Samsung Galaxy Z fold 4 रिव्यू:  अगर आप क्रियेटिव हैं तो यह फोन आपके लिए है

Join Us icon
samsung-galaxy-z-fold-4-review-in-hindi

Samsung Galaxy Z fold के बाद Fold 2, Fold 3 और अब Fold 4 आ चुका है। वैसे तो हर रोज फोन लॉन्च होते है लेकिन फोल्ड आने पर एक अलग शोर होता है और अब यह सीरीज चार सालों का हो गया है। चार सालों के इस बड़े अनुभव के बाद इस फोन से अब लोगों की आशाएं भी बड़ी हो गई हैं। यानी कि डिजाइन पहले से बेहतर होगा, फीचर्स काफी इम्प्रूव होंगे और परफॉर्मेंस शानदार होगा। Samsung Galaxy Z Fold 4 जब हमारे पास आया तो हमने भी इसी उम्मीद के साथ इस फोन का रिव्यू किया कि इसमें अब सैमसंग के चार सालों का अनुभव दिखेगा  और इस रिव्यू में जो कुछ मिला वह आपके सामने हैं।

कंटेंट टेबल

  • डिजाइन
  • डिसप्ले
  • परफॉर्मेंस
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • कैमरा
  • कनेक्टिविटी
  • बैटरी
  • कीमत
  • निष्कर्ष

डिजाइन: सबसे हटकर है इसका स्टाइल

samsung-galaxy-z-fold-4-review-in-hindi

सबसे पहले फोन के डिजाइन की बात कर लेते हैं। आपको बता दूं कि इसमें कोई शक नहीं कि डिजाइन काफी अच्छा है और क्वालिटी बेस्ट है। परंतु डिजाइन में इस बार नयापन नहीं मिलेगा। यह फोन अपने पुराने जेनरेशन Galaxy Z Fold 3 की तरह है। हां! फ्रंट में थोड़ा बदलाव है लेकिन वह भी ऐसे पता नहीं चलता गौर से देखने पर आपको समझ आएगा। फोल्ड 3 में फ्रंट में दाईं ओर स्क्रीन के पास जो स्पेस है उसे नए फोन में हटा दिया गया है और यहां सिर्फ स्क्रीन आ गई है। इससे फोन की लंबाई पर तो फर्क पड़ा है लेकिन चौड़ाई थोड़ी ज्यादा हो गई है। Galaxy Z Fold 4 की लंबाई 155.1mm है जबकि चौड़ाई 130.1mm की। वहीं अनफोल्ड फोन की मोटाई 6.3mm है। हालांकि भले ही इस फोन का वजन 263 ग्राम है लेकिन हमें जो सबसे अच्छी बात लगी कि इस बार इनहैंड फील पहले से बेहतर हो गया है। रही बात वजन तो साधरण बार डिजाइन वाले फोन भी 200 और 210 ग्राम के हो चुके हैं ऐसे में फोल्ड फोन जिसमें आपको टैबलेट के बराबर की दो बड़ी स्क्रीन मिल रही है तो आप ज्यादा हैवी नहीं कह सकते। परंतु यहां यह फोन टैबलेट से आगे निकल जाता है क्योंकि आप इसे हाफ फोल्ड करके लैपटॉप की तरह रख सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Book Go रिव्यू : जानें स्टाइल और फीचर्स में है कितना दमदार?

हमने Samsung Galaxy Z Fold 4 को तोड़ने की कोशिश की…

फोन के डिजाइन मटेरियल की बात करें तो Samsung Galaxy Z Fold 4 की बॉडी मैटल और ग्लास की बनी है। फ्रंट और बैक में ग्लास बॉडी है जबकि इसका फ्रेम मैटल का है। क्वालिटी शानदार है और पिछली बार की तरह इस बार भी फोन IPX8 सर्टिफाइड है। यानी यह डिवाइस 1.50 मीटर पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकता है। एक फोल्डेबल फोन को वाटरप्रूफ बनाना बहुत ही बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है।

samsung-galaxy-z-fold-4-review-in-hindi

फोल्डेबल को लेकर काफी लोग आज भी थोड़े आशक्त रहते हैं कि कहीं खराब न हो जाए। ऐसे में बता दूं कि वैसे तो कंपनी ने 2 लाख बार फोल्ड टेस्ट की बात कही है लेकिन प्रयोग के दौरान कई बार हमने लगातार सौ और डेढ़ सौ बार इसे फोल्ड और अनफोल्ड किया और किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली।

