Samsung ने इंडिया में दी चीनी कंपनियों को पटखनी, भारतीयों ने हाथों-हाथ खरीदे सैमसंग स्मार्टफोन

Join Us icon

चीन के साथ सीमा विवाद के चलते भारत में एंटी चाइना माहौल अभी भी बना हुआ है। वहीं, इसका सबसे बड़ा नुकसान चीन की स्मार्टफोन कंपनियों को उठाना पड़ रहा है। एंटी चाइना मुहिम के कारण भारत में चीनी स्मार्टफोन की लोकप्रियता में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, अब काउंटर प्वाइंट की रिपोर्ट में सामने आया है कि दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने सितंबर तिमाही में चीन की कंपनी शआओमी को पछाड़कर दो साल बाद फिर से भारतीय बाजार में टॉप पर पहुंच गई है।

मार्केट एक्सपार्ट्स का मानना है कि सैमसंग के टॉप पर पहुंचने के पीछे चीन का भारत के साथ तनाव और अमेरिका में चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध है। साथ ही नए प्रोडक्ट की कीमत पर भी सैमसंग चीनी कंपनियों को पछाड़ने में कामयाब रही है। इसे भी पढ़ें: OnePlus 8T vs Xiaomi Mi 10T, देखें कौन निकलता है आगे और किसे मिलती है मात

samsung-store

काउंटरपॉइंट की मार्केट मॉनिटर सेवा ने इस साल की तीसरी तिमाही के लिए भारतीय स्मार्टफोन बाजार पर नई रिपोर्ट जारी की है, जिसमें खुलासा किया गया है कि 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और कुल स्मार्टफोन शिपमेंट 53 मिलियन से अधिक इकाइयों को पार किया गया है। इसे भी पढ़ें: Samsung स्मार्टफोंस पर मिल रही है 6 महीने की एक्स्ट्रा वारंटी, वो भी पूरी तरह मुफ्त, जानें कैसे उठाएं लाभ

how to buy a new smartphone most important things to remember

सैमसंग ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार का नेतृत्व 24 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ किया, इसके बाद Xiaomi का 23 प्रतिशत रहा। इसके बाद Vivo का 16 प्रतिशत मार्केट शेयर, Realme का 15 प्रतिशत, Oppo का 10 प्रतिशत और अन्य ब्रांड का मार्केट शेयर 12 प्रतिशत रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, Q3 2018 के बाद पहली बार सैमसंग ने इस साल शीर्ष स्थान हासिल किया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here