लॉन्च से पहले ही सामने आई Samsung Galaxy Tab M62 की रियल फोटो, जल्द होगी बाजार में एंट्री

Join Us icon

91मोबाइल्स ने पिछले साल ही बता दिया था कि टेक कंपनी Samsung भारत में अपनी ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ के नए डिवाईस पर काम कर रही है जो टैबलेट के रूप में लॉन्च किया जाएगा। इस टैबलेट डिवाईस को Samsung Galaxy Tab M62 नाम के इंडियन मार्केट में उतारा जाएगा। पिछली रिपोर्ट्स में हम बता चुके हैं कि गैलेक्सी टैब एम62 का प्रोडक्शन भी इंडिया में शुरू हो गया है वहीं आज लॉन्च से पहले ही हम सैमसंग के इस आने वाले टैबलेट डिवाईस की प्रोडक्शन ईमेज भी लेकर आए हैं।

Samsung Galaxy Tab M62 की प्रोडक्शन ईमेज 91मोबाइल्स को प्राप्त हुई है जिसमें फोन की निर्माण स्टेज को दिखाया गया है। ये फोटोज़ इंडस्ट्री सोर्स के जरिये प्राप्त हुई है। गैलेक्सी टैब एम62 की फोटो से पता चला है कि यह डिवाईस पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो स्क्रीन के उपरी हिस्से पर सेंटर में फिट रहेगी। इस इंटरनल पैनल की फोटो पर M62 टाईटल भी देखा जा सकता है। इस फोटो ने फिर से साफ कर दिया है कि सैमसंग बेहद जल्द अपने इस टैबलेट को बाजार में उतार सकती है।

Samsung Galaxy Tab M62 को लेकर सैमसंग ने अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन 91मोबाइल्स को पुख्ता सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि गैलेक्सी टैब एम62 को प्रोडक्शन इंडिया में भी शुरू किया जा चुका है। इस ​टैबलेट डिवाईस का निर्माण नोएडा स्थित सैमसंग फै​क्ट्री में हो रहा है और आने वाले कुछ ही दिनों में Galaxy Tab M62 का स्टॉक पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। बहरहाल उम्मीद है कि अब कुछ ही दिनों में सैमसंग अपने इस आगामी डिवाईस पर से पर्दा उठाते हुए इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर दे।

यह भी पढ़ें : 108एमपी कैमरा और 8 जीबी रैम के साथ इंडिया में लॉन्च हुआ Xiaomi का पावरफुल फोन Mi 10i 5G

सैमसंग ने अपनी तक अपनी ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ में सिर्फ स्मार्टफोंस ही लॉन्च किए हैं लेकिन पहली बार कंपनी इस सीरीज़ में टैबलेट डिवाईस जोड़ने जा रही है। माना जा रहा है कि Samsung Galaxy Tab M62 को 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ बाजार में उतारा जाएगा जिसके साथ इस डिवाईस में 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस टैब में सैमसंग का ही एक्सनॉस चिपसेट दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Samsung का TV खरीदने पर मिल रहा है 23 हजार रुपये का स्मार्टफोन बिल्कुल फ्री, जानें क्या है स्कीम

सैमसंग गैलेक्सी ‘एम’ सीरीज़ में लो बजट से लेकिन मिडरेंज सेग्मेंट तक के मोबाइल शामिल है, ऐसे में आशा कर सकते हैं कि गैलेक्सी टैब एम62 को भी मिडबजट में ही लॉन्च किया जाएगा। बहरहाल​ फिलहाल इस टैबलेट की स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी जानकारी अभी तक हमें नहीं मिल पाई है, लेकिन जल्द ही अन्य कोई डिटेल सामने आने पर पाठकों को सूचित किया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here