Samsung ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 200MP कैमरा, बदल जाएगा स्मार्टफोन से फोटोग्राफी का अंदाज

Join Us icon

Samsung ने पिछले साल स्मार्टफोन्स के लिए 108MP ISOCELL HM3 कैमरा सेंसर लॉन्च किया था। यह नया कैमरा सेंसर कुछ प्रीमियम स्मार्टफोन के साथ पेश किया गया था, जिसमें पिक्सल बाइनिंग, बेहतर ऑटो फोकस जैसे फीचर मिलते दिए गए थे। अब साउथ कोरिया की कंपनी ने स्मार्टफोन के लिए नया 200 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर पेश किया है। Samsung ISOCELL HP1 इंडस्ट्री का पहला 200MP सेंसर जो कि 0.64μm पिक्सल के साथ आता है। इस कैमरा सेंसर के साथ कंपनी ने नया 50MP ISOCELL GN5 सेंसर भी लॉन्च किया है। यह ऑल डायरेक्टशल फोकसिंग डुअल पिक्सल प्रो टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला सिंगल1.0μm पिक्सल कैमरा सेंसर है। यहां हम आपको सैमसंग के 200 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल वाले कैमरा सेंसर के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Samsung ISOCELL HP1 200MP कैमरा सेंसर

Samsung 200MP

Samsung का नया 200MP ISOCELL HP1 कैमरा सेंसर 0.64μm पिक्सल के साथ आने वाला पहला लेंस है। Samsung का दावा है कि नया ISOCELL HP1 सेंसर काफ़ी डिटेल में फ़ोटो क्लिक करता है, जो कि क्रॉप या रिसाइज करने पर भी इमेज शार्प रहती है।यह सैमसंग की पिक्सल बाइनिंग टेक्नोलॉजी है जिसे ChameleonCell टेक्नोलॉजी नाम दिया गया है, जिसमें इन्वायरमेंट के हिसाब से 2 बाई 2, 4 बाई 4 या फुल पिक्सल लेआउट का इस्तेमाल किया जाता है।

यह सेंसर लो लाइट कंडिशन में बड़े 2.56μm पिक्सल की मदद से 12.5MP इमेज प्रोड्यूज करता है। कंपनी का कहना है कि नया 2.56μm पिक्सल ज्यादा लाइट कैप्चर कर घर के अंदर और लो लाइट कंडीशन बेहतर और ब्राइट इमेज क्लिक करता है। Samsung के नए 200MP HP1 सेंसर से 30fps पर 8K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। माना जा रहा है कि Galaxy S22 series में सैमसंग यह नया सेंसर ऑफर कर सकता है। इसके साथ ही दूसरे स्मार्टफोन मेकर भी सैमसंग के इस 200 मेगापिक्सल वाले कैमरा सेंसर को यूज कर सकते हैं। यह भी पढ़ें : Redmi Phones के बढ़े दाम, एक साथ 6 मॉडल हुए महंगे, Xiaomi की पॉलिसी पर उठे सवाल

Samsung ISOCELL GN5 sensor

सैमसंग ने 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ नया ISOCELL GN5 सेंसर को भी लॉन्च किया है। यह नया सेंसर डुअल पिक्सल प्रो टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला 50MP ISOCELL GN5 सेंसर है, जिसमें ऑल डायरेक्टशनल ऑटोफोक्सिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। यह भी पढ़ें : Realme 8s स्मार्टफोन Flipkart पर हुआ लिस्ट, भारत में जल्द होगा लॉन्च

लेटेस्ट वीडियो : Vivo X70 कुछ ऐसा होगा लुक

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here