डिसप्लेः मुड़-मु़ड़ कर देखेंगे

दूसरे फोल्ड फोन की तरह सैमसंग गैलेक्सी जे़ड फोल्ड 4 में भी आपको दो डिसप्ले मिलते हैं। ऊपर में दिए गए  डिसप्ले को कंपनी ने कवर डिसप्ले का नाम दिया है जो कि 6.2 इंच का है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2316 X 904 पिक्सल है। कंपनी ने Dynamic AMOLED 2X डिसप्ले का उपयोग किया है। वहीं अनफोल्ड करने पर जो मेन डिसप्ले आता है वह 7.6 इंच का है। यहां आपको  है जो 2176 X 1812 पिक्सल रेजल्यूशन वाली Dynamic AMOLED 2X डिसप्ले है जो  QXGA Plus स्क्रीन रेजल्यूशन के साथ आता है। सबसे खास बात कजी जा सकती है कि दोनों डिसप्ले में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके साथ ही Corning Gorilla Glass, Glass Victus का प्रोटेक्शन भी दिया गया है जो फिलहाल सबसे लेटेस्ट स्क्रीन प्रोटेक्शन है। कुल मिलाकर कहें तो कंपनी ने स्क्रीन को सभी एडवांस तकनीकी से लैस किया है। इसे भी पढ़ें: Elista 43 इंच LED Smart TV रिव्यू : शानदार डिसप्ले, स्मार्ट ओएस के साथ अट्रैक्टिव प्राइस

samsung-galaxy-z-fold-4-review-in-hindi

रही बात डिसप्ले क्वालिटी की तो काफी शानदर है। सबसे खास बात लगी कि कवर स्क्रीन भी आपको शानदार व्यू देता है। आप चाहे कड़ी धूप में हों या फिर इंडोर में डिसप्ले को लेकर कोई शिकायत नहीं मिलेगी। वहीं मेन स्क्रीन की बात की जाए तो वह भी शानदार है। फोन में कॉल मैसेज सहित दूसरे काम कवर स्क्रीन ही कर लेता है। ऐसे में बार-बार आपको अनफोल्ड करने की जरूरत नहीं होती। वैसे तो वीडियो और ऐप्स भी इस पर ओपेन होते हैं लेकिन मजा मेन स्क्रीन पर ही आता है। आप इसे आसानी से हाफ फोल्ड करके रख देते हैं और यह प्ले होता रहता है।

पिछली बार से कंपनी ने अंडर डिसप्ले कैमरे की शुरुआत की थी और इस बार भी यह फीचर उपलब्ध है जो कि पहले से ज्यादा बेहतर हो गया है। जब मेन स्क्रीन पर आप काम करेंगे तो कैमरा लगभग गायब रहता है। परंतु जब आप कैमरा ओपेन करेंगे तो यह सामने आता है। ऐसे में जब आप वीडियो देखते हैं या ऐप चलाते हैं तो पंच होल नॉच की वजह से आपको कोई शिकायत नहीं मिलेगी। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S22 Ultra रिव्यू : हर मामले में परफेक्ट फोन है

samsung-galaxy-z-fold-4-review-in-hindi

जैसा कि आप जानते हैं फोल्ड का आसपेक्ट रेशियो दूसरे डिवाइसेज से अलग हैं। ऐसे में जब आप यूट्यूल देख रहे हों या फिर कोई काम कर रहे हों शुरुआत में थोड़ा अलग लगता है। परंतु बाद में आप इसमें अडजस्ट हो जाते हैं। डिसप्ले के मामले में सबकुछ अच्छा होने के बाद भी सिर्फ एक ही कमी कही जा सकती है कि अब भी स्क्रीन पर क्रीज आ रहे थे। पहले से कम है लेकिन है। ऐसे में यही कहेंगे कि अब कंपनी के पास लंबा अनुभव है ऐसे में थोड़ा और बेहतर की उम्मीद थी।

