कितने रुपये में बिकेंगे Samsung Galaxy Fold5 और Flip5 फोन, देखें इंडिया प्राइस और सभी ऑफर्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/07/galaxy-fold-5-and-flip-5-price.jpg
Highlights

Samsung Galaxy Z Fold5 5G फोन और Samsung Galaxy Z Flip5 5G स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च हो गए हैं। ये सैमसंग द्वारा लाए गए अभी तक के सबसे एडवांस, स्टाईलिश और पावरफुल मोबाइल फोंस में से एक है। बेहद ही ताकतवर स्पे​सिफिकेशन्स और फीचर्स से लैस इस फोल्डेबल सैमसंग फोन के इंडिया प्राइस और इनपर मिलने वाली स्कीम व ऑफर्स की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 5 इंडिया प्राइस

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड5 5जी फोन भारत में 12जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जिसे तीन स्टोरेज ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। इनमें 256जीबी स्टोरेज, 512जीबी स्टोरेज और 1टीबी स्टोरेज शामिल रहेगी। कलर की बात करें तो नया सैमसंग फोल्ड फोन Icy Blue, Cream और Phantom Black में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
इस फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए यहां क्लिक करें

Samsung Galaxy Z Flip 5 इंडिया प्राइस

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप5 5जी स्मार्टफोन इंडिया में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इनमें 8जीबी रैम के साथ 256जीबी इंटरनल स्टोरेज तथा 8जीबी रैम के साथ 512जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। लेटेस्ट गैलेक्सी फ्लिप फोन को तीन मॉडल्स में खरीदा जा सकेगा जिनमें Mint, Cream, Graphite और Lavender शामिल होंगे।
इस फोल्डेबल फोन की स्पेसिफिकेशन्स डिटेल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सैमसंग ऑफर्स

दोनों सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोंस को इंडिया में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। Samsung Galaxy Z Flip5 की प्री-बुकिंग करने जहां कस्टमर्स को 20,000 रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं वहीं Galaxy Z Fold5 को प्री-बुक करने वाले यूजर्स 23,000 रुपये का फायदा उठा सकेंगे।

सिर्फ इतना ही नहीं जो लोग 27 जुलाई दोपहर 12 बजे शुरू हो रहे “Samsung Live” ईवेंट में इन मोबाइल्स की प्री-बुकिंग करेंगे उन्हें Galaxy Z Fold5 के लिए 6,299 रुपये वाला Standing Case + Strap तथा Flip5 के लिए 4,199 रुपये की कीमत वाली Silicone Case + Ring मुफ्त मिलेगी। इन ऑफर्स की विस्तृ​त जानकारी के लिए (यहां क्लिक करें)

Samsung Galaxy Tab S9 Series इंडिया प्राइस

 

टैबलेट मॉडल मैमोरी वेरिएंट WiFi / 5G मॉडल प्राइस
Galaxy Tab S9
128GB
WiFi ₹72,999
5G ₹85,999
256GB
WiFi ₹83,999
5G ₹96,999
Galaxy Tab S9+
256 GB
WiFi ₹90,999
5G ₹1,04,999
Galaxy Tab S9 Ultra
256GB
WiFi ₹1,08,999
5G ₹1,22,999
512GB
WiFi ₹1,19,999
5G ₹1,33,999

 

जैसा कि उपर लगी टेबल में देखा जा सकता है गैलेक्सी टैब एस9 सीरीज़ के तहत इंडिया में तीन टैबलेट मॉडल लॉन्च हुए हैं जो वाईफाई तथा 5जी कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। नए सैमसंग टैबलेट की खरीद पर भी कंपनी 20,000 रुपये तक के बेनिफिट दे रही है जिन्हें यहां क्लिक कर जाना जा सकता है। वहीं इस तीनों टैबलेट के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)

Samsung Galaxy Watch6 Series इंडिया प्राइस

स्मार्टवॉच मॉडल डायल साईज़ कनेक्टिविटी ऑप्शन प्राइस
Galaxy Watch6
40mm
BT ₹29,999
LTE ₹33,999
44mm
BT ₹32,999
LTE ₹36,999
Galaxy Watch6 Classic
43mm
BT ₹36,999
LTE ₹40,999
47mm
BT ₹39,999
LTE ₹43,999

सैमसंग की नई स्मार्टवॉच सीरीज़ में Galaxy Watch6 और Galaxy Watch6 Classic लॉन्च हुए हैं जो दो डायल साईज़ में खरीदे जा सकेंगे। इनका प्राइस आप उपर लगी टेबलेट में देख सकते है। तथा दोनों सैमसंग वॉच के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)