19 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी एस8, लॉन्च से पहले जानें स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2017/02/samsung-galaxy-s8-pic.jpg

कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने पिछले माह न्यूयार्क में अपने सबसे स्मार्ट डिवाईस गैलेक्सी एस8 को लॉन्च किया था। सैमसंग ने गैलेक्सी एस8 को दो मॉडल में पेश किया था, जिसके बाद विश्वभर के स्मार्टफोन यूजर को इसका इंतजार था। इंडियन यूजर्स के इस इंतजार को खत्म करते हुए सैमसंग ने घोषणा कर दी है कि कंपनी गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस को 19 अप्रैल को भारत में लॉन्च करने जा रही है।

हर जियो यूजर के लिए ​जरूरी ये पॉंच बातें, कल से कितना बदल जाएगी जियो सर्विस

सैगसंग ने मीडिया इन्वाईट भेजते हुए इस बात की जानकारी दी है कि कंपनी 19 तारीख को राजधानी में एक ईवेंट के माध्यम से गैलेक्सी एस सीरीज़ के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारेगी। हालांकि भारत में गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस की कीमत क्या होगी तथा किस तारीख से दोनों फोन सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगे इसकी जानकारी आगामी बुधवार को ही मिलेगी।

India, get ready to #UnboxYourPhone! Samsung #GalaxyS8 #GalaxyS8Plus, #IndiaLaunch.
Stay tuned for details. https://t.co/CE3aFcrvL9 pic.twitter.com/14Z56BOa2k

— Samsung Mobile India (@SamsungMobileIN) April 14, 2017

सैमसंग के इस फोन की बात करें तों कंपनी ने गैलेक्सी एस8 को 5.8 इंच तथा गैलेक्सी एस8 प्लस को 6.2 इंच की क्वॉडएचडीप्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले पर पेश किया है। 18:9 स्क्रीन टू बॉडी रेशियो वाली इस डिसप्ले को इनफिनिटी डिस्प्ले कहा गया है। दोनों स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर कार्य करते हैं लेकिन कहा जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल एक्सनोस 8895 चिपसेट पर रन करेंगे।

गैलेक्सी एस8 के दोनो मॉडल 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर पेश किए गए हैं, जिनकी मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इनमें 12 मेगापिक्सल के डुअल पिक्सल रियर कैमरे तथा सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।

एयरटेल ने दिया जियो को जवाब, 399 रुपये में 90जीबी डाटा के साथ तीन माह तक अनलिमिटेड कॉलिंग

पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एस8 में 3,000एमएएच और गैलेक्सी एस8 प्लस में 3,500एमएएच की बैटरियां दी गई हैं जो वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं। ये दोनों ही मॉडल 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ ही वाईफाई, ब्लूटूथ, एनएफसी तथा फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मौजूद है।