परफॉर्मेंस: दमदार है

जब आप किसी फ्लैगशिप फोन की बात करते हैं तो फिर चाहते हैं कि लुक के साथ परफॉर्मेंस भी बेहतर हो। यह फोन इस मामले में पीछे नहीं है। कंपनी ने इसे Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट पर पेश किया है जो 4nm फैब्रिकेशन पर तैयार है। परफॉर्मेंस के मामले में इस साल का फिलहाल सबसे बेस्ट प्रोसेसर माना जा रहा है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 730 GPU  है। इसके साथ ही 12GB का LPDDR5X रैम और और स्टोरेज के लिए 256GB, 512GB और 1TB का ऑप्शन UFS 3.1 सपोर्ट के साथ मिल जाता है। फोन के परफॉर्मेंस में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। परफॉर्मेंस टेस्ट के लिए हमने जब इस फोन पर बेंचमार्क रन किए और उनका स्कोर कुछ इस तरह रहा।

samsung-galaxy-z-fold-4-review-in-hindi

एनटूटू बेंचमार्क पर यह फोन 10,24,312 तक का स्कोर कर पाया जबकि यहां ग्राफिक्स स्कोर और मैमोरी स्कोर देखें तो वह भी हाई रहा। GPU स्कोर 4,54,743 तक गया जबकि मैमोरी के लिए 1,65,811 तक का स्कोर कर पाया। अपने पिछले संस्करण की तुलना में यह लगभग 3 लाख ज्यादा है। इसी तरह GFX बेंचमार्क पर यह फोन मैनहटन में 7,433 का स्कोर 120 फ्रेम प्रति सेकेंड के हिसाब से किया। वहीं टीरेक्स पर 6,710 का स्कोर 120 फ्रेम प्रति सेकेंड के दर से कर पाया। कहा जा सकता है कि स्कोर काफी अच्छे रहे। GeekBench देखते हैं तो वहां भी फोन ने सिंगल कोर पर 1,321 का स्कोर और मल्टी कोर पर 3,965 का स्कोर किया। कह सकते हैं कि फोन प्रीमियम लेबल का परफॉर्मेंस देने में सक्षम है।

samsung-galaxy-z-fold-4-review-in-hindi

अपने टेस्टिंग के दौरान हमने फोन में गेमिंग भी की और परफॉर्मेंस में यह कम नहीं था। 100 प्रतिशत बैटरी के साथ हमने गेमिंग शुरू की थी और उस वक्त टेम्परेचर 31.9 डिग्री का था जबकि 30 मिनट बाद टेम्परेचर सिर्फ 36.4 डिग्री तक रहा। वहीं बैटरी में 9 प्रतिशत का ड्रॉप था। ऐसे में कह सकते हैं कि हीट की समस्या नहीं मिली। बैटरी परफॉर्मेंस टेस्ट पीसीमार्क पर यह फोन 12 घंटे 4 मिनट तक ठठ पाया और यहां भी आप इसे कम नहीं कह सकते।

samsung-galaxy-z-fold-4-game-test

कह सकते हैं कि परफॉर्मेंस में कोई शिकायत नहीं है। हां परंतु इस बात को भी मैं दोहराऊंगा कि यह फोन कोर गेमर्स के लिए नहीं है। क्योंकि न ही इसका डिजाइन और न ही इसका डिसप्ले उस लायक है कि आप लंबे समय तक गेमिंग कर पाएं।

ऑपरेटिंग सिस्टम: पॉकेट में लैपटॉप

डिसप्ले के बाद यह सेग्मेंट samsung Galaxy Z Fold 4 को खास बनाते हैं। क्योंकि यदि साधारण उपयोग के लिए आपको फोन लेना है तो कोई भी बार फोन ले सकते हैं। यह फोन स्पेशल यूजर्स के लिए है जो फोन पर बहुत कुछ करना चाहते हैं और उस हिसाब से इसका यूआई वाकई कमाल का है।

