
साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने पिछले साल अपने कन्वर्टेबल एंडरॉयड टैबलेट Galaxy Tab S4 को लॉन्च किया था। अब सामने आई जानकारी के अनुसार ऐसा लग रहा है कि कंपनी इस टैबलेट के अपग्रेडेड वर्जन पर काम कर रही है। वहीं, अब सैमसंग के एक नए टैबलेट मॉडल नंबर SM-T865 को बेंचमार्क साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है।
लिस्टिंग में इस टैबलेट की स्पेसिफिकेशंस भी सामने आई है। उम्मीद की जा ही है कि इस टैबलेट को सैमसंग गैलेक्सी टैब एस5 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। गीकबेंच पर इस टैबलेट को सिंगल-कोर टेस्ट में 3,506 और मल्टी-कोर टेस्ट में 9,788 स्कोर हासिल किया है। इसे भी पढ़ें: देखें Samsung Galaxy Note10 का एक्सक्लूसिव 5K रेंडर और 360डिग्री वीडियो
वहीं, लिस्टिंग के अनुसार यह बैटलेट एंडरॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा। इसके साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 6 जीबी रैम दी जा सकती है। हालांकि लिस्टिंग में टैबलेट के दूसरे फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की कोई जानकारी नहीं मिली है।
बता दें कि इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी टैब ए3 एक्सएल को बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया था। इसके अलावा जानकारी सामने आई थी कि गैलेक्सी टैब ए3 एक्सएल को अमेरिकी वेबसाइट फेडरल कम्यूनिकेशन्स कमीशन पर भी लिस्ट किया गया था।
ब्लूटूथ एसआईजी पर हुई लिस्टिंग में पता चला था कि यह टैबलेट डिवाईस ब्लूटूथ 5.0 से लैस होगा। वहीं गीकबेंच की लिस्टिंग में सामने आया था कि गैलेक्सी टैब ए3 एक्सएल 1.59गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के ही एक्सनॉस 7885 चिपसेट से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। वहीं नाम देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह टैबलेट बड़ी डिसप्ले से लैस होगा।



















