
चीन के साथ सीमा विवाद के चलते भारत में एंटी चाइना माहौल अभी भी बना हुआ है। वहीं, इसका सबसे बड़ा नुकसान चीन की स्मार्टफोन कंपनियों को उठाना पड़ रहा है। एंटी चाइना मुहिम के कारण भारत में चीनी स्मार्टफोन की लोकप्रियता में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, अब काउंटर प्वाइंट की रिपोर्ट में सामने आया है कि दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने सितंबर तिमाही में चीन की कंपनी शआओमी को पछाड़कर दो साल बाद फिर से भारतीय बाजार में टॉप पर पहुंच गई है।
मार्केट एक्सपार्ट्स का मानना है कि सैमसंग के टॉप पर पहुंचने के पीछे चीन का भारत के साथ तनाव और अमेरिका में चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध है। साथ ही नए प्रोडक्ट की कीमत पर भी सैमसंग चीनी कंपनियों को पछाड़ने में कामयाब रही है। इसे भी पढ़ें: OnePlus 8T vs Xiaomi Mi 10T, देखें कौन निकलता है आगे और किसे मिलती है मात
काउंटरपॉइंट की मार्केट मॉनिटर सेवा ने इस साल की तीसरी तिमाही के लिए भारतीय स्मार्टफोन बाजार पर नई रिपोर्ट जारी की है, जिसमें खुलासा किया गया है कि 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और कुल स्मार्टफोन शिपमेंट 53 मिलियन से अधिक इकाइयों को पार किया गया है। इसे भी पढ़ें: Samsung स्मार्टफोंस पर मिल रही है 6 महीने की एक्स्ट्रा वारंटी, वो भी पूरी तरह मुफ्त, जानें कैसे उठाएं लाभ
सैमसंग ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार का नेतृत्व 24 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ किया, इसके बाद Xiaomi का 23 प्रतिशत रहा। इसके बाद Vivo का 16 प्रतिशत मार्केट शेयर, Realme का 15 प्रतिशत, Oppo का 10 प्रतिशत और अन्य ब्रांड का मार्केट शेयर 12 प्रतिशत रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, Q3 2018 के बाद पहली बार सैमसंग ने इस साल शीर्ष स्थान हासिल किया है।




