कंपनी ने इसे Android 12 पर पेश किया है जो OneUI 4.1 पर आधारित है। फोन में आपको गूगल के अलावा माइक्रोसॉफ्ट ऐप्स मिल जाते हैं जो बहुत ही उपयोगी हैं। सबसे मजेदार इसमें मल्टी टास्किंग आदि है। आप एक साथ कई विंडोज साइड बाई साइड ओपेन कर सकते हैं। मैंने चार विंडोज ओपोन किए थे और विश्वास करें सभी में व्यू इतना बड़ा मिला कि आप आसानी से चीजों को देख पाएंगे।

samsung-galaxy-z-fold-4-review-in-hindi

वहीं फोन का मल्टी स्क्रीन फीचर भी बहुत उपयोगी है। इसका फायदा यह है कि यदि आपने अपना ई-मेल ओपन किया है तो एक स्क्रीन पर इनबॉक्स के सभी ईमेल दिखाई देंगे जबकि दूसरे स्क्रीन पर ई-मेल ओपेन होकर आ जाएगा। ये चीजें फोन उपयोग को और आसान बना देती हैं।

इसके साथ ही स्प्लिट स्क्रीन भी इसमें काफी मजेदार है। आप ऐप ओरियंटेशन को बदल सकते हैं। चाहें तो साइड बाई साइड या पर उपर ओर नीचे के स्क्रीन में व्यू करके देख सकते हैं। पिछले साल फोल्ड 3 में भी अपने फ्लैक्स मोड को देखा था और इस भी है जो बहुत ही अच्छा कहा जा सकता है। इसके हेल्प से आप अपने फोन में किसी वीडियो को लैपटॉप स्टाइल में देख पाएंगे। फोन में वीडियो को प्ले कर उसे हाफ से फोल्ड कर देना है ऐसे में ऊपर की स्क्रीन पर आप वीडियो देख पाएंगे जबकि नीचे आपको कंट्रोल, कमेंट और डिस्क्रिप्शन मिल जाएगा। इसका उपयोग आप कैमरा, मैसेजिंग और डायलर सहित कुछ दूसरे ऐप्स में कर पाएंगे।

multi-windows

यूआई का ही पार्ट कैप्चर व्यू का है जो काफी शानदार है। यह कैमरा फीचर है जहां आप एक स्क्रीन में देखकर फोटो क्लिक करते हैं वहीं दूसरी स्क्रीन में फोटो का डेमो आ जाते हैं। ऐसे में उसी वक्त आप फोटो को जज कर पाते हैं। इन सबसे के साथ फोल्ड अनफोल्ड फीचर जिसे कंपनी ने पहले फोल्ड में लॉन्च किया था आज भी मजेदार है। कवर स्क्रीन पर कुछ देख रहे हैं और फोन को अनफोल्ड करते हैं तो वह ऐप मेन स्क्रीन पर भी प्ले होता रहता है। ऐसे में आपको फिर से ओपेन करने की जरूरत नहीं होती है।

samsung-galaxy-z-fold-4-ui

जैसा कि मैंने पहले ही कहा कि यह डिवाइस प्रोडक्टिव डिवाइस है। ऐसे में आपको काफी हद तक कंप्यूटर का अहसास कराता है। आप हाफ अनफोल्ड करके इसे लैपटॉप की तरह रख सकते हैं और अपनी मीटिंग अटेंड कर सकते हैं। हाफ अनफोल्ड में किसी एक ऐप के उपयोग के दौरान नीचे की स्क्रीन पर आपको कंट्रोल मिल जाता है जबकि ऊपर की स्क्रीन में व्यू। स्क्रीन कास्ट और सैमसंग डेस्क जैसे फीचर भी इसे बेहतर बनाते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी जे़ड फोल्ड 4 में आपको पेन का सपोर्ट भी मिल जाता है। परंतु यह पेन फोन के साथ नहीं आता और न ही फोन में एडजस्ट होता है। बल्कि आपको अलग से लेना होता है और इसके लिए खास कवर आता है और उसी में यह पेन को एडजस्ट किया जा सकता है। गैलेक्सी एस 22 सीरीज के पेन इसमें काम नहीं करते हैं।

कुल मिलाकर कहें तो ओएस बहुत ही मजेदार है। हां! यदि कंपनी पेन नहीं दे रही है लेकिन नोट का पेन या एस22 का पेन इसके साथ काम करता तो ज्यादा मजा आता।

कैमरा: अच्छा ही है!

