
सैमसंग कंपनी मोबाईल जगत में जितनी पुरानी है इसकी फैन फॉलाइंग उतनी ही बड़ी है। भारत समेत विश्व के अन्य बाजारों में भी सैमसंग टॉप मोबाईल कंपनियों में शुमार है। भारत में सैमसंग फैन्स को तोहफा देते हुए सैमसंग ने ‘जे का जॉय’ आॅफर की शुरूआत की है। इस आॅफर के तहत सैमसंग गैलेक्सी जे सीरीज़ के स्मार्टफोन्स छूट के साथ कम कीमतों पर मिल रहे हैं।
सैमसंग ने उड़ाया आईफोन का मजाक, वीडियो हुई वायरल
सैमसंग ने जे का जॉय आॅफर में अपनी जे सीरीज़ के तीन सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले फोन शामिल किए है। इस आॅफर में 20,900 रुपये की कीमत पर बिकने वाला गैलेक्स जे7 प्रो स्मार्टफोन 19,990 रुपये के नए मूल्य पर उपलब्ध हुआ है। सैमसंग ने इस आॅफर में अपनी जे सीरीज़ के तीन सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले फोन शामिल किए है।
सैमसंग के इस नए आॅफर में 9,090 रुपये की कीमत वाले गैलेक्सी जे2 प्रो को 8,490 रुपये के मूल्य पर बेचा जा रहा है। इसी तरह गैलेक्सी जे7 मैक्स की कीमत में भी कटौती की गई है। यह फोन पहले जहां 17,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध था, वहीं सैमसंग के आॅफर के बाद इस फोन को 16,900 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
जियो दे रहा है 400 रुपये का कैशबैक और 2,999 रुपये के शॉपिंग कूपन
सैमसंग की ओर इस बात को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है कि क्या ये तीनों स्मार्टफोन्स नई कीमतों पर ही आगे सेल के उपलब्ध होगें या फिर यह नया प्राइज़ सिर्फ आॅफर की अवधि समाप्त होने तक ही है। कंपनी की ओर से जे का जॉय आॅफर कब तक चलेगा इस बात की सूचना नहीं दी गई है तथा ये तीनों फोन आॅफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध होंगे।



















