
सैमसंग को लेकर हाल ही में एक लीक सामने आया था जिसमें कंपनी के आगामी टैबलेट डिवाईस Galaxy View 2 की फोटोज़ को शेयर किया गया था। इस लीक के बाद एक ओर जहां यह साफ हो गया है कि सैमसंग बेहद जल्द टेक मंच पर अपने इस एडवांस तकनीक वाले टैबलेट को लॉन्च कर देगी वहीं दूसरी ओर फोटोज़ के सामने आने से Galaxy View 2 की लुक और डिजाईन की जानकारी भी मिली थी। वहीं आज एक और नए लीक में Samsung Galaxy View 2 की स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है।
Samsung Galaxy View 2 से जुड़ा यह लीक सैम मोबाईल द्वारा शेयर किया गया है। AT&T के हवाले से इस वेबसाइट ने Galaxy View 2 की स्पेसिफिकेशन्स को शेयर किया है। सैमसंग गैलेक्सी व्यू 2 की एक वीडियो शेयर की गई है जिसमें टैबलेट के साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स को भी बताया गया है। सैमसंग का यह आगामी टैबलेट ‘movable display’ के साथ लॉन्च किया जाएगा यानि इस टैबलेट में अटेच्ड स्टेंड देखने को मिलेगा। Galaxy View 2 की खास बात इसकी डिसप्ले से जुड़ा यह स्टेंड होगा। यह स्टेंड टैबलेट के उपरी किनारे से अटैच होगा जो नीचे की तरह मुड़ेगा। इस स्टेंड के बीच में बड़ा सा होल भी दिया जाएगा जिससे टैबलेट को हाथ में पकड़ने में आसानी होगी।
गैलेक्सी व्यू 2 स्पेसिफिकेशन्स
सामने आई वीडियो में बताया गया है कि Galaxy View 2 को SM-T927A मॉडल नंबर के साथ बाजार में उतारा जाएगा। इस टैबलेट में 1080 x 1920 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 17.3-इंच की बड़ी फुलएचडी डिसप्ले दी जाएगी। डिसप्ले के चारों ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया जाएगा तथा डिसप्ले के उपरी ओर बॉडी पार्ट पर ही सेल्फी कैमरा मौजूद रहेगा। माना जा रहा है कि सैमसंग की ओर से Galaxy View 2 को एंडरॉयड के सबसे लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : Vivo Y17 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000एमएएच बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस वीडियो के मुताबिक इस टैबलेट में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला डुअल-कोर प्रोसेसर तथा 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला हेक्सा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा जिसके साथ Galaxy View 2 सैमसंग के ही एक्सनॉस 7885 चिपसेट पर रन करेगा। AT&T की वीडियो के अनुसार कंपनी की ओर से Galaxy View 2 को 3जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा। इस टैबलेट में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
Samsung Galaxy View 2 की इस वीडियो में बताया गया है कि सैमसंग का यह टैबलेट 12,000एमएएच की बड़ी व पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही गैलेक्सी व्यू 2 में ‘मोबाईल टीवी’ का फीचर दिया जाएगा जिससे 4जी एलटीई के जरिये टैबलेट में वीडियोज़ व मीडिया कंटेंट को आनलाईन देखा जा सकेगा। Galaxy View 2 डॉल्बी एटमॉस साउंड सपोर्ट करेगा जो ‘सिनेमैटिक साउंड’ इफेक्ट देगा। यह भी पढ़ें : 5,000एमएएच बैटरी, इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लीक हुआ Samsung Galaxy M40
गौरतलब है कि ताजा रिपोर्ट में Galaxy View 2 के कैमरा सेग्मेंट की जानकारी नहीं दी गई है। वहीं सैमसंग का यह दमदार टैबलेट कब तक टेक मंच पर दस्तक देगा और इसकी कीमत क्या होगा, यह जानकारी पाने के लिए सैमसंग की आफिशियल घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। बहरहाल उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इस टैबलेट डिवाईस को बाजार में उतार देगी।



