सैमसंग गैलेक्सी जेड़ फोल्ड 4 में आपको 5 कैमरे मिलते हैं। रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा है जबकि कवर स्क्रीन पर एक कैमरा। एक कैमरा फोन के फोल्डर स्क्रीन पर है। सबसे पहले रियर कैमरे की बात कर लेते हैं। कंपनी ने 50MP का मेन कैमरा दिया है जो F/1.8 अपर्चर के साथ आता है। यह सेंसर वाइड एंगल फोटोग्राफी सपोर्ट करता है। वहीं दूसरा सेंसर 12MP का है जो अल्ट्रा वाइड एंगल सपोर्ट करता है। इसके साथ ही 10MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि फोन में 3X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 30X का डिजिटल जूम सपोर्ट मिल जाता है।

samsung-galaxy-z-fold-4-review-in-hindi

वहीं दूसरे फीचर्स की बात की जाए तो पोट्रेट मोड के साथ नाइट मोड, स्लो मोशन, प्रो मोड और डायरेक्टर्स व्यू जैसे ऑप्शन मिलते हैं। प्रो वीडियो मोड भी है और यह उन लोगों के लिए काफी अच्छा है जो प्रोफेशनल फोटोग्राफी करते हैं। इसके साथ ही यदि आप क्रियेटर्स हैं तो फिर आपको डायरेक्ट व्यू भी पसंद आएगा। Vlog आदि के लिए काफी अच्छा है।

फीचर्स से आगे बढ़कर यदि कवालिटी की बात करें तो कह सकते हैं कि मेन कैमरा आपको निराश नहीं करेगा। हां! इस साल 2022 में यदि बेस्ट कैमरा फोन की बात होती है जो Samsung Galaxy S22 Ultra का जिक्र जरूर आता है और कहा जा सकता है कि उस बराबर की क्वालिटी नहीं मिलती लेकिन इतना जरूर है कि पुराने फोन फोल्ड 3 से काफी बेहतर हो गया है।

सेल्फी के लिए फोन में कवर स्क्रीन पर 10MP का कैमरा दिया गया है और वह भी अच्छा है। हां! नाइट में या फिर रोशनी के विपरीत फोटोग्राफी में यह बहुत कारगर नहीं है लेकिन अच्छा है। इस फोन के कैमरे को लेकर आप ज्यादा आशा कर भी नहीं सकते। क्योंकि यह फोन प्रोडक्टिव यूज के लिए है न कि खास कर कैमरे के लिए। फोन का एक फीचर बड़ा ही अच्छा है। यदि आप अनफोल्ड करके रियर कैमरे से फोटो ले रहे हैं तो कवर स्क्रीन पर उसका व्यू पा सकते हैं। दोनों स्क्रीन पर व्यू पाने से फोटोग्राफी काफी आसान हो जाता है।

रही बात अंड डिसप्ले कैमरे की तो वह 4MP का है और यह कैमरा मुख्य रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और वर्चुअल मीटिंग के लिए ही है। इससे आप ज्यादा की आशा न करें तो ही बेहतर है।

कनेक्टिविटी: अप टू डेट

Samsung Galaxy Z Fold 4 में डुअल सिम सपोर्ट मिल जाता है लेकिन एक फिजिकल सिम है जबकि दूसरा ई-सिम का उपयोग कर पाएंगे। ई-सिम को कनेक्ट करने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी। डाटा कनेक्टिविटी की बात की जाए तो 4G के साथ 5G बैंड सपोर्ट हैं। वहीं वाई के लिए सभी 3 बैंड का सपोर्ट मिल जाता है। जैसे- 2.4Ghz के साथ 5Ghz और लेटेस्ट वाईफाई 6 भी।

samsung-galaxy-z-fold-4-review-in-hindi

इसके साथ डाटा व चार्जिंग के लिए फोन के नीचले पैनल पर USB Type-Cऔर साइड में सिम स्लॉट दिया गया है। वहीं साइड में ही वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन है। फोन में पावर बटन पर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है जो काफी तेज है। इसमें इन डिसप्ले सेंसर नहीं है परंतु इसकी कमी भी नहीं खलती है।

