगी तथा गैलेक्सी एस8 का एक मॉडल 8जीबी रैम वाला भी हो सकता है।
उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस के दौरान 26 फरवरी को प्रदर्शित किया जाएगा जबकि यह अप्रैल तक उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा।


















