108एमपी कैमरा और 8 जीबी रैम के साथ इंडिया में लॉन्च हुआ Xiaomi का पावरफुल फोन Mi 10i 5G

Join Us icon

Xiaomi ने आज भारत में अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए ‘मी सीरीज़’ का विस्तार किया है। कंपनी की ओर से लेटेस्ट स्मार्टफोन Xiaomi Mi 10i 5G इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी शुरूआती कीमत 20,999 रुपये है। शाओमी मी 10आई न सिर्फ देखने में आर्कषक है बल्कि इस फोन में स्पेसिफिकेशन्स भी शानदार दी गई है और यह 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। Mi 10i 5G आने वाली 7 जनवरी से अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

लुक व डिजाईन

Xiaomi Mi 10i 5G को कंपनी की ओर से पंच-होल डिसप्ले डिजाईन पर लॉन्च किया गया है। फोन में बेजल लेस डिसप्ले दी गई है जिसके तीन किनारें जहां साईड बेजल्स से मिले हुए हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। डिसप्ले के उपरी ओर ठीक बीच में सेल्फी कैमरे से लैस पंच-होल दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर बीच में कैमरा सेटअप दिया गया है जो सर्किल शेप में है। इस सेटअप के बाहर दाईं ओर फ्लैश लाईट लगी है। फोन के बैक पैनल से फिंगरप्रिंट सेंसर नदारद है तथा नीचे की ओर Mi लोगो और 5G लिखा गया है। फोन के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है।

Xiaomi Mi 10i 5G launched in india price specs sale offer

फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi Mi 10i 5G को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च किया गया है जो 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन की स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है जिसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन प्राप्त है। मी 10आई 5जी को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 11 पर लॉन्च किया गया है जो मीयूआई 12 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में र्कोटेक्स ए-77 सीपीयू पर काम करने वाला क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट दिया गया है जो 5जी कनेक्टिविटी से लैस है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Xiaomi Mi 10i 5G क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 108 मेगापिक्सल का HM2 sensor दिया गया है। इसके साथ ही यह शाओमी फोन 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,820एमएएच की बैटरी दी गई है।

वेरिएंट्स व कीमत

Xiaomi Mi 10i 5G इंडिया में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन का बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 20,999 रुपये है। इसी तरह फोन के दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है और इस वेरिएंट का मूल्य 21,999 रुपये है। शाओमी मी 10आई 5जी का सबसे बड़ा वेरिएंट 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा इसकी कीमत 23,999 रुपये है। इस फोन को Midnight Black, Atlantic blue और Pacific Sunrise कलर में खरीदा जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here