OnePlus 8T vs Xiaomi Mi 10T, देखें कौन निकलता है आगे और किसे मिलती है मात

Join Us icon

इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में पिछले हफ्ते हाईएंड डिवाईसेज का बोलबाला रहा। टेक कंपनियों ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा OnePlus 8T स्मार्टफोन और Xiaomi Mi 10T सीरीज़ की रही। ये दोनों ही फोन इंडिया में 5G सपोर्ट के साथ आए हैं जो पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स तथा बेहद ही अटरेक्टिव डिजाईन पर बने हुए है। दिवाली के मौके पर कई लोग नया फोन लेने की योजना बनाते हैं। ऐसे में फ्लैगशिप सेग्मेंट में स्मार्टफोन ढूंढ रहे यूजर्स के लिए शाओमी मी 10टी और वनप्लस 8टी स्मार्टफोन बेहद ही उम्दा ऑप्शन्स हैं। लेकिन इन दोनों में से कौनसा फोन आगे निकलता है और किस फोन को चुना जाए, ऐसे सवालों का जवाब देतें हुए हमनें OnePlus 8T और Xiaomi Mi 10T दोनों मोबाइल्स की खासियतों को बताया है और समझा है कि कौन सा फोन किस चीज में आगे है और किस चीज में पिछड़ता है।

डिसप्ले

Xiaomi Mi 10T को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की बड़ी फुलएचडी+ डॉट डिसप्ले सपोर्ट करते हैं। फोन की स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है जो ट्रिपल कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। यह डिसप्ले 1500:1 कान्ट्रॉस्ट रेशियो, 650 nits मैक्सिमम ब्राइटनेस और HDR10 जैसे फीचर्स से लैस है तथा शाओमी ने फोन को रिडिंग मोड 3.0 तथा सनलाईट डिसप्ले 3.0 से लैस किया है।

OnePlus 8T स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.55 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसे फ्ल्यूड डिसप्ले का नाम दिया है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। OnePlus 8T 5G की डिसप्ले HDR10+, 402ppi के साथ ही 1100nits ब्राइटनेस पर काम करती है। फोन की स्क्रीन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करती है तथा इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें : 5,000एमएएच बैटरी और 48 एमपी क्वॉड कैमरे के साथ HTC Desire 20 Plus लॉन्च, चीनी कंपनियों को देगा चुनौती

प्रोसेसर

OnePlus 8T को एंडरॉयड 11 पर लॉन्च किया है जो ऑक्सिजनओएस के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। 5G कनेक्टिविटी के लिए यह फोन एक्स55 मॉडम से लैस किया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 650 जीपीयू सपोर्ट करता है। इंडिया में यह फोन 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम के दो मॉडल्स में लॉन्च हुआ है जो LPDDR4X रैम के साथ UFS 3.1 स्टोरेज वाली 128 जीबी और 256 जीबी की इंटरनल मैमोरी सपोर्ट करते हैं।

Xiaomi Mi 10T की बात करें तो यह फोन भी एंडरॉयड 11 पर लॉन्च हुआ है तथा मीयूआई 12 के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए यह स्मार्टफोन 2.84गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना क्वॉलकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 ही सपोर्ट करता है जो 5G नेटवर्क के लिए X55 मॉडम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए फोन में भी एड्रेनो 650 जीपीयू दिया गया है। मी 10टी को LPDDR5 RAM और UFS 3.1 फ्लैश स्टोरेज वाले 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

फोटोग्राफी

OnePlus 8T 5G क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस सेटअप में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX586 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 123डिग्री फिल्डव्यू की क्षमता से लैस एफ/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस 8टी में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 पंच-होल कैमरा दिया गया है। फोन का कैमरा अल्ट्राशॉट एचडीआर, पोर्टेट, एआई सीन डिटेक्शन और सुपर स्टेबल जैसे फीचर्स से लैस है।

Xiaomi Mi 10T को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन एफ/1.89 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX682 सेंसर सपोर्ट करता है। इसके साथ ही एफ/2.4 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का अल्ट्राक्लियर Samsung S5K3T2 पंच-होल कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 10x तक डिजीटल ज़ूम सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें : धूम मचाने आ रहे Samsung Galaxy S21 और Galaxy S21 Ultra, लॉन्च से पहले कैमरा व डिजाइन की मिली झलक

बैटरी पावर

Xiaomi Mi 10T को 5,000एमएएच की दमदार बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। इस फोन की बैटरी को चार्जर और वायरलेस दोनों तरीके से चार्ज किया जा सकता है। बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन को 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। वहीं अच्छी बात यह है कि यह 33W fast charger शाओमी मी10टी के रिटेल बॉक्स में साथ में ही मिलता है।

OnePlus 8T को कंपनी की ओर से 4,500एमएच की बड़ी बैटरी के साथ बाजार में उतारा गया है। यह स्मार्टफोन 65वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है जो Warp Charge 30T के साथ काम करती है। वनप्लस का दावा है कि सिर्फ 15 मिनट में ही यह फोन इतना चार्ज हो जाता है कि लिमिटेड यूज़ में पूरा एक दिन आराम से निकाल सकता है।

प्राइस

Xiaomi Mi 10T के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को 35,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ने 37,999 रुपये की कीमत पर बाजार में एंट्री ली है। OnePlus 8T की बात करें तो फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 42,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है तथा 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वाले बड़े वेरिएंट को 45,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है।

निष्कर्ष

डिसप्ले के मामले में Xiaomi Mi 10T की स्क्रीन OnePlus 8T की तुलना में कुछ बड़ी तो है वहीं वहीं सबसे बड़ी बात यह रिफ्रेश रेट के मामले में भी आगे निकलती है। वहीं फोटोग्राफी के क्षेत्र में वनप्लस 8टी को बेहतर कहा जाएगा, इस फोन में अतिरिक्त मोनोक्रोम लेंस भी मिलता है जो शाओमी मी 10टी में नहीं है। वहीं पावर बैकअप के लिए शाओमी मी 10टी में बैटरी तो बड़ी दी गई है लेकिन वनप्लस 8टी देश में मौजूद 65वॉट चार्जिंग वाले चुनिंदा स्मार्टफोंस में से एक बनता है, जो कमाल की टेक्नोलॉजी है। अब अंत में कीमत की बात करें तो यहां Xiaomi का Mi 10T स्मार्टफोन OnePlus 8T के मुकाबले काफी सस्ता पड़ता है। प्राइस पर आकर यूजर्स शाओमी मी 10टी को ही बेहतर ऑप्शन मान सकते हैं। वनप्लस 8टी का मूल्य 40 हजार से कम होता तो यह यकिनन इस सेग्मेंट का बेस्ट फोन बन सकता था।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here