सैमसंग ने की गैलेक्सी नोट 9 और एस9+ की कीमत कम, मिलेगा 32,000 रुपये तक का फायदा

एप्पल ने अपने इंडियन फैन्स को वेलेंटाईन का तोहफा देते हुए आईफोन एक्सआर पर बड़े ऑफर की शुरूआत की है। आईफोन एक्सआर के सभी वेरिएंट्स की खरीद पर कंपनी 5,300 रुपये की छूट दे रही है। एप्पल के इस दांव के बाद अब सैमसंग ने भी अपनी चाल चली है। अधिक से अधिक युवाओं को लुभाने के लिए सैमसंग ने एक साथ अपने दो हाईएंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर ऑफर शुरू किया है। कंपनी की ओर से गैलेक्सी नोट 9 और गैलेक्सी एस9 प्लस को कम कीमतों पर बेचा जा रहा है तथा छूट के साथ ही कंपनी इन दोनों फोन पर कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है।
सैमसंग की ओर से वेलेंटाईन के मौके पर ‘बेस्ट डेज़’ की शुरूआत की गई है। कंपनी की ओर से गैलेक्सी नोट 9 की कीमत पर जहां 7,000 रुपये की छूट दी जा रही है वहीं कंपनी ने गैलेक्सी एस9प्लस की कीमत में 7,000 रुपये की कटौती की है। प्राइज़ कट के बाद जहां गैलेक्सी एस9 प्लस के सभी वेरिएंट्स को कम दामों पर खरीदा जा सकता है वहीं गैलेक्सी नोट 9 के 8जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट को ही इस ऑफर के तहत कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
यह होगी नई कीमतें
सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 (8जीबी/512जीबी) = 77,900 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी एस9+ (6जीबी/64जीबी) = 57,900 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी एस9+ (6जीबी/128जीबी) = 61,900 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी एस9+ (6जीबी/256जीबी) = 65,900 रुपये
इन ऑफर्स का भी मिलेगा फायदा
प्राइज़ कट और डिस्काउंट के अलावा सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 तथा गैलेक्सी एस9+ स्मार्टफोन को यदि एचडीएफसी कार्ड के जरिये खरीदा जाता है तो सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 पर जहां 6,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा वहीं गैलेक्सी एस9 प्लस पर 4,000 रुपये का कैशबैक प्राप्त होगा। सिर्फ इतना ही नहीं कुछ खास समय सीमा के दौरान गैलेक्सी नोट 9 तथा गैलेक्सी एस9+ पर 2,000 रुपये का अतिरिक्स कैशबैक भी मिलेगा।
सैमसंग डिस्काउंट और कैशबैक के अलावा अपने स्मार्टफोंस पर 9,000 रुपये की एक्सचेंज वैल्यू भी दे रही है। वहीं गैलेक्सी नोट 9 की खरीद 24,990 रुपये की कीमत वाली गैलेक्सी वॉच को सिर्फ 9,999 रुपये में पाया जा सकेगा। कुल मिलाकर सैमसंग गैलेक्सी एस9+ और गैलेक्सी नोट 9 को वेलेंटाईन के मौके पर खरीदने पर 32,000 रुपये तक का फायदा मिलेगा।
*सैमसंग गैलेक्सी एस 9+ के प्राइज़ कट की खबर हम कंपनी की घोषणा से पहले ही 4 फरवरी को अपनी रिपोर्ट में दे चुके हैं*