
Samsung के इस साल का सबसे बड़ा इवेंट Galaxy Unpacked 2021 आज 11 अगस्त को आयोजित होना है। सैमसंग का यह इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे आयोजित किया जाएगा। सैमसंग के आज के लॉन्च इवेंट की सबसे बड़ी हाइलाइट कंपनी के अपकमिंग नए फोल्डेबल फ़ोन और WearOS है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को सैमसंग ने गूगल के साथ मिलकर तैयार किया है। इसके साथ ही Samsung इस इवेंट में Apple AirPods Pro को टक्कर देने के लिए नये Galaxy Buds TWS ईयरफोन को मार्केट में पेश करेगा। इसके साथ ही इस इवेंट में और भी कई सरप्राइज मौजूद हैं। यहां हम आपको सैमसंग के गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च होने वाले डिवाइसेस के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Samsung Galaxy Z Fold 3
सैमसंग के लॉन्च इवेंट में कंपनी कल अपने नेक्स्ट जेनेरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 3 से पर्दा उठाएगी। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में बड़ी डिस्प्ले मिलेगी। सैमसंग के इस फोन की मेन डिस्प्ले 7.6 इंच का फ्लैक्सीबल डिस्प्ले है जिसमें इन डिस्प्ले कैमरा सेंसर दिया जाएगा। सैमसंग के इस फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 12 मेगापिक्सल के तीन कैमरा सेंसर दिए गए हैं। इसके साथ ही माना जा रहा है कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन Snapdragon 888+ चिपसेट के साथ 4,380mAh की बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट्स पर विश्वास करें तो सैमसंग के अपकमिंग Galaxy Z Fold 3 को S Pen के साथ पेश किया जा सकता है।
Samsung Galaxy Z Flip 3
Samsung Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि यह कंपनी का अफोर्डेबल फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है। इस स्मार्टफोन से कंपनी को इस साल काफी अपेक्षाएं हैं। सैमसंग के फ्लिप डिजाइन वाले Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन में 6.7-इंच का डायनेमिक AMOLED फोल्डेब प्राइमरी डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इस फोन में इस साल कवर डिस्प्ले पिछले साल के मुकाबले कुछ बड़ी दी जा सकती है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 3300mAh की बैटरी दी है।
Samsung Galaxy Watch 4
Samsung Galaxy Watch 4 स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि यह स्पोर्टी लुक में दो साइज – 40mm या 44mm डायल के साथ पेश किया जा सकता है। सैमसंग की यह वॉच ग्रीन शेड के साथ रोज गोल्ड शेड में पेश की जा सकती है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी की बात करें तो यह Wear OS 3 पर रन करेगी, जिसे सैमसंग ने गूगल के साथ मिलकर तैयार किया है। सैमसंग की वॉच की डिस्प्ले Gorilla Glass DX प्रोटेक्शन के साथ आती है। इसके साथ ही वॉच IP68 रेटिंग के साथ मार्केट में उतारी जा सकती है।
Samsung Watch 4 Classic
Samsung Watch 4 Classic सॉफ्टवेयर, आईपी रेटिंग और डिस्प्ले साइज के मामले में भले ही Galaxy Watch 4 की तरह होगी। लेकिन Classic एडिशन में यूजर्स को कई और फीचर्स मिलेंगे। इसमें रोटेटिंग बैजल और ट्रैडिशनल वॉच शेप मिलेगा।
Samsung Galaxy Buds 2
Samsung के बारे में खबर है कि कंपनी इस लॉन्च इवेंट के दौरान अपने ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स से भी पर्दा उठा सकता है। सैमसंग के अपकमिंग वायरलैस ईयरबड्स Samsung Galaxy Buds 2 है। ये ईयरबड्स एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ आते हैं। लीक रिपोर्ट्स की माने तो Galaxy Buds 2 कई सारे कलर ऑप्शन में पेश किए जा सकते हैं। यह भी पढ़ें : OnePlus Nord 2 में फिर हुआ ब्लास्ट, सरकारी अफ़सर के हाथ में फटा वनप्लस स्मार्टफोन
Samsung Galaxy S21 FE
सैमसंग की फ़्लैगशिप Galaxy S21 सीरीज़ का सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफ़ोन Samsung Galaxy S21 FE भी कल लॉन्च किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो सैमसंग का यह स्मार्टफ़ोन अक्टूबर महीने में भी पेश किया जा सकता है। खैर, स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Galaxy S21 FE स्मार्टफोन में 6.4-इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजलुशन FHD+ है।
सैमसंग का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 SoC के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा और 12MP+12MP+8MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Vivo X60 Pro Plus स्मार्टफोन दमदार Snapdragon 888 Plus चिपसेट और 50MP कैमरा से होगा लैस
