इसमें म्यूजिक के लिए डुअल स्पीकर दिया है। एक नीचे की ओर है जबकि दूसरा उपर में। ऐसे में आपको सराउंड साउंड का अनुभव होता है और आवाज लाउड भी है। कम नहीं कह सकते। यदि बिना हेडफोन के भी आप म्यूजिक सुन रहे हैं या फिर वीडियो स्ट्रीम कर रहे हैं तो कोई परेशानी नहीं होगी।

बैटरी: दिल मांगे मोर

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 4 को कंपनी ने 4,400 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया है। डुअल डिसपले के बाद भी यदि आप बहुत हैवी यूज नहीं करते हैं तो फिर यह एक दिन आराम से निकाल देता है। परंतु बड़ी स्क्रीन का उपयोग आप लगातार कर रहे हैं तो फिर पूरा एक दिन निकालना मुश्किल हो जाता है। कंपनी ने 25W की चार्जिंग दी है लेकिन सेल्स पैक क साथ चार्जर उपलब्ध नहीं है। कंपनी का दावा है कि यदि आप सैमसंग के 25W के चार्जर से फोन को चार्ज करते हैं तो 30 मिनट में यह फोन 50 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। हालांकि हमारे चार्जिंग टेस्ट में यह फोन लगभग डेढ़ घंटे में फुल चार्ज हो पाया। हमने 20 प्रतिशत बैटरी से चार्जिंग की शुरुआत की थी जो कि 10 बजकर 5 मिनट से शुरू हुआ था और 100 प्रतिशत बैटरी 11 बजकर 19 मिनट में हुआ। यानी सवा घंटा में 80 प्रतिशत चार्ज होता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि थोड़ी धीमी चार्जिंग है। फोन को एक धंटे से कम समय में चार्ज हो जाना चहिए। क्योंकि आज बेहद कम बजट में भी 80 वॉट और 150 वॉट चािर्जंग वाले फोन उपलब्ध हैं।

samsung-galaxy-z-fold-4-battery-charging

कीमत: कहीं ज्यादा तो नहीं?

Samsung Galaxy Z Fold 4 को कंपनी ने तीन मैमोरी वेरिएंट में पेश किया है। 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज, 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 1TB स्टोरेज जिनकी कीमत क्रमशः 1,54,999 रुपये, 1,64,999 रुपये और 1,84,999 रुपये है। पुराने फोन से यदि प्राइस की तुलना करेंगे तो 5,000 रुपये महंगा हुआ है। पंरतु इस एक साल में डॉलर प्राइस की वजह से सभी फोन के दाम बढ़े हैं और ऐसे में ज्यादा कुछ अंतर नहीं कह सकते।

निष्कर्ष

Samsung Galaxy Z Fold 4 के बारे में सबकुछ जानने के बाद बात आती है निष्कर्ष की और कहा जा सकता है कि डिवाइस यूनिक है। आप इसका जितना उपयोग करेंगे उतना मजा आएगा। हां! डेढ़ लाख का प्रााइस कम नहीं कह सकते ज्यादा तो है। परंतु स्क्रीन यानी शीशे को आप मोड़ रहे हैं तो फिर थोड़ा पैसा तो चुकाना होगा।  परफॉर्मेंस में भी यह कम नहीं है। मल्टीटास्किंग हो या फिर हैवी ऐप ओपेन करना फोन में कोई परेशानी नहीं है। इसके साथ ही यदि आप ऑफिस वर्क और ऑनलाइन मीटिंग में ज्यादा समय बिताते हैं तो फिर यह फोन काफी अच्छा है और यदि आप क्रियेटिव हैं जो अपने फोन पर क्रियेटिव चीजें करना चाहते हैं तो फिर इससे बेस्ट कुछ है ही नहीं। कह सकते हैं कि कैमरा बेस्ट नहीं है लेकिन अब किसी से कम भी नहीं है। हमें कमी सिर्फ स्क्रीन के क्रीज और पेन की लगी। यदि पेन साथ में होता तो मज़ा आ जाता। बावजूद इसके यही कहूंगा कि साधारण बार फोन से हटकर कुछ नया देखना चाहते हैं तो यह सैमसंग का यह फोल्डेबल फोन बेजोड़ